RR vs DC

RR vs DC: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच जयपुर स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. दिल्ली के यह अच्छा फैसला साबित हुआ और बीच ओवर तक राजस्थान को रोक कर रखा लेकिन रियान पराग आज अलग ही लय में नजर आये. उन्होंने अंतिम ओवर में नोर्खिया को 25 रन से मारा. जिसकी मदद से राजस्थान ने 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी मगर 49 रन पर आउट हुए जिसके बाद दिल्ली स्कोर से पीछे जाती रही हालाँकि ट्रिस्टन स्टब्स ने अंतिम ओवर तक कोशिश की मगर आवेश खान ने राजस्थान को जीत दिलाया. इस मैच कई सारे रिकार्ड्स और स्टेट्स बने है. आइये जानते है आज के मैच के स्टेट्स..

RR vs DC के मैच में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. जयपुर में एक आईपीएल मैच में सर्वाधिक छक्के

24 – आरआर बनाम एसआरएच, 2023

19 – आरआर बनाम एलएसजी, 2024

17 – RR vs DC, आज*

14 – आरआर बनाम पीबीकेएस, 2008

2. आईपीएल में रियान पराग बनाम डीसी

आज से पहले: 7 पारियों में 75 रन

आज: 45 गेंदों में 84* रन

3. रियान पराग की पारी आगे बढ़ी

पहली 26 गेंदें – 26 रन (100 SR)

अगली 19 गेंदें- 58 रन (305 SR)

4. रियान पराग का आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर

84*(45) बनाम डीसी, जयपुर, आज

56*(31) बनाम आरसीबी, पुणे, 2022

50(49) बनाम डीसी, दिल्ली, 2019

5. 17 आईपीएल पारियों में रियान पराग का यह पहला 50+ स्कोर है।

6. आज तीसरी बार है जब रवि अश्विन ने आईपीएल की एक पारी में 3 छक्के लगाए हैं

बनाम केकेआर, इंदौर, 2018

बनाम सीएसके, ब्रेबोर्न, 2022

बनाम डीसी, जयपुर, 2024*

7. बटलर की आखिरी पांच आईपीएल पारियां:

0(3) बनाम केकेआर

0(2) बनाम आरसीबी

0(4) बनाम पीबीकेएस

11(9) बनाम एलएसजी

11(16) बनाम डीसी – आज

8. दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक आईपीएल मैच:

100 – ऋषभ पंत*

99 – अमित मिश्रा

87- श्रेयस अय्यर

82 – डेविड वार्नर

79 – वीरेंद्र सहवाग

9. किसी टीम के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी:

सीएसके-सुरेश रैना

एमआई-हरभजन सिंह

आरसीबी-विराट कोहली

केकेआर – गौतम गंभीर

आरआर – अजिंक्य रहाणे

SRH-भुवनेश्वर

डीसी – ऋषभ पंत**

अभी तक किसी ने भी पीबीकेएस के लिए 100 गेम नहीं खेले हैं

10. आरआर पारी में फ़ास्ट बनाम स्पिन गेंदबाजी 

स्पिन: 8 ओवर में 2/62 (ईआर 7.75)

गति: 12 ओवर में 3/123 (ईआर 10.25)

आरआर पारी की प्रगति

ओवर 1-6: 31/2 (आरआर: 5.16)

ओवर 7-10: 27/1 (आरआर: 6.75)

ओवर 11-15: 50/1 (आरआर: 10.00)

ओवर 16-20: 77/1 (आरआर: 15.40)

ALSO READ:Hardik Pandya: 31 रन से मिली हार के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार, नहीं की रोहित की तारीफ

Published on March 29, 2024 12:37 am