GLENN MAXWELL

आईपीएल की क्रेज अभी से दिखना शुरू हो गया है. रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हमेशा से सितारों से सजी रही है. लेकिन कुछ महिने पहले बैंगलोर को झटका तब लगा जब ख़बर आई कि उनके प्रमुख बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं. खबरें ऐसी भी आ रही थीं कि मैक्सवेल का चोट ज्यादा सीरियस हैं, इसलिए हो सकता है कि वह आईपीएल से भी बाहर हो जाएं, लेकिन अब इस विषय पर आरसीबी के डायरेक्टर ने एक बडा अपडेट दिया है.

कैसे चोटिल हुए थे मैक्सवेल

रिपोर्ट्स बता रही है कि हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के पैर में फ्रेक्चर आया है. खबर आ रही है कि मैक्सवेल अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में सेलिब्रेट कर रहे थे, जिसके बाद वह असहज हुए और दो पैर पर गिर पड़े. इस दुर्घटना के वजह से ग्लेन मैक्सवेल का पैर टूट गया है. देखना होगा कि वह कितने महिने में रिकवर कर पाते हैं.

क्या है चोट पर अपडेट

अब रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर माइक हेसन ने ग्लेन मैक्सवेल पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि,

‘ग्लेन मैक्सवेल के टूटे हुए पैर के कारण उनको लेकर थोड़ी चिंता है. लेकिन हम निश्चित रूप से ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमारे पास जो भी जानकारी है, उसके अनुसार वह आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले वापस आ जायेंगे. टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए टीम में थ्री आयामी डायमेंशनल का होना महत्वपूर्ण है.’

ALSO READ: 3 पेसर और 2 स्पिनर… हार्दिक पांड्या इस प्लेइंग-XI के साथ करेंगे न्यूजीलैंड को पस्त, इस घातक गेंदबाज की एंट्री से दहशत में न्यूजीलैंड

कैसी है आरसीबी की टीम

इस सीजन में भी दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी ही बैंगलोर की कप्तानी करेंगे. टीम में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. टीम कुछ इस प्रकार से है: फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप.

ALSO READ: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका 150 की स्पीड से करता है गेंदबाजी, खौफ में हैं केन विलियमसन

Published on November 17, 2022 1:38 pm