चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने इन्हें दिया इसका पूरा श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 68वां मैच जोकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) के बीच खेला गया। अपनी ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच खेल रही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी की। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए जोकि राजस्थान रॉयल्स ने दो गेंद पहले ही बना कर आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ के टॉप 2 में प्रवेश कर लिया।

इस मैच के राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के हीरो ऑल राउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) रहे है। उन्होंने मैच में अपनी पुरानी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेहतरीन ऑल राउंडर प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए। जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। वहीं 4 ओवर्स में मात्र 7 की औसत के साथ ड्वेन कॉनवे को एलबीडब्ल्यू आउट करके विकेट भी लिया। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच ( Player Of The Match) भी चुना गया। मैच के बाद मैच प्रेजेंटेशन में रविचंद्रन अश्विन अपनी परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आये और अपने अंदर एक डेविड वार्नर को बाहर निकालने की बात भी मस्ती मजाक में कही।

रोल स्पष्ट होने के बाद ही किया शानदार प्रदर्शन: अश्विन

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के अंतिम लीग मैच में एक बार फिर अपना ऑल राउंडर प्रदर्शन करके दिखाया है। अभी तक टेस्ट मैच में ऑल राउंडर की भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टी20 में भी अपना जलवा दिखाया है। जिसमें उन्होंने जब मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत की। उन्होंने कहा खिलाड़ियों से बातचीत कर निष्कर्ष निकाला जा सकता है। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल खिलाड़ी के रोल को स्पष्ट करके खिलाड़ी की मुश्किल आसान कर दी। याद दिला दें, इस साल आईपीएल में रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी बार बल्ले से टीम को संभाला है और जरूरत पड़ने पर बल्ला चलाया भी है। जिसका क्रेडिट रविचंद्रन अश्विन की बातचीत के अनुसार खिलाड़ी के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ और कोच को भी जाता है।

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि

“आज ये एक मिलियन डॉलर की तरह लगता है। यह महत्वपूर्ण था कि हमने आज रात मैच जीत लिया। यह ग्रुप स्टेज खेलों के लिए काफी अच्छा अंत है। टूर्नामेंट से पहले संचार बहुत स्पष्ट था। मुझे बहुत सी चीजों पर काम करना था। टीम प्रबंधन मेरी स्थिति को लेकर स्पष्ट था। मुझे पता है कि मेरी भूमिका क्या है। मुझे बल्लेबाजी में जोखिम उठाना होगा। मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि मैं खेल को अच्छी तरह समझ सकूं”।

ALSO READ: IPL 2022: क्या महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान? माही ने दिया ये दिल जीतने वाला जवाब

अश्विन बोले मैने अपने अंदर के डेविड वार्नर को बाहर निकाला

Ravichandran Ashwin RAJSTHAN ROYALS

रविचंदन अश्विन से जब उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि

“मैं काफी इनोवेटिव हूं, उन्होंने मुझे अच्छे से समझा है। मैं अपना ए गेम खेलना चाहता हूं। मैं प्लेऑफ में जगह बनाकर बहुत खुश हूं। मैंने अपने अंदर के डेविड वॉर्नर को बाहर निकाला (हंसते हुए)”।

ALSO READ: IPL 2022, CSK vs RR, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, मोईन अली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, जॉस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Published on May 21, 2022 6:59 am