PAKISTAN CRICKET TEAM

पाकिस्तान विश्व कप में तेज गेंदबाज नसीम शाह को खूब मिस कर रही है. नसीम शाह के बिना पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट बहुत कमजोर दिख रही है. जब पाकिस्तान ने अपने विश्व कप स्क्वॉड का ऐलान किया था, तो उसमें नसीम शाह शामिल नही थे. पीसीबी के हवाले से बताया गया कि नसीम शाह कंधे की चोट की वजह से स्क्वॉड का हिस्सा नही बन पाए हैं.

हालांकि बीच में एक और थ्योरी चलाई गई कि नसीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सेल्फी ली थी इसलिए उनको स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया. अब इस थ्योरी पर फैक्ट चेक कर दिया गया है.

क्या सेल्फी के वजह से बाहर हुए थे नसीम शाह?

पाकिस्तान के पत्रकार हैं डाॅ. नोमान नियाज. नोमान पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हैं और उन्हें उनके देश में पर्याप्त सम्मान दिया जाता है. उनसे एक प्रोग्राम के दौरान पूछा गया कि,

‘इस तरह की अफवाहें चलती रहीं कि नसीम शाह ने खान साहब (इमरान खान) के साथ सेल्फी ली और इसके चक्कर में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दियचा गया. हालांकि बाद में पता चला कि उनकी सर्जरी हुई, इस पर जरा स्थिति साफ कर दीजिए तो कि क्या सेल्फी के चक्कर में वह टीम से ड्रॉप किए गए?’

नोमान नियाज ने बताई असलियत

इस पर नोमान नियाज कहते हैं,

‘खान साहब वाला बिलकुल कोई ताल्लुक नहीं है, ये गलत है और अफवाह है. जो तस्वीर उन्होंने (नसीम) सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, उसमें तो वो खान साहब की तरफ देख भी नहीं रहे थे. वो कहीं और देख रहे थे. दिक्कत उनके कंधे में है, उनको कंधे में चोट लगी है. इंग्लैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज हुई थी, उसी में उनको परेशानी थी. आप लेकिन उन्हें खिलाते रहे. फिर नसीम ने लीग क्रिकेट खेली, उनका वर्कलोड मैनेज नहीं किया. लगातार खेलने की वजह से चोट गहरा गई तो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद ही उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ गई. अभी उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा.’

ALSO READ: 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भाई जो जल्द ही करेंगे अपने देश की टीम के लिए डेब्यू, कोई बल्लेबाज़ी में बेहतरीन तो किसी की रफ़्तार ढा रही कहर

Published on October 27, 2023 1:32 pm