संजू सैमसन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 68वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने 19.4 गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसके बाद संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने गत चैंपियन को हराकर आईपीएल प्वाइंट टेबल के टॉप 2 में प्रवेश किया है।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी वापसी की है। टीम के प्लेयर्स ने टीम के लिए अच्छा सहयोग दिया, जिसके बारे में कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) ने मैच प्रेजेंटेशन में भी बात की। उन्होंने टीम के अच्छी वापसी पर खुशी जाहिर की। साथ ही उन्हें इस तरह मैच में वापसी की उम्मीद नहीं थी। इस बात का भी जिक्र किया।

कप्तान संजू सैमसन बोले मुझे नहीं थी इसी वापसी की उम्मीद

SANJU SAMSON RAJSTHAN ROYALS CAPTAIN

इंडियन प्रीमियर लीग के आईपीएल 2022 के संस्करण में पहुंचने वाली टॉप 2 टीम में राजस्थान रॉयल्स ने अपना नाम भी दर्ज करा लिया है। जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने अपने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा टीम में अच्छी गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी माना कि मैच में राजस्थान रॉयल्स इतनी मजबूती के साथ गत चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने वापसी कर पाएगी उन्हें इस बात का विश्वास नहीं था। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की है। संजू सैमसन ने कहा कि

“वास्तव में अच्छा लग रहा है, यह असाधारण रहा है। लगभग हर कोई हमारे लिए खड़ा हुआ है। यह समझना महत्वपूर्ण था कि उनके पास गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतनी मजबूत, इतनी अच्छी वापसी करूंगा। यह बहुत अच्छा प्रयास था”।

ALSO READ:IPL 2022, RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

रविचंद्रन अश्विन ने किया साबित वो बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ी हैं

Ravichandran Ashwin

संजू सैमसन ने जीत के बाद टीम के लिए अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन से जीत हासिल करने वाले रविचंद्रन अश्विन की काफी तारीफ की है। साथ पावरप्ले के खेल के बाद वो मैककॉय का इस्तेमाल करना चाहते थे, इस रणनीति के विषय में भी बताया। संजू सैमसन ने कहा

“मैं पावरप्ले के बाद उसे (मैककॉय) लाना चाहता था, उसके पास भी वास्तव में काफी बदलाव थे। क्रिकेट एक मजेदार खेल है। उनके पास अच्छे गेंदबाज थे, लेकिन अश्विन ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है, वह हमारे लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हुए हैं”।

ALSO READ: IPL 2022, RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

Published on May 21, 2022 7:30 am