JOSH BUTTLER ON BEN STOKES

इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया।

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। पूरी टीम ऑलआउट हो गई। अब देखना ये होगा कि इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं।

प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं बेन स्टोक्स

बता दें कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर बेन स्टोक्स खेलते नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि इस खिलाड़ी के बाएं कूल्हे में चोट लगी है, जिससे उबरने में अभी उन्हें वक्त लगेगा। यही वजह है कि बेन स्टोक्स अब तक खेले गए तीन मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

संन्यास से यू टर्न लेने का अब तक नहीं हुआ फायदा

2019 विश्व कप में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स ने 2022 में वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन वनडे विश्व कप 2023 के मद्देनज़र उन्होंने सितंबर में अपना फैसला बदल लिया और संन्यास से यू-टर्न ले लिया। लेकिन अब तक बेन स्टोक्स को खेलने का मौका नहीं मिला है।

वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले का हिस्सा नहीं थे। बेन स्टोक्स ने अपने अब तक के करियर में 108 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 3159 रन बनाए और 74 विकेट चटकाए हैं।

ENG vs AFG मैच के लिए दोनों टीमें

अफगानिस्तान टीम: रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम ज़दरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इब्राहिम अलीख़िल, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, राशिद ख़ान, नवीन उल हक़, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमा।

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड रीस टॉप्ली।

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 86 रनों की पारी में ही सचिन और विराट से आगे निकले रोहित शर्मा, बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Published on October 15, 2023 9:38 pm