SCOTT EDWARDS PC WC 23

अंतिम लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया. भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 410 रन का टोटल लगाया था. इसके जवाब मे नीदरलैंड्स की पूरी टीम सिर्फ 250 रन पर आलआउट हो गई. इस हार के साथ नीदरलैंड के विश्व कप का सफर यह समाप्त हुआ. टूर्नामेंट के बारे में नीदरलैंड्स के कप्तान स्काॅट एडवर्ड्स ने क्या-कुछ कहा, आइए पढ़ते हैं.

नीदरलैंड के कप्तान ने कही ये बात

नीदरलैंड के कप्तान स्काॅट एडवर्ड्स ने मैच के बाद कहा कि,

‘हमने क्रिकेट के दो अच्छे खेल खेले, अन्य खेलों में खुद को मौके दिए जिन्हें हम जीतना पसंद करते थे. यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि हम जहां होना चाहते थे उसकी तुलना में हम कहां थे. हम जिस शैली में खेलते हैं उसे लेकर हम काफी आश्वस्त थे. टूर्नामेंट में आते ही, हमें पता था कि यह एक कठिन टूर्नामेंट होने वाला है.’

भारत से बहुत कुछ सीखने की जरूरत~ स्काॅट एडवर्ड्स

आगे बोलते हुए स्काॅट एडवर्ड्स ने कहा कि,

‘भारत के खिलाफ खेलते हुए, वे उतनी ही अच्छी टीम हैं जितनी चारों ओर हो रही है. हमें बहुत कुछ सीखना है, अगले साल टी20 विश्व कप से पहले बहुत कुछ बेहतर करना है. उन्होंने (भारत ने) बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया, उससे सीखने के लिए बहुत कुछ है. ऐसे समय थे जब हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने दबाव झेल लिया. यदि 10 ओवर शेष रहते हुए आपके तीन विकेट गिर गए हैं, तो आप कुछ रन बना लेंगे.’

भारत को हराना बहुत मुश्किल

अंत में भारत की तारीफ करते हुए नीदरलैंड के कप्तान ने कहा कि,

‘इस टूर्नामेंट में उन्हें हराना बेहद कठिन होगा. हम बहुत युवा टीम हैं, सेट-अप में बहुत सारे युवा लोग हैं, यह हमारे लिए विकास के बारे में है. हमें कुछ प्रशिक्षण शिविर मिले हैं और इस तरह की चीजें आने वाली हैं. फिक्स्चर के संदर्भ में, उतना निश्चित नहीं है.’

ALSO READ: “सेमीफाइनल मैच हमारे लिए…..” लगातार 9 मैचों में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को दी खुली चुनौती

Published on November 13, 2023 1:20 pm