brain lara team india

भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार गेंदबाज उमरान मालिक ने काफी कम समय में खूब नाम कमाया है। उमरान इस समय भारत की सबसे तेज गति के गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। वही उमरान को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी वनडे और T20 टीम में चुना गया। लेकिन केवल शुरुआती 2 वनडे मुकाबले में उनको खेलने का मौका मिला। जिसके बाद वह बेंच पर बैठे हुए ही नजर आए। लेकिन इस बीच पूर्व वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने उमरान को लेकर बड़ा बयान दिया है क्या कहा है आइए जानते हैं।

ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

दरअसल ब्रायन लारा और उमरान मालिक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में लारा ने वॉक अप की सौरभ यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि,

“वे आने वाले समय में सनसनी की तरह होंगे. लेकिन उन्हें यह बहुत ही जल्द सीखने की जरूरत है कि तेज गेंदबाजी असल में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को परेशान नहीं करती है. आपके क्षमता के मुताबिक गेंद से कुछ अलग करने की जरूरत होगी. इसके साथ-साथ समझदार भी होना पड़ेगा.”

वेस्टइंडीज दिग्गज ने खिलाड़ी को दी नसीहत

ब्रायन लारा यही नहीं रुके उन्होंने उमरान मलिक को सलाह देते हुए अपनी कुछ चीजों पर काम करने के लिए कहा उन्होंने कहा है कि,

“उमरान मलिक की स्पीड शानदार है, लेकिन आप महज अपनी स्पीड के दम पर वर्ल्ड कप बड़े खिलाड़ियों को परेशान नहीं कप पाएंगे. आपके अंदर गेंद के साथ कुछ खास करने की काबिलियत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर आपको पता होना चाहिए कि हालात के मुताबिक कैसे ढ़लना है. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर उमरान मलिक इन बारीकियों को सीख लेते हैं, तो वह शानदार विकल्प साबित हो सकेत हैं”

बड़े-बड़े खिलाड़ियों के दिए उदाहरण

ब्रायन लारा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के उदाहरण दिए उन्होंने कहा कि,

“हमारे पास बहुत सारे अलग-अलग उदाहरण हैं. वसीम अकरम के पास कच्ची गति थी, मैल्कम मार्शल के पास विनाशकारी गति थी, और माइकल होल्डिंग लेकिन, वे सभी जानते हैं कि किसी समय, उन्हें सिर्फ सक्षम होने की तुलना में बहुत अधिक युक्तियों के साथ आना होगा तेज गेंदबाजी करें. अगर वह (उमरान मलिक) डेल स्टेन के साथ काम करते हैं, तो वह निश्चित रूप से भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं.”

ALSO READ:“क्यों हर बार टी20 क्रिकेट से ले लेते हैं आराम?” Rohit Sharma ने वजह बताते हुए कर दी सबकी बोलती बंद

Published on August 11, 2023 12:53 pm