Placeholder canvas
SURYAKUMAR YADAV POST MATCH IND VS SA
क्रिकेट न्यूज

IND vs SA: कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन करेगा पारी की शुरुआत और किन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा टीम में मौका

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसम्बर से होने वाली है. भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच इस सीरीज का पहला मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एडेन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तान में डरबन के किंग्समीड स्टेडियम (Durban Kingsmead Stadium) में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हर हाल में ये सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया टीम कॉम्बिनेशन

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 से पहले टीम कॉम्बिनेशन पर बात करते हुए कहा कि

‘संयोजन हमारे दिमाग में है. हम जानते हैं कि कल कौन पारी का आगाज करेगा और शायद हम प्रैक्टिस सेशन के बाद ही अंतिम फैसला करें. हां, हमारे पास छठे गेंदबाज के काफी विकल्प हैं.’

कप्तानी के बारे में सूर्यकुमार यादव ने कहा,

‘मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं. बस खिलाड़ियों को एकजुट रखना होता है और ये टीम काफी शानदर है.’

विश्व कप फाइनल में मिली हार से निराश हैं सूर्यकुमार यादव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्व संध्या पर कहा,

‘विश्व कप की हार निराशाजनक थी और इसे भुला पाना काफी मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जीत मनोबल बढ़ाने वाली थी. हालांकि ये अलग फॉर्मेट में मिली थी.’

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम को निर्भीक क्रिकेट खेलने की बात कही. उन्होंने कहा,

‘खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है. मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं.’

ALSO READ: 2 करोड़ का बेस प्राइस रखकर इन 4 खिलाड़ियों ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, आईपीएल 2024 में रह सकते हैं अन्सोल्ड