PURPLE CAP

IPL 2022 का 29वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 17 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया.

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और कुल 170 रन बना कर 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट की पर्पल कैप रेस के समीकरणों का ज़िक्र हमने इस आर्टिकल में किया है.

IPL पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचा ये तेज़ गेंदबाज़

T Natrajan
T Natrajan

IPL 2022 में पर्पल कैप की रेस के बारे में बात करें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन कुल 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि गेंदबाज़ी औसत कम होने की वजह से वो अभी भी युजवेंद्र चहल के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव का नाम है. कुलदीप ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट चटकाए हैं. पिछले मैच में भी वो गेंद से कुछ ज़्यादा बेहतर कमाल नहीं दिखा सके थे.

कोलकाता-राजस्थान मैच में युजवेंद्र चहल पर सबकी निगाहें

राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल

इसके बाद पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर लखनऊ के लिए खेलने वाले इंदौर के 24 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान का नाम पर है. वहीं पांचवें और टॉप के आखिरी नंबर पर बैंगलोर के लिए खेल रहे युवा श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसारांगा हैं.

हालांकि सोमवार, 18 अप्रैल को कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच में तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फ़ैंस की निगाहें युजवेंद्र चहल पर होंगी. अभी तक 12 विकेट चटका चुके चहल के पास इस मैच में अच्छी गेंदबाज़ी कर शीर्ष स्थान बरकरार रखने का एक बेहतरीन मौका होगा.

वही पंजाब के खिलाफ उमरान मलिक के शानदार 3 विकेट लेने के बाद वह लिस्ट में 9 नम्बर पर है उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 9 विकेट हासिल किया है.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मेरा काम ही है बल्लेबाजों में अपने रफ़्तार से खौफ पैदा करना’, ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने पर बोले उमरान मलिक

पर्पल कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा विकेट
Player Mat Inns Overs Mdns Runs Wkts BBI Ave Econ SR 4 5
युज़वेंद्र चहल 5 5 20.0 0 136 12 4/41 11.33 6.80 10.0 1 0
(राजस्थान रॉयल्स)
टी नटराजन 6 6 24.0 0 208 12 3/37 17.33 8.66 12.0 0 0
(सनराइजर्स हैदराबाद)
कुलदीप यादव 5 5 19.4 0 162 11 4/35 14.72 8.23 10.7 1 0
(दिल्ली कैपिटल्स)
आवेश खान 6 6 22.4 0 188 11 4/24 17.09 8.29 12.3 1 0
(लखनऊ)
वनिंदु हसारांगा 6 6 23.0 0 195 11 4/20 17.72 8.47 12.5 1 0
(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

ALSO READ:IPL 2022: लगातार हार के बाद अब रविन्द्र जडेजा मैदान पर उतारेंगे अपना हुकुम का इक्का, इस दिग्गज खिलाड़ी की होगी टीम से छुट्टी

Published on April 18, 2022 2:36 pm