HARDIK PANDYA

पहला मैच रद्द होने के बाद आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-ट्वेंटी मैच खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. भारत के तरफ से सुर्याकुमार यादव ने शानदार शतक बनाया और भारत ने स्कोरबोर्ड पर 192 रन का लक्ष्य टांग दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 126 रन बना सकी और मैच 65 रन से हार गई.

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कुछ दिलचस्प और महत्वपूर्ण बातें बोली हैं. आइए एक नजर इस लेख के माध्यम से उस पर डालते हैं.

गेंदबाजों के विशेष योगदान से जीता भारत: हार्दिक पंड्या

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. सभी ने इसे पसंद किया लेकिन यह निश्चित रूप से सूर्या की एक विशेष पारी थी. हम 170-175 का स्कोर बना लेते. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह मानसिकता में आक्रामक होने के बारे में था. इसका मतलब यह नहीं है कि हर गेंद पर विकेट लेना है, लेकिन गेंद के साथ आक्रामक होना महत्वपूर्ण है.’

ALSO READ:मुंबई इंडियंस को मिल गया है दूसरा सूर्यकुमार, 1.7 करोड़ के इस खिलाड़ी ने लगाई चौके छक्के की झड़ी, 164 के स्ट्राइक रेट से बना रहा रन

तीसरे टी20 में टीम मी बदलाव पर हार्दिक पंड्या ने कही ये बात

अगले मैच पर बोलते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,

‘मुझे नहीं पता. मैं टीम में सभी को मौका देना चाहता हूं लेकिन यह सिर्फ एक और मैच है, इसलिए यह थोड़ा मुश्किल है.’

इस बातचीत में हार्दिक पंड्या आगे कहते हैं कि,

‘पिच थोड़ी गीली थी इसलिए गेंदबाजों को श्रेय जाता है. मैंने काफी गेंदबाजी की है, आगे चलकर मैं और अधिक गेंदबाजी विकल्प देखना चाहता हूं. हमेशा ऐसा नहीं होता है कि यह काम करेगा लेकिन मैं चाहता हूं कि अधिक बल्लेबाज गेंद से योगदान दें. मैं उनसे पेशेवर होने की उम्मीद करता हूं, जो वे हैं. उन्हें खुद का आनंद लेने का अवसर दें. यह एक ऐसा वातावरण बनाने के बारे में है जहां वे सभी एक खुश स्थान पर हैं. मैं इस टीम में कई बार देखता हूं कि सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की सफलता से खुश हैं. और यह महत्वपूर्ण है.’

ALSO READ: IND vs NZ: कप्तान बनते ही हार्दिक पंड्या ने सुधारी रोहित शर्मा की गलती, HARDIK PANDYA के इन 3 फैसलों से कांप उठी न्यूजीलैंड

Published on November 20, 2022 9:34 pm