TEAM INDIA TEST KULDEEP

मनोज तिवारी इस समय बंगाल के तरफ से रणजी ट्राॅफी खेल रहे हैं. अभिमन्यु ईश्वरन के गैर-मौजूदगी में मनोज तिवारी को कप्तान बनाया गया है. मनोज तिवारी इस समय शानदार फाॅर्म मे चल रहे हैं और इस बार वह बंगाल को रणजी ट्राॅफी का चैंपियन बनाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में मनोज तिवारी ने 60 रनों की पारी खेली और बंगाल को मैच जीता दिया. लेकिन मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में मनोज तिवारी ने अपने संन्यास के संकेत दे दिए हैं.

मनोज तिवारी बंगाल के लिए ट्राॅफी जीतना चाहते हैं

मनोज तिवारी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि,

‘हमें चैंपयस की तरह खेलना होगा. आज हम जीते. लेकिन ऐसा नहीं कि हमने असाधारण क्रिकेट खेली. यदि हम सेशन दर सेशन देखें तो एक ऐसा फेज आया जब हमने खराब गेंदबाजी की. यदि हम रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं तो हमारे सलामी बल्लेबाजों को अवश्य ही रन बनाने चाहिए.’

मनोज तिवारी ने दिया संन्यास के संकेत

साक्षात्कार के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि,

‘मैं टीम का नेतृत्व करने को लेकर काफी निश्चिंत हूं. जब मैंने बंगाल की प्रथम श्रेणी क्रिकेट से कप्तानी छोड़ी तो मुझसे वनडे और टी20 में कप्तानी जारी रखने के लिए कहा गया. लेकिन तब मैंने यह कहते हुए मना कर दिया था कि हमें एक अच्छे खिलाड़ी को तैयार करने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर बंगाल टीम खिताब जीतती है तो यह उनका आखिरी रणजी सीजन होगा.’

ALSO READ: INDW vs AUSW: ‘करो या मरो’ मैच में ऋचा घोष ने लगा दी जान, पर हरमनप्रीत की एक चूक की वजह से मात्र 7 रन से भारत हारा मैच

कैसा रहा मनोज तिवारी का इंटरनेशनल कैरियर

मनोज तिवारी ने अभी तक भारत के लिए 12 एकदिवसीय मैच खेला है जिसमे उनके बल्ले से 287 रन निकला है. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक भी लगाया है. आईपीएल में मनोज तिवारी ने 98 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 28 की औसत से 1695 रन बनाया है. मनोज तिवारी ने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच में भी बल्लेबाजी की है लेकिन यहाँ वह कुछ ख़ास नही कर सके थे.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के हाथो सीरीज हारने के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा कप्तान हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Published on December 18, 2022 10:38 am