रिकी पोंटिंग

टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 WORLD CUP 2022) इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इसके लिए सभी टीमें तैयारी में लगी हुई हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022(T20 WORLD CUP 2022) ऑस्ट्रेलिया की तेज़ तर्रार पिचों पर खेला जाना है. साल 2021 में इंडिया ने वर्ल्ड कप में काफी खराब परफॉर्म किया था.

इस बार इंडिया पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहेगी. इंडिया को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग(RICKY PONTING) ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि किन दो विकेटकीपर को इंडिया को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना चाहिए.

इन दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ को टीम में किया जाना चाहिए शामिल

dinesh karthik

रिकी पोंटिंग(RICKY PONTING) ने आईसीसी के रिव्यू शो पर भारतीय बैटिंग लाइनअप के बारे में बात करते हुए दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का नाम सुझाया. उन्होंने कहा,

“हम देख चुके हैं कि ऋषभ पंत(RISHAB PANT) 50 ओवर के मैच में क्या कर सकता है और मैं जानता हूं कि वह टी20 क्रिकेट में क्या कुछ करने के काबिल है. दिनेश कार्तिक(DINESH KARTHIK) ने हाल में अपने करियर का बेस्ट आईपीएल सीजन खेला है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ये दोनों ही मेरी टीम में शामिल रहें. दिनेश कार्तिक या फिर हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) अगर आपके पास फिनिश करने के लिए ऐसे खिलाड़ी होते हैं, तो आपका बैटिंग लाइन-अप बहुत ही खतरनाक हो जाता है.”

ALSO READ:इस खिलाड़ी को बना दिया कप्तान तो दुनिया पर राज करेगा भारतीय क्रिकेट, खुद भारतीय दिग्गज ने कर दी मांग

पंत और दिनेश कार्तिक के चलते इन खिलाड़ियों होना पड़ सकता है बाहर

"मै अब बूढ़ा हो गया हूँ" दिनेश कार्तिक ने राहुल द्रविड़ को नजरअंदाज कर इन्हें दिया पहली अर्द्धशतकीय पारी का श्रेय

ऋषभ पंत को टीम में शामिक किए जाने  के बाद उन्होंने बताया कि टीम में इन खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

“अगर ऐसी टीम चुनी जाती है तो प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है. हालांकि सूर्यकुमार जिस तरह की फॉर्म में है, मुझे नहीं लगता कि उसे बाहर बैठाया जाएगा. लेकिन ईशान किशन से पहले मैं पंत और दिनेश कार्तिक को चुनूंगा.”

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू, मात्र 1 ओवर में में पलट देता है पूरा मैच

Published on July 21, 2022 3:48 pm