HARDIK PANDYA AND KANE WILLIAMSON

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा (IND vs NZ) 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। 

लेकिन ये दोनो सीरीज फैंस को टीवी पर देखने को नहीं मिलेंगे। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या और वनडे में शिखर धवन संभालेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

टीवी पर नही देख पाएंगे मैच का प्रसारण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के मुकाबले का लाइव टेलिकास्ट किसी चैनल्स पर नहीं होगा। तीन टी20 मैचों की सीरीज और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

हार बार की तरह फैंस इस बार सोनी टीवी या फिर स्टार स्पोर्ट्स मैच का प्रसारण नही देख पाएंगे। भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज देखने के लिए प्राइम वीडियो की मेंबरशिप होना जरूरी होगा। इन सभी मैचों कमेंट्री आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में सुन सकते हैं। 

टी20आई सीरीज शेड्यूल

पहला टी-20: शुक्रवार, 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम 

दूसरा टी20: रविवार, 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में बे ओवल 

तीसरा टी20: मंगलवार, 22 नवंबर को नेपियर के मैकलीन पार्क 

वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे: शुक्रवार, 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क

दूसरा वनडे: रविवार, 27 नवंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क 

तीसरा वनडे: बुधवार, 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल 

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह बदलेगी टीम इंडिया, इन खतरनाक खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देंगे हार्दिक पंड्या

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

ALSO READ: स्टीव स्मिथ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में नहीं हैं बाबर आजम, मौजूदा समय के टॉप 5 खिलाड़ियों में 2 भारतीयों को दी जगह

Published on November 17, 2022 9:55 am