Placeholder canvas

World Cup 2023: पाकिस्तान से मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने खोया आपा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

आज हैदराबाद में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खूब आग उगला. कुसल मेंडिस ने 122 रन तो सदीरा समरविक्रमा ने 108 रन ठोक डाले. पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजों द्वारा बनाई गई एक समझदारी ही भारी पड़ गई.

मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतक की मदद से पाकिस्तान ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शानका ने क्या कहा, इस लेख में बताया गया है.

पाकिस्तान से मिली हार पर भड़के कप्तान दासुन शनाका

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि,

‘मेंडिस अलग जोन में हैं, उन्होंने अभ्यास गेम में अविश्वसनीय पारी खेली, पहले गेम में 70+ का स्कोर बनाया और यहां शानदार शतक बनाया. और भी आने को है. सदीरा वास्तव में अच्छा खेल रहा है. हमें इससे थोड़ा मजबूत होकर समापन करना चाहिए था.’

श्रीलंकाई टीम की सबसे बड़ी समस्या यह है कि उनके पास कोई बेहतर फिनिशर नही है. खुद कप्तान दासुन शनाका अपने पुराने फाॅर्म में नही दिखे रहे हैं. धनंजय डी सिल्वा और असलंका को भी बेहतर पारियां खेलनी होगी.

अपनी गेंदबाजी पर क्या बोले श्रीलंकाई कप्तान

आगे बोलते हुए दासुन शनाका ने कहा कि,

‘इस विकेट पर हम 20-25 रन कम थे. उन्हें श्रेय जाता है, वे वास्तव में अच्छी धीमी गेंदें फेंक रहे थे. मैं उनसे (गेंदबाजों) ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता. हमने उन्हें सरल योजनाएँ दी हैं. हमें अतिरिक्त सुविधाओं के बारे में भी चिंतित होने की जरूरत है. हमने बहुत अधिक अतिरिक्त सुविधाएं दीं. मैदान में भी हमारे पास मौके थे, हमने आज बहुत कुछ गंवाया.’

वनडे में पाकिस्तान का सबसे बड़ा चेज

वनडे विश्व कप में पाकिस्तान ने इस मैच में सबसे बड़ी चेज की है. पाकिस्तान ने 345 रन बनाकर यह इतिहास रचा है. इससे पहले यह रिकाॅर्ड नीदरलैंड के पास था, जिन्होंने साल 2011 में इंग्लैंड द्वारा दिए 328 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचा था. वही एकदिवसीय क्रिकेट की बात करे तो यह पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है.

ALSO READ: “मेरे पास सबसे बेस्ट…”बांग्लादेश को रौंदकर जोस बटलर ने भरी हुंकार, बाकी 9 टीमों को दी खुली चुनौती