फाइनल में पहुंचने के लिए पिछली गलती नहीं दोहराएंगे संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को देंगे आज मौका
फाइनल में पहुंचने के लिए पिछली गलती नहीं दोहराएंगे संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को देंगे आज मौका

आईपीएल सीजन 15 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच क्वालीफायर 2 खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम आगे चलकर फाइनल में गुजरात टाइटन्स के सामने खेलते हुए नज़र आयेगी। अगर हम दोनो के पिछले मुकाबले की बात करें तो राजस्थान को क्वालीफायर 1 में हार का सामना करना पड़ा था, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ को मात दी थी।

खतरनाक बल्लेबाजी के बाद भी हारी थी राजस्थान रॉयल्स

Ravichandran Ashwin RAJSTHAN ROYALS

आपको बता दें क्वॉलिफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था ।

राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे, जो एक समय के लिए लगा काफ़ी अच्छा स्कोर है, मगर प्रसिद्ध कृष्ण ने आखिरी ओवर में तीन गेंद में तीन छक्का खाकर मैच हार गए। इस मैच में राजस्थान को मिडिल ओवर में ज्यादा विकेट नहीं मिली, जिसके कारण उन्हे मैच गंवाना पड़ा।

आज के मैच में राजस्थान कर सकती है ये बड़ा बदलाव

RAJSTHAN ROYALS PLAYOFF

आपको बता दें इस सीजन रियान पराग अब तक कुछ खास कमाल नही कर पाए हैं। इसी कारण उन्हे इस मैच में बैठकर एक एक्स्ट्रा गेंदबाज को कुलदीप सेन के रूप में खिलाया जा सकता है। आपको बता दें कुलदीप सेन ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उन्हे फिर एक बार राजस्थान मौका दे सकती है।

इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव होते हुए नही दिख रही है। यशस्वी जायसवाल का फॉर्म भी राजस्थान के लिए एक चिंता का विषय है। मगर राजस्थान उन्हे बैक कर सकती है।

टीम कुछ इस प्रकार :

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, कुलदीप सेन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय ।

Published on May 27, 2022 2:18 pm