40 रुपया सस्ता हुआ सरसों तेल, अभी और गिरेंगे दाम, जानिए क्या हो गई है अब कीमत

Mustard Oil Rates: देश में वैसे भी महंगाई ने कमर तोड़ रखी है महंगाई की वजह से हर आदमी परेशान होता जा रहा। खाने पीने की चीजों में भी भारी उछाल देखने को मिल रहा था लेकिन कुछ दिनों से सरसों तेल की कीमतों ने राहत दे रखी थी ‌। लेकिन आज फिर से सरसों तेल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। सरसों तेल के खरीददारों को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल में 19 रुपए का उछाल आया है। इस वक्त सरसों तेल 19 रुपए उछाल के साथ 176 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। इससे पहले 157 रुपए में बेचा जा रहा था। वहीं मार्च में 153 रुपए में बेचा जा रहा था। इतनी महंगाई के बावजूद भी यूपी में सरसों तेल अपने अधिकतम रेट से 34 रुपए सस्ता मिल रहा है। दिसंबर 2021 सरसों तेल के भाव उत्तर प्रदेश में 200 के पास 210 रुपए पहुंच गए थे। यूपी के कुछ शहरों में सरसों तेल काफी महंगा है तो कुछ शहरों में काफी सस्ता मिल रहा है।

इन शहरों में महंगा हुआ सरसों तेल

सरसों तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट, पहले से आधे हुए दाम, जानिए क्या है 1 लीटर तेल की कीमत
16 अप्रैल यानी आज कानपुर में सरसों तेल अपने अधिकतम रेट 180 रुपए में बिक रहा है। भाई 15 अप्रैल को इलाहाबाद में 168 रुपए में था अंबेडकर नगर में 1 अप्रैल को 172 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था। वहीं हमीरपुर में 31 मार्च को 169 रुपए प्रति लीटर और गोंडा में 30 मार्च को 167 रुपए हमीरपुर में 29 मार्च को 169 रुपए प्रति लीटर वहीं 27 और 28 मार्च को बहराइच में सरसों तेल 168 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था। कानपुर में 26 मार्च को 170 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था। फनी गाजियाबाद में 25 मार्च को सरसों तेल 167 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था। यूपी के कुछ शहरों में सरसों तेल के दाम काफी निचले स्तर पर है।

ALSO READ: LPG Gas: खुशखबरी! अब 908 नहीं बल्कि सिर्फ 587 रूपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, इस महीने पहले से ही कर लें ये काम

यूपी के इन शहरों में सरसों तेल मिला सस्ता

Mustard oil rates
शाहजहांपुर में 16 अप्रैल को यानी आज सरसों तेल 151 रुपए में बिक रहा है। वही मैनपुरी में 15 अप्रैल को सरसों तेल 143 रुपए में बेचा जा रहा था एटा में 1 अप्रैल को 134 रुपए प्रति लीटर मैनपुरी में 31 मार्च को 143 रुपए प्रति लीटर अलीगढ़ में 30 मार्च को 144 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था मैनपुरी में 27,28, 29 मार्च को143 रुपए प्रति लीटर और 26 मार्च को एटा में 139 रुपए प्रति लीटर पर था वही फिर से 23 24 और 25 मार्च को एटा में128 रुपए में बेचा जा रहा था। 21 और 22 मार्च को फर्रुखाबाद में 149 रुपए प्रति लीटर को बेचा जा रहा था।

Read more-Gold and Silver Rates: सातवें आसमान से सीधे धड़ाम हुआ सोना, खरीददारी करने का यही है सही मौका, जानिए अब क्या है 1 तोला गोल्ड की नई कीमत

Published on April 16, 2022 5:07 pm