PUNJAB VS AP ABHISHEK SHARMA

भारत में एक तरफ वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन हो रहा है तो दूसरी तरफ सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) खेली जा रही है। इस टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस दौरान पंजाब की टीम ने इतिहास रच दिया। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अब तक सबसे बड़ा स्कोर पंजाब की टीम ने बनाया।

42 गेंदों में ठोका शतक

पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए इस टी20 मुकाबले में पंजाब ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 275 रनों का लक्ष्य कायम किया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपना शतक 42 गेंदों में पूरा किया। वहीं, अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंदों में 87 रनों की आतिशी पारी खेली।

कप्तान मंदीप सिंह ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) के तहत खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उनका ये निर्णय सही साबित हुआ।

पंजाब को पहला झटका 93 रनों के स्कोर पर लगा। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट 146 रनों पर गिरा। पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 24, नमन धीर ने 17 और सनवीर सिंह ने 14 रन बनाए।

पंजाब ने 105 रनों से जीता मुकाबला

पंजाब बनाम आंध्र प्रदेश मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। आंध्र प्रदेश की तरफ से रिकी भुई ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) के तहत मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली।

उन्होंने 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान वह नाबाद रहे। लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब ने ये मैच 105 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।

ALSO READ: सैयद मुश्ताक में खुली उमरान मलिक की पोल, छोटे बच्चों ने जमकर की कुटाई, अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

Published on October 17, 2023 7:57 pm