Placeholder canvas

IPL 2022 GTvsRR Stats: राजस्थान पर मिली बड़ी जीत के बाद मैच में बने कुल 9 बड़े रिकार्ड्स, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

by Trend Bihar Staff
हार्दिक पांड्या

IPL 2022 का 24वाँ मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार, 14 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए.

इसके बाद दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर ही बना सकी और उसे 37 रन की हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ़ से कुछ खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते कुल  रिकॉर्ड बने साथ ही हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन के साथ एक से ज़्यादा रिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 9 रिकॉर्ड, गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या

1. अपना पहला ओवर डालते ही रविचंद्रन अश्विन ने अपने 600 ओवर पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज़ बन चुके हैं.

2. अपना पहला विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बन चुके हैं. वो हरभजन सिंह के 150 विकेट के आँकड़े को पार कर चुके हैं.

3. अपना 62वाँ रन बनाते ही हार्दिक पांड्या टी20 क्रिकेट में 3 हज़ार रन पूरे कर चुके हैं.

4. विजय शंकर इस मैच के साथ ही टी20 क्रिकेट में 50 मैच पूरे कर चुके हैं.

5. जोस बटलर इस मैच में अपने आईपीएल करियर का 13वाँ अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.

6. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया.

7. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम का आईपीएल में ये पहला मैच था. जिसमें गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की.

8. अपने डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस के यश दयाल ने 3 विकेट अपने नाम किए है.

9. अपने 5 मैचों में गुजरात के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने पॉवरप्ले में 45 रनों से ज़्यादा रन दिए.

ALSO READ:IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00