ICC WORLD CUP 2023 SHREYAS IYER

भारत आज चिन्नास्वामी में अपना अंतिम लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेल रहा था. रोहित शर्मा ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी की. तीन अर्धशतक और दो शतक की मदद से भारतीय बल्लेबाजों ने 410 रन बनाया. इसके जवाब में नीदरलैंड्स 250 रन पर आलआउट हो गई. 128 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. श्रेयस मैच के बाद क्या बोले, आइए पढ़ते हैं.

अपनी चोट पर बोले श्रेयस अय्यर

मैन ऑफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए कहा कि,

‘मुझे डेजा वु मिला, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा हुआ था, लेकिन मैंने अपना विकेट फेंक दिया. (हालांकि आज नहीं), लेकिन मैं इस बार नॉट आउट आना चाहता था. मैंने ऐंठन के लिए गोलियाँ लीं. मुझे लगता है कि हालिया स्कोर से मुझे इस पारी में मदद मिली.’

सीधे छक्के लगाने का श्रेयस अय्यर ने खोला राज

आगे बोलते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि,

‘विकेट चिपचिपा और दो गति वाला था, मैं बस शुरुआत का फायदा उठाना चाहता था और मैं ऐसा करने में सक्षम था. मैंने उस (सीधे) शॉट पर बहुत काम किया है, मैं बस इसे सीधे मारने की कोशिश कर रहा था. जब मैं स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश कर रहा होता हूं तो यह सिर को सीधा रखने और बल्ले के फॉलोथ्रू के बारे में होता है.’

भारत की बल्लेबाजी रही शानदार

विश्व कप में भारत का सबसे अधिक स्कोर 414 रन है जो भारतीय टीम ने साल 2007 में बरमूडा के खिलाफ बनाया था. इस स्कोर से आज भारतीय टीम सिर्फ 4 रन दूर रह गई. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई.

रोहित शर्मा ने 61 तो शुभमन गिल ने 51 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली ने भी अर्धशतक जमाया. विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बीच 208 रनों की साझेदारी हुई. दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजतर्रार शतक लगाया. श्रेयस ने 94 गेंदो में 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 128 रन बनाए.

वहीं केएल राहुल ने सिर्फ 64 गेंदो में 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 102 रनों की पारी खेली. इन दो शतकीय पारी के मदद से भारत ने स्कोरबोर्ड पर 410 रन बनाए.

ALSO READ: “भारत को इस विश्व कप में कोई नही हरा सकता…” हारकर भी 130 करोड़ भारतीयों का दिल जीत गये नीदरलैंड के कप्तान स्काॅट एडवर्ड्स

Published on November 13, 2023 1:37 pm