CSK vs PUNJAB

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में 38वा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स ( Punjab Kings) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मौजूद हुए, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) और पंजाब किंग्स ( PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ( Mayank Agrawal) के बीच टॉस का सिक्का उछला और जडेज के पक्ष में गिरा. पंजाब किंग्स ने 3 बड़े बदलाव किया है.

वानखेड़े पर टॉस की भूमिका

मुंबई के स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम पर शुरुआती सीजन में टॉस जीतने वाली टीम का दबदबा देखने को मिला था। लेकिन पिछले कुछ मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी केन उतरी टीम ने भी मैच गंवाया हैं। हालांकि मैदान पर ओस के चलते दूसरी पारी में रन बनाना आसान है, लेकिन अगर पहली पारी में बड़ा स्कोर बन जाता है तब स्कोर हासिल करने में मुश्किल जो सकती है।

CSK लेगी हार का बदला, पिछले मैच में 54 रन से मिली थी हार

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) और पंजाब किंग्स ( PBKS) के बीच लीग के पहले मैच में पंजाब में चेन्नई को ऑल आउट कर दिया था। साथ ही 54 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था। पंजाब में 180 रन बनाकर ये मैच 54 रन से अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद अब रवींद्र जडेजा वो हिसाब बराबर करने की कोशिश करेंगे।

दोनों टीम के स्थिति, सिर्फ जीत चाहिए

CSK LOST

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 7 मैच में मात्र दो मैच जीते है। जिसके बाद उनके खाते में मात्र 4 अंक हैं और प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर हैं। हालांकि टीम अपना अंतिम मैच अंतिम गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के चौके फिनिशिंग स्टाइल के साथ जीतकर वापसी करके आई है। वहीं पंजाब की टीम ने अपने 7 मैच में 3 मैच जीते हैं। जिसके बाद 6 अंक के साथ टीम 8वें स्थान पर है। साथ ही अपना अंतिम मैच हारकर आ रही है।

ALSO READ:IPL 2022 : KL Rahul की गलती भुगतनी पड़ी पूरी टीम को, BCCI ने केएल समेत पूरी लखनऊ टीम पर ठोका भारी जुर्माना, अब बैन की लटकी तलवार

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI ( PBKS Playing 11)

शिखर धवन, मयंक अग्रवाल ( कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो , जीतेश शर्मा ( विकेट कीपर), ऋषि  धवन,भानुका, राजपक्ष  शाहरुख खान, कगिसो रबादा, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और राहुल चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन ( Chennai Super Kings Playing 11)

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा ( कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी ( विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल संतनेर, महेश दीक्षाना और मुकेश चौधरी

ALSO READ:IPL 2022 Orange Cap: जोस बटलर के पीछे पड़े केएल राहुल ऑरेंज कैप के लिए मचा घमसान, तिलक वर्मा ने लिस्ट में मारी जबरदस्त एंट्री

Published on April 25, 2022 7:09 pm