RCB TEAM (विराट कोहली)

रविवार को आईपीएल 2024 में शामिल होने वाली 10 टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दी। इनमें कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जबकि 89 प्लेयर्स को रिलीज किया गया है। अब फैंस को 19 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन का इंतज़ार है।

आज हम आपको 3 खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जिन्हें आरसीबी ने रिलीज करके सबसे बड़ी गलती कर दी।

जोश हेज़लवुड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड को बीती शाम रिलीज कर दिया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने आरसीबी के लिए कुल दो सीज़न खेले। 15 मैचों में हेजलवुड ने 23 विकेट अपने नाम किए। बताया जा रहा है कि जोश हेजलवुड बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में वह उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया।

वानिंदु हसरंगा

आईपीएल 2024 से पहले वॉनिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। वह इस वक्त फॉर्म में चल रहे थे।

इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रिलीज कर दिया। पिछले सीजन में हसरंगा ने 8 मैचों में आरसीबी के लिए 9 विकेट हासिल किए थे। माना जा रहा है कि इस बार आरसीबी को उनकी कमी बहुत खलेगी।

डेविड विली

इस सूची में तीसरा नाम डेविड विली है जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रिलीज कर दिया। तेज गेंदबाज आरसीबी को अकेले खिताब जिताने का माद्दा रखते थे, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

आईपीएल 2023 में विली ने घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 3 विकेट हासिल किए थे। चोट की वजह से वह पूरा टूर्नामेंट खेल नहीं पाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची

रिटेन प्लेयर्स: फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर (ट्रेड), विशाल विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार।

रिलीज प्लेयर्स: वानिंदु हसरंघा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।

ALSO READ: 5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2024 में रिलीज कर फ्रेंचाइजी ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, अब हो रहा होगा पछतावा

Published on November 28, 2023 2:38 pm