IPL 2022 ORANGE CAP

IPL 2022 का 24वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 14 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर ही बना सकी और उसे 37 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दोनों टीम के कुछ बल्लेबाज़ों की तरफ़ से शानदार प्रदर्शन के चलते ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण भी बदल चुके हैं. वही हार्दिक पांड्या की घातक बल्लेबाजी के बाद लिस्ट में शानदार एंट्री मारी है.

हार्दिक पांड्या ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी शानदार एंट्री

हार्दिक पांड्या

इस मैच में राजस्थान के लिए 54 रनों की पारी खेलने वाले सीनियर सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर कुल 272 रनों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कुल 228 रनों के साथ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या एंट्री कर चुके हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ शिवम दुबे कुल 205 रनों के साथ मौजूद हैं. गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 200 रनों के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पंजाब किंग्स के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 197 रनों के साथ मौजूद हैं.

जोस बटलर टॉप पर बरकरार

जोस बटलर

राजस्थान के खिलाफ़ मैच में 52 रनों पर 87 की पारी खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने ऑरेंज कैप की रेस के समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं. हालांकि जोस बटलर की जगह पर इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा है लेकिन उसके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों की पोज़ीशन पर अच्छा खासा फ़र्क़ पड़ा है.

कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में भी कई बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर सबकी नज़र रहेगी. गौरतलब है कि अगर इस मैच में कोलकाता के शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाज़ बेहतरीन बल्लेबाज़ी करने में सफ़ल रहते हैं तो वो भी ऑरेंज कैप के समीकरण बदल सकते हैं.

ALSO READ:IPL 2022 GTvsRR Stats: राजस्थान पर मिली बड़ी जीत के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

ऑरेंज कैप प्वॉइंट्स टेबल

सबसे ज़्यादा रन
Player Mat Inns NO Runs HS Ave BF SR 100 50 0 4s 6s
जोस बटलर 5 5 1 272 100 68.00 178 152.80 1 2 0 23 18
(राजस्थान)
हार्दिक पांड्या 5 5 2 228 87* 76.00 167 136.52 0 2 0 26 6
(गुजरात)
शिवम दुबे 5 5 1 207 95* 51.75 117 176.92 0 2 0 16 13
(सीएसके)
शुभमन गिल 5 5 0 200 96 40.00 131 152.67 0 2 1 20 5
(गुजरात)
शिखर धवन 5 5 0 197 70 39.40 148 133.10 0 1 0 19 6
(पंजाब किंग्स)

ALSO READ:IPL 2022: जीत के साथ हार्दिक पांड्या ने दिखाया मुंबई इंडियंस में नहीं थी उनकी टैलेंट की कद्र, राजस्थान की हार में संजू सैमसन ने की भारी गलती

Published on April 15, 2022 8:56 am