ROHIT SHARMA POST MATCH INDIA

आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल (ICC World Cup 2023 Final) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम (Team India) इसके पहले लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर चुकी थी. हालांकि फाइनल मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी का परिचय दिया. भारत की तरफ से सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही बेहतर बल्लेबाजी करने में सफल रहे.

भारतीय टीम के शर्मनाक हार के बाद तमाम बातें हुईं, सपोर्टर्स रूठे, निराश हुए, लंबी-लंबी दूरी तय करके स्टेडियम पहुंचने वालों को तो घर लौटना जैसे भारी पड़ने लगा. इतना अच्छे टूर्नामेंट का अंत उनके हिसाब से नहीं हो पाया. 1 महीने बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली बार इस फाइनल हार पर खुलकर बोला है.

‘समझ ही नहीं आया क्या करूं’

इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) का एक इंटरव्यू धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे उनकी आईपीएल (IPL) टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इसे शेयर किया. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं कि

‘मुझे कोई आइडिया नहीं था कि इस निराशा से कैसे बाहर आना है. हार के बाद कुछ दिन तो मुझे समझ ही नहीं आया कि करना क्या है. मेरे परिवार, दोस्त ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मेरे आसपास के माहौल को थोड़ा हल्का रखा, जिससे काफी मदद मिली. ये कोई आसान बात नहीं थी लेकिन जिंदगी चलने का नाम है. आपको जिंदगी में आगे बढ़ना होता है. लेकिन हां ईमादारी से कहूं तो ये बहुत मुश्किल था. जिंदगी में इतनी आसानी से आगे नहीं बढ़ा जाता.’

हार से बेहद निराश था: रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

‘मैं 50 ओवर के वर्ल्ड कप देखते हुए बड़ा हुआ हूं. मेरे लिए वो बड़ा तोहफा था कि मुझे इसमें खेलने का मौका मिला. हमने इस विश्व कप के लिए काफी मेहनत की और ये निराश करने वाला था. अगर आपको कुछ हासिल नहीं होता है, जिसे आप चाहते हो तो दुख होता है. जिसके लिए आप सपने देखते हो, मेहनत करते हो तो आप निराश हो जाते हो. कई बार फ्रस्ट्रेट हो जाते हो. मुझे लगता है कि हमने वो सब किया, जिसकी जरूरत थी.’

कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई गलती

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद कहा कि

‘अगर कोई मुझसे पूछेगा कि क्या गलत हुआ तो… क्योंकि हमने 10 मैच जीते. हां उन 10 मैचों में हमारी कुछ गलतियां रहीं, लेकिन आप जो भी मैच खेलते हो, वो गलतियां उनमें होती हैं. आप कोई परफेक्ट मैच नहीं खेल सकते हो. आप परफेक्ट के करीब हो सकते हो लेकिन परफेक्ट नहीं. मैं फिर भी कहूंगा कि मुझे मेरी टीम पर गर्व है क्योंकि जैसे हम खेले, वो जबर्दस्त था. मैं एक बात विश्वास से कह सकता हूं कि जिस तरह हमारी टीम फाइनल तक खेली, उससे लोगों को खुशी के बहुत सारे पल दिए. हमें खेलते देखने से उन्हें गर्व हुआ.’

इस शर्मनाक हार के बाद आगे बढ़ना आसान नहीं: रोहित शर्मा

इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

‘अगर कोई मुझसे पूछेगा कि क्या गलत हुआ तो… क्योंकि हमने 10 मैच जीते. हां उन 10 मैचों में हमारी कुछ गलतियां रहीं, लेकिन आप जो भी मैच खेलते हो, वो गलतियां उनमें होती हैं. आप कोई परफेक्ट मैच नहीं खेल सकते हो. आप परफेक्ट के करीब हो सकते हो लेकिन परफेक्ट नहीं. मैं फिर भी कहूंगा कि मुझे मेरी टीम पर गर्व है क्योंकि जैसे हम खेले, वो जबर्दस्त था. मैं एक बात विश्वास से कह सकता हूं कि जिस तरह हमारी टीम फाइनल तक खेली, उससे लोगों को खुशी के बहुत सारे पल दिए. हमें खेलते देखने से उन्हें गर्व हुआ.’

ALSO READ: IPL 2024: आईपीएल 2024 में इन 5 खिलाड़ियों के लिए आपस में एक दूसरे से भीड़ जायेंगी फ्रेंचाइजी, 10 करोड़ पार हो सकती है कीमत

Published on December 14, 2023 12:57 pm