विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा नहीं सुरेश रैना ने कहा वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा ये खिलाड़ी
विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा नहीं सुरेश रैना ने कहा वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा ये खिलाड़ी

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप पर कुछ टिप्पणी की है. सुरेश रैना टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक थे. उनके दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने की बार टी-ट्वेंटी की ट्रॉफी उठाई है. भारत के तरफ से खेलते हुए सुरेश रैना ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है. 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आखिरी बार वह रोड्स सेफ्टी टुनामेंट खेलते हुए नजर आए थे. आइए जानते हैं उन्होंने आने वाले टी20 विश्व कप पर क्या कहा है.

क्या कहा है सुरेश रैना ने

सुरेश रैना ने कहा कि,

‘हार्दिक पंड्या का रोल काफी खास होने वाला है. पावर प्ले में गेंदबाजी करने की काबिलियत उन्हें और भी खास बनाती है. हार्दिक पंड्या ने धोनी की तरह बैटिंग करना सीख लिया है. मुझे ऐसा लगता है कि इस बार वर्ल्ड कप में बतौर फिनिशर पंड्या अपनी इस काबिलियत का बेहतर इस्तेमाल करते दिखाई देंगे.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुरेश रैना ने कहा कि,

‘इस बार वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से मुझे काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने जा रहे रोहित एक फ्रेंडली कप्तान हैं. मैं इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस को लेकर भी उत्साहित हूं. इनकी फॉर्म शानदार चल रही है और ये गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं.’

ALSO READ: BCCI की इस रिपोर्ट ने खोल दी टीम इंडिया की पोल, ये है भारतीय खिलाड़ी है सबसे फिट खिलाड़ी

भारत-पाकिस्तान मैच पर सुरेश रैना ने कही ये बात

भारत-पाकिस्तान मैच पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने कहा कि

‘बाकी मैचों के मुकाबले भारत-पाकिस्तान का गेम अलग स्तर की जंग होती है. हमेशा की तरह ये एक प्रेशर वाला गेम रहेगा. मैंने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला है, ऐसे में इस दबाव को मैं अच्छे से जानता हूं. पिछली बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन इस बार हम जीत दर्ज करेंगे. ये जीत दीपावली पर भारत के लिए एक पटाखे की तरह काम करेगी.’

ALSO READ: बचपन में ही हो गया अनाथ, पिता बनाना चाहते थे आर्मी ऑफिसर, लेकिन बड़ी बहन ने पाल-पोसकर बना दिया दुनिया का खतरनाक ऑलराउंडर

Published on October 15, 2022 6:31 pm