LSG vs RR

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) रविवार को डबल हेडर मुकाबले के दूसरे मैच के साथ 70 लीग मैच में 20 मैच पूरे होने जा रहे हैं। आईपीएल का 20वा मार्च को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ( Lucknow Super Giants) के बीच वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस खूबसूरत मैदान कर दोनों टीम के वार्मअप करते खिलाड़ियों के बीच राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन ( Sanju Samson) और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) मैदान पर टॉस ( Toss) के किए मौजूद हुए। जिसके बाद टॉस का सिक्का उछला और लखनऊ के पक्ष में गिरा. जिसके बाद गेंदबाजी का फैसला किया. दोनों टीमों ने दो बदलाव किये

वानखेड़े में टॉस जितना मैच जीता

kl rahul

वानखेड़े स्टेडियम में हुए अभी तक के सभी मैच में ये देखा गया है कि जिस भी टीम ने टॉस जीता है। मैच भी उसी ने अपने नाम किया । इसलिए टॉस हार जाने के बाद शुरुआत से अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में ओस बहुत मात्रा में गिरती है। जिसके बाद गेंदबाजी में दिक्कत और बल्लेबाजी में आसानी होती है।

संजू सैमसन को लौटना है जीत की राह पर

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लीग में तीन मैच खेले है। जिसमें दो मैच बिना टॉस जीत के बाद भी अंक अपने खाते में जोड़े हैं। लेकिन तीन में से दो मैच जीतकर 4 अंक के साथ है। राजस्थान रॉयल्स अपना अंतिम मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीतकर वापसी करना चाहेगी।

केएल राहुल को बरकरार रखनी होगी जीत

KL RAHUL DECOCK

पहली बार आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ की टीम ने गुजरात टाइटंस के साथ हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। लेकिन उसके बाद केएल राहुल की लखनऊ टीम अजेय बनी हुई है। लखनऊ टीम ने अपने अंतिम तीनों मैच जीते हैं। इसलिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी वो जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। लखनऊ टीम अपने चार में से तीन मैच में जीत दर्ज कर चुकी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing 11 )

केएल राहुल ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), मरकस स्टोयेनिस , कृष्णप्पा गौतम , दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कृणाल पांड्या, जेसन होल्डर ,आवेश खान, दुश्मंथा चमिरा और रवि बिश्नोई

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन ( Rajasthan Royals Playing 11)

जॉस बटलर, रैसी वान डर दुसेन, संजू सैमसन ( कप्तान & विकेटकीपर), देवदत्त पद्दीकार, सिमरन हैटमायर, रियान  पराग, कुलदीप सेन , रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा

ALSO READ:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के इस घातक बल्लेबाज ने KKR के गेंदबाजो की लगा दी क्लास, अपनी बल्लेबाजी का नहीं इस बल्लेबाज का हुआ फैन

Published on April 10, 2022 7:13 pm