JOSH BUTTLER PRESS CONFRENSS

पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पर बहुत दबाव था. लेकिन आज इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया. यह विश्व कप में इंग्लैंड की चौथी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज डेविड मलान. मलान ने इस मैच में 140 रनों की पारी खेली. इस जीत के बाद कप्‍तान जोस बटलर बहुत संतुष्ट दिख रहे थे. जीत के बाद उन्होंने मलान और टाॅपले की जमकर तारीफ की.

जोस बटलर ने जीत के बाद कही ये बात

मैच के बाद बोलने आए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘वास्तव में अच्छा प्रदर्शन, हम अपने इरादे पर अड़े रहे. पहले के खराब प्रदर्शन के बाद यह वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि बैक एंड पर हमें कुछ और रन बनाने चाहिए थे, हम बैक एंड पर कुछ साझेदारियों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे.’ इंग्लैंड की टीम 41 ओवर में 307 पर 3 थी. लेकिन इसके बाद उनका लोवर मिडिल ऑर्डर फ्लाॅफ रहा. और वह पारी के अंत तक अपने 9 विकेट खो चुके थे और स्कोरकार्ड पर सिर्फ 364 रन लगा था.’

डेविड मलान को शतक लगाते देखना शानदार था~ जोस बटलर

डेविड मलान इस मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे. उन्होंने 140 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी तारीफ करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि,

‘पहले गेम में जो हुआ उसके बाद डेविड मलान को खड़े होते और बड़ा शतक बनाते हुए देखना शानदार था. हम हमेशा उत्तम प्रदर्शन की तलाश में रहते हैं, यह याद नहीं रख पाते कि यह वास्तव में कितनी बार काम करता है. चुनौतियों में से एक परिस्थितियों और पिच को अच्छी तरह से समझना होगा, हमारे पास एक शानदार, संतुलित टीम है स्विंग और स्पिन का अच्छा संयोजन. आज रीस टॉपले को आते और इस तरह से प्रदर्शन करते देखना शानदार था.’

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पहली बार ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी, उड़ा देगा धज्जियां, टीम इंडिया को दिलाएगा जीत

Published on October 11, 2023 12:35 pm