रिचर्ड ग्लीसन
IND vs ENG: 34 की उम्र में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने, मात्र 8 गेंद में रोहित, पंत, कोहली का किया बंटाधार, जानिए कौन है ये खिलाड़ी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के साथ तीन टी20 मैच की सीरीज में शुरुआती दोनों मैच में बड़े अंतर से हार का समाना किया। पहले मैच में 50 तो दूसरे मैच में 49 रन के अंतर से हार का सामना किया।

लेकिन दूसरे मैच में इंग्लिश टीम ने एक खिलाड़ी का 34 साल की उम्र में डेब्यू कराया। साथ ही इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत का विकेट हासिल किया। यही नहीं बल्लेबाजी में मुश्किल के समय जब टीम के सात खिलाड़ी सिंगल पर आउट हो गए। तब रन भी बनाए। जानिए कोई है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी…

महत्वपूर्ण मैच में मिला डेब्यू का मौका किया प्रदर्शन लेकिन फिर भी नहीं मिली जीत

रिचर्ड-ग्लीसन-

भारतीय टीम टॉस हराने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम को कैप्टन रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत भी दी। लेकिन 61 रन के स्कोर के भीतर ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत तीनों शुरुआती खिलाड़ियों का विकेट खो दिया। ये तीनों महत्वपूर्ण विकेट डेब्यू करने वाले रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने लिए। भारतीय टीम पहला मैच जीत चुकी थी, इसलिए इस मैच में इंग्लैंड को सीरीज जीत के लिए ये मैच जीतना जरूरी था। लेकिन रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) के प्रदर्शन के बाद भी टीम मात्र 121 रन कर ही ढेर हो गई और भारतीय टीम ने 49 रन जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

इंजुरी के कारण सोच रहे थे सन्यास लेकिन डेब्यू में मचाया धमाल

richard gleeson

रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने अपनी 27 साल तक की उम्र तक कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेट नही खेला था। लेकिन जब आठ महीने पहले खिलाड़ी की पीठ में इंजरी हुई तब 34 साल की उम्र में उन्होंने सन्यास लेने के विषय में सोचा। लेकिन अपने डेब्यू मैच में ही कहर बरपाया। भारतीय पारी का पांचवां ओवर रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) करने आए थे।

ओवर की पांचवी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन को रोहित शर्मा का विकेट मिला। रोहित शर्मा को उन्होंने कप्तान जॉस बटलर के हाथों कैच आउट करवाया। जिसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने पहली दो गेंदों पर विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया।

Also Read : IND vs ENG: W,W,W भुवनेश्वर की आई आंधी तो बुमराह ने उखाड़े स्टंप, शर्मनाक हार के साथ इंग्लैंड ने गंवाया सीरीज

खिलाड़ी था अपनी हैट्रिक में

navbharat times

रिचर्ड ग्लीसन अपने पहले हो इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक पर थे। रोहित शर्मा को अपने पहले ओवर में आउट करके के बाद जब वो सातवां ओवर डालने आए तब ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट मिला। शुरुआती दो गेंद पर ये दोनों विकेट लेने के बाद अगली गेंद पर वो हैट्रिक पर थे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

Also Read : IND vs ENG: दूसरे टी20 में भारत को मिली बम्पर जीत के बाद मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, भुवनेश्वर कुमार ने रच दिया इतिहास

Published on July 10, 2022 9:24 am