IND vs ENG: खत्म हुआ रोहित शर्मा का टेंशन, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला धोनी-युवराज जैसा धाकड़ जोड़ी, पक्का हुआ वर्ल्ड कप
IND vs ENG: खत्म हुआ रोहित शर्मा का टेंशन, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला धोनी-युवराज जैसा धाकड़ जोड़ी, पक्का हुआ वर्ल्ड कप

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) और पूर्व ऑलराउंडर युवारज सिंह(YUVRAJ SINGH) के तो क्या ही कहेने थे. दोनों जब क्रीज़ पर आते थे तो सामने वाली टीम उनके आउट होने की ही दुआ करती थी.

दोनों ने एक साथ खड़े होकर टीम को कई मैच जितवाएं हैं. अब एक बार फिर टीम को युवारज सिंह(YUVRAJ SINGH) और महेंद्र सिंह(MS DHONI) धोनी जैसे खिलाड़ी मिल गए हैं, जो टीम को अंत में जिताने की पूरी क़ाबिलियत रखते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी दिखाई दिए, जो टीम रीढ़ बन गए हैं.

इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

RIshab Pant

इंडिया इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच को जीत भारत ने सीरीज़ पर अपना नाम लिखवा लिया है. इस मैच को जिताने में ऋषभ पंत(RISHAB PANT) और हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA) का बहुत बड़ा हाथ रहा. पहले बल्लेबाज़ करके इंग्लैंड 45.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 259 रन बनाने में कामयाब हुई.

रनों का पीछा करने उतरी इंडिया टीम ने अपने चार विकेट जल्द ही गिरा दिए. 17 वें ओवर में सूर्यकुमार यादव का विकेट गिर जाने के बाद इंडिया टीम संकट में दिखाई देने लगी.

मैनचेस्टर में आया पंत नाम का तूफ़ान, पांड्या-पंत ने मिलकर की इंग्लिश गेंदबाजो की पिटाई, पंत ने रच दिया ये इतिहास

फिर क्रीज़ पर आते हैं हार्दिक पांड्या(HARDIK PANDYA). ऋषभ पंत(RISHAB PANT) और हार्दिक पांड्या ने मिलकर टीम को एक शानदार जीत दिलाई. हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने टीम के लिए अपना योगदान देते हुए 133 रनों की साझेदारी की. वहीं, ऋषभ पंत ने वनडे करियर में अपना पहला शतक लगाते हुए 113 गेंदों में 125 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई

ALSO READ:India Team: सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम को मिला कोहली का रिप्लेसमेंट, वनडे में खा जायेगा विराट कोहली जगह

लोगों को याद आए धोनी-युवराज

ms dhoni rides with yuvraj singh 1596531375

हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की पारी को देख लोगों को धोनी और युवराज की याद आ गई. दोनों ने इंडिया को ऐसे वक़्त पर संभाला, जब इंडिया बिल्कुल डूब चुकी थी. पंत ने अपना शतक पूरा करने के लिए 16 चौके और 2 छक्कों की मदद ली. इस मैच में पंत ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे. वहीं हार्दिक पांड्या ने पूरी सीरीज गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में कमाल करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया.

ALSO READ:IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली की हुई छुट्टी यह खिलाड़ी बना कप्तान

Published on July 18, 2022 2:50 pm