हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच के हीरो को किया बाहर
हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला, कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच के हीरो को किया बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम और हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप का मैच आज 7:30 से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम का ये दूसरा ग्रुप स्टेज मैच है। इसको जीतकर टीम इंडिया सुपर 4 में एंट्री कर सकती है।

भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से निज़ाकत ख़ान (Nizakat Khan) टॉस के लिए मौजूद रहे टॉस का सिक्का उछला और गिरा हांगकांग के पक्ष में जिसके बाद उनके कप्तान निजाकत खान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने आज एक बदलाव किया है, हार्दिक पंड्या की जगह पर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है।

टॉस का मिलेगा फायदा?

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने हाल ही में पाकिस्तान टीम के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मैदान पर टॉस जीतना फायदे का सौदा हो सकता है। दूसरी पारी में स्कोर चेस करना आसान होगा। जो भी टीम जीतेगी वो गेंदबाजी का चुनाव कर सकती है। दुबई में 6 बजे से मैच शुरू होगा। दिन का तापमान काफी ज्यादा रहेगा तो वहीं शाम को 30 डिग्री सेल्सियस तापमान होगा।

वहीं मौसम की बात करें तो हवा की रफ्तार 19 किलोमीटर प्रति घंटा चलेगी और नमी के 37 प्रतिशत की होगी। दुबई की ग्रीन सतह पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस मिला था, लेकिन स्विंग ज्यादा मिली थी। बल्लेबाजी की ग्रीन पिच पर दिक्कत हुई थी। जिसके चलते मैच लो स्कोरिंग था। दूसरी पारी में खेलने वाली टीम मैच जीतती नजर आई है।

पहली बार भिड़ेगी दोनों टीम

हॉन्ग कॉन्ग अभी तक भारतीय टीम के साथ टी20 फॉर्मेट में कभी नहीं खेली है। ये उनका टीम इंडिया के साथ पहला मैच है। हालांकि वन डे क्रिकेट में तीन मैच खेल चुकी है, जहां तीनों मैच टीम इंडिया ने जीते हैं। हॉन्ग कॉन्ग टीम यूएई की टीम को क्वालीफायर में हराकर टूर्नामेंट का हिस्सा है। जिसके बाद एशिया कप 2022 की दो मजबूत टीम भारत और पाकिस्तान के साथ हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप ए का हिस्सा है।

ALSO READ: Asia Cup 2022, IND vs PAK: शोएब अख्तर ने टीम इंडिया पर कसा तंज़, बोले- टीम ने हारने की कर ली थी पूरी तैयारी, वो तो….

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, आवेश खान, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

यासिम मुर्तजा, निजाकत खान, बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर और आयुष शुक्ला।

Also Read : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों पर आउट होना विराट कोहली को पड़ा भारी, इतने सालों के करियर में पहली बार हुआ ये नुकसान

Published on August 31, 2022 7:07 pm