इस आईपीएल इन 5 बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है कायम
इस आईपीएल इन 5 बल्लेबाजों ने बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है कायम

आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफ़ायर मुक़ाबला 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 157 रनों का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और 7 विकेट की जीत दर्ज कर फ़ाइनल में जगह बनाई. इस मैच के बाद टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के समीकरण पर भी नज़र डालना बेहद ज़रूरी है क्योंकि आईपीएल 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के समीकरण के बारे में.

ऑरेंज कैप रेस में जोस बटलर का दबदबा कायम

संजू सैमसन

राजस्थान के लिए इस मैच में 106 रनों की शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले जोस बटलर टूर्नामेंट में कुल 824 रन पूरे कर चुके हैं. अभी तक 16 मैचों में उन्होंने 58.85 के बेहतरीन बल्लेबाज़ी औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शानदार शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. जबकि दो बार वो पारी में नाबाद भी लौटे हैं.

इसके अलावा, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं. केएल राहुल ने एलिमिनेटर में टीम के हार कर बाहर होने तक कुल 15 मैच खेले. इन 15 मैचों में राहुल ने 51.33 के बल्लेबाज़ी औसत से कुल 616 रन बनाए. आईपीएल में बैंगलोर के इस सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने 2 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किए.

टीम के बाहर होने के बाद भी टॉप 5 में बरकरार हैं शिखर धवन

Shikhar Dhawan PTI

ऑरेंज कैप के टॉप 5 बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ही दूसरे सलामी बल्लेबाज़ और सीनियर दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक मौजूद हैं. डी कॉक ने टूर्नामेंट में 15 मैच खेलने के बाद 36.28 के औसत से 508 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले.

ALSO READ: IPL 2022, RR vs RCB, STATS: मैच में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जॉस बटलर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो फाफ डू प्लेसिस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

वहीं, इस सूची में चौथे नंबर पर दूसरे क्वालीफ़ायर में हार कर बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस का नाम है. डु प्लेसिस ने कुल 16 मैच खेलने के बाद 31.20 के औसत से कुल 468 रन बनाए. इसके अलावा इस सूची में आखिरी और पांचवां नाम पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का है जिन्होंने लीग स्टेज के 14 मैचों में 38.33 के बल्लेबाज़ी औसत से 3 अर्धशतकों के साथ 460 रन बनाए.

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 16 16 2 824 116 58.85 544 151.47 4 4 0 78 45
(राजस्थान रॉयल्स)
केएल राहुल 15 15 3 616 103* 51.33 455 135.38 2 4 3 45 30
(लखनऊ)
क्विंटन डी कॉक 15 15 1 508 140* 36.28 341 148.97 1 3 0 47 23
(लखनऊ सुपर जायंट्स)
फ़ाफ़ डु प्लेसिस 16 16 1 468 96 31.20 367 127.52 0 3 2 49 13
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
शिखर धवन 14 14 2 460 88* 38.33 375 122.66 0 3 0 47 12
(पंजाब किंग्स)

ALSO READ: RCB VS RR Match Report: फाफ डू प्लेसिस ने किया रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बंटाधार, इस एक छोटी सी गलती से गंवा दिया जीता हुआ मैच