TEAM INDIA WORLD CUP 2023 BCCI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारत (Team India) इस समय 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब अंतिम टी20 मैच कल रात में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के दौरे पर जाना है. जहां भारतीय टीम (Team India) को 8 मैच खेलने हैं, जिसमे 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेली जानी है और 2 टेस्ट मैच खेला जाना है. इसके लिए गुरुवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है.

टीम में जगह न मिलने से निराश हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह मिल गई, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2023 में कप्तानी करने वाले नितीश राणा को किसी भी फॉर्मेट के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है.

29 साल के इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘यकीन मानो, यह शाम भी गुजर जाएगी.’ इसके साथ उन्होंने अपनी दो फोटो भी पोस्ट की है.

टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.

Published on December 2, 2023 11:45 pm