3 युवा खिलाड़ी जो पहली बार एशिया कप में बनेंगे भारतीय टीम का हिस्सा, नंबर एक वाला बना है कोहली के लिए मुसीबत
3 युवा खिलाड़ी जो पहली बार एशिया कप में बनेंगे भारतीय टीम का हिस्सा, नंबर एक वाला बना है कोहली के लिए मुसीबत

एशिया कप 2022(ASIA CUP 2022) शुरू होने वाला है और इसको लेकर अभी इंडिया टीम ने अपनी स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. सभी की नज़रें भारतीय टीम की स्क्वाड पर ही टिकी हुई हैं कि टीम में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा और किसे मौका नहीं मिलेगा. टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम टी20 सीरीज़ खेल रही हैं.

इस सीरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों पर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता अपनी नज़रें टिकाए हुए हैं. टीम में खेलने वाले कुछ यंग खिलाड़ी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में, जो पहली बार एशिया कप(ASIA CUP 2022) में इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

1. सूर्यकुमार यादव

SURYAKUMAR YADAV

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी बन चुके सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV) टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अच्छा कर रहे हैं. साल 2021 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम के लिए एक पुख्ता खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्हें साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप(T20 WORLD CUP 2021) में भी मौका दिया गया था. अब एक बार फिर एशिया कप(ASIA CUP 2022) में उनको मौका दिया जाना तय है. सूर्यकुमार यादव ने अब तक इंडिया के लिए कुल 22 मैचों की 20 पारियों में 38.11 की औसत से 648 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 117 का रहा है.

ALSO READ:ICC ने घोषित की दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, देखें पुरे विश्व से किन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका

2. दीपक हुड्डा

Ind vs Ire: 'मुझे अपने लिए नहीं संजू सैमसन के लिए हो रही ख़ुशी..', 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड लेते बोले दीपक हुड्डा इन्हें दिया श्रेय हुडा

आयरलैंड के खिलाफ टी20 में ज़ोरदार शतक लगाने के बाद से ही दीपक हुड्डा(DEEPAK HOODA) चर्चा का विषय बन गए हैं. न सिर्फ आयरलैंड बल्कि साल 2022 के आईपीएल(IPL 2022) में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म करते हुए 15 मैचों में 451 रन बनाए थे. वो लगातार टी20 क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आने वाले एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ:IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

3. अर्शदीप सिंह

ARSHDEEP SINGH

आप कहेंगे कि इतनी जल्दी अर्शदीप सिंह(ARSHDEEP SINGH) का एशिया कप(ASIA CUP 2022) के लिए लेना ठीक नहीं रहेगा. साल 2022 में इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह ने अभी इंडिया के लिए महज़ 4 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.51 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 6 विकेट अपनी झोली में गिराए हैं. अर्शदीप का नयी गेंद से स्विंग कराना और डेथ ओवरों में अच्छी यॉर्कर डालना उन्हें एक संपूर्ण गेंदबाज़ बनाता है. उनकी इसी क़ाबिलियत के चलते उन्हें एशिया कप की टीम में शामिल किया जा सकता है.

ALSO READ:WI vs IND: भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर दिया बड़ा बयान, बताया क्यों कराई जा रही सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग

Published on August 3, 2022 3:58 pm