मैच में बने कुल 17 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
मैच में बने कुल 17 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली. पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दूसरे मैच में भारत ने वापसी की और दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवर की पहली 2 गेंदों पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर भारत को जीत दिलाया.

भारत की जीत के साथ ही मैच में बने कई रिकॉर्ड

आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 186 रनों पर रोक लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी बल्लेबाजी की और 20 वें ओवर में 1 गेंद शेष रहते ही मैच 6 विकेट से जीत लिया.

भारत की इस जीत के साथ ही मैच में कुल 17 रिकॉर्ड बने, आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. कैमरून ग्रीन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है. दोनों ही इसी सीरीज में आए हैं.

2. टिम डेविड ने आज ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में पहला अर्धशतक लगाया है.

3. हार्दिक पांड्या ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 150वां मुकाबला खेला है.

4. भारत के खिलाफ सबसे तेज T20I 50 (गेंदों का सामना करना पड़ा)
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022 *
20 जॉनसन चार्ल्स लॉडरहिल 2016
21 कुमार संगकारा नागपुर 2009

5. कैमरून ग्रीन द्वारा 52 रन भारत के खिलाफ एक टी20ई में पावरप्ले में बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है, 2016 में लॉडरहिल में जॉनसन चार्ल्स के 51 रनों को पीछे छोड़ दिया.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के साथ ही भारत के लिए आई बुरी खबर, टी20 विश्व कप से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

6. अक्षर पटेल के लिए ये सीरीज
मोहाली: 3/17
नागपुर: 2/13
हैदराबाद: 3/33
10 ओवर | 8 विकेट | ईआर 6.30

7. जसप्रीत बुमराह द्वारा आज दिए गए 50 रन, उनके द्वारा किसी T20I में सबसे अधिक रन हैं
पिछला सबसे: 4 ओवर में 2/47 बनाम WI लॉडरहिल 2016

8. सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

9. मैथ्यू वेड ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 पारियां खेल ली हैं.

10. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 7वां अर्धशतक लगाया है.

11. विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 33वां अर्धशतक लगाया है.

12. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 15 बार तो वहीं 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है.

13. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की टीम ने इस साल सबसे ज्यादा 21 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जो किसी एक साल में इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा जीत का विश्व रिकॉर्ड है.

ALSO READ: IND vs AUS: इधर युजवेंद्र चहल लुटा रहे हैं रन उधर टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब

14. भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20ई जीत
42 एमएस धोनी
33 रोहित शर्मा *
32 विराट कोहली

15. सर्वोच्च सफल T20I पीछा बनाम ऑस्ट्रेलिया
202 भारत राजकोट द्वारा 2013
198 भारत सिडनी द्वारा 2016
195 भारत सिडनी द्वारा 2020
187 भारत द्वारा हैदराबाद 2022 *
184 पाकिस्तान हरारे द्वारा 2018

16. T20I में भारत 2021 से पीछा कर रहा है
चटाई 14
जीत 13
नुकसान 1

17. घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की टीम ने लगातार 10वीं टी20 सीरीज जीत ली है.

Published on September 25, 2022 11:13 pm