Placeholder canvas

INDW vs AUSW: ‘करो या मरो’ मैच में ऋचा घोष ने लगा दी जान, पर हरमनप्रीत की एक चूक की वजह से मात्र 7 रन से भारत हारा मैच

महिला क्रिकेट में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज चल रही है. कल सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मैच में 7 रन से हरा दिया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 188 रन लगा दिए. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 181 रन बना सकी और मैच 7 रन से हार गई.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 189 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज बेथानी मूनी सिर्फ 2 रन बनाकर दीप्ति शर्मा की शिकार बन गई. लेकिन इसके बाद एशले गार्डनर ने और ऐलिसे पेरी ने शानदार बल्लेबाजी की. एशले गार्डनर ने 27 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली. वही ऐलिसे पेरी ने शानदार अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 42 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रनों की पारी खेली. इन पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 188 रन बनाया.

भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दीप्ति शर्मा रही. दीप्ति ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. वही राधा यादव को भी एक सफलता मिली थी.

ALSO READ:IND vs BAN: भारतीय ब्लाइंड टीम ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार जीता टी20 विश्व कप, भारत के 2 बल्लेबाजों ने फाइनल में जड़ा शतक

भारत 7 रन से हारी

189 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. भारत की दोनो सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गई. जहाँ स्मृति मंधाना सिर्फ 16 रन बना सकी तो शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गई.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जरूर अच्छी पारी खेली लेकिन वह भारत को जीते नही सकी. हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदो में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली थी. अंतिम में आकर रिचा घोष ने भी तेजतर्रार पारी खेली. रिचा ने 19 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्को की मदद से 41 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से  बसे सफल गेंदबाज एशले गार्डनर रही जिन्होंने दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

ALSO READ:IND vs BAN: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अगर जीतना है पहला टेस्ट तो पांचवे दिन करने होंगे ये काम