हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर की लड़ाई ने ट्वीटर पर पार की सभी हदें, भारत की हार से सातवें आसमान पर है पाकिस्तान का घमंड

Harbhajan singh and mohmmad aamir

UAE में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 खेला जा रहा है. जहां हर बार की तरह इस बार भी ग्रुप मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ. रविवार को खेले गये इस मुकाबले में भारतीय टीम की कुछ गलतियों की वजह से पहली बार पाकिस्तान ने विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान को हराया है. भारत के इस हार के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड काफी बढ़ गया है. इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का घमंड सातवें आसमान पर है. इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद आमिर, भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी हरभजन सिंह से उलझ गये हैं.

भारत और पाकिस्तान के दोनों गेंदबाजो के बीच की इस लड़ाई ने सभी हदें पार कर दी हैं. दोनों ही खिलाड़ी ट्वीटर पर सरेआम एक दूसरे की इज्जत उतारने में लगे हैं.

मोहम्मद आमिर ने शुरू की ये लड़ाई

ALSO READ: T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने ही इस लड़ाई की शुरुआत की. दरअसल जब से पाकिस्तान ने भारत को इस टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में हराया है, तब से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना बड़बोलापन दिखा रहे हैं. मोहम्मद आमिर ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे शाहिद अफरीदी, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह के 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा रहे हैं, इसको शेयर करने के साथ ही कैप्शन में मोहम्मद आमिर ने लिखा यूट्यूब में बीजी था, हरभजन सिंह लाला ने आपकों 4 गेंदों में 4 छक्के लगा दिए, क्रिकेट में लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में थोड़ा ज्यादा हो गया.

हरभजन सिंह हुए आगबबूला

मोहम्मद आमिर की इस घटिया हरकत की वजह से हरभजन सिंह आग बबूला हो गये. भारतीय दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग कांड याद दिला दिया. गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर पर 5 साल मैच फिक्सिंग के आरोप की वजह से बैन लगा था.

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर पर तंज कसते हुए कहे

‘लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके बाकी साथियों शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया.’

ALSO READ: T20 World Cup: बदल सकती है टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, कौन करेगा पारी की शुरुआत

इसके बाद हरभजन सिंह ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तुम जैसे लोगों के लिए इज्जत कोई चीज नहीं होती है, तुम्हे बस पैसा चाहिए और कुछ नहीं.

हरभजन और आमिर की लड़ाई में पार हुईं सभी हदें

मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच हुई इस लड़ाई में उस वक्त सभी हदें पार हो गईं, जब दोनों ही खिलाड़ी अपनी सीमा भूल गये और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक दूसरे के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग तक करने लगे.

हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर के गेंद पर अपने द्वारा लगाये गये छक्के की वीडियो शेयर करते हुए लिखा फिक्सर को सिक्सर, चल अब निकल इसके जवाब में मोहम्मद आमिर का घमंड साफ झलका उन्होंने हरभजन सिंह से कहा 3 दिन पहले जो हुआ भूल गया? चल अब निकल और हमे विश्व कप जीतने दे.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: इस खिलाड़ी पर गिरेगी पाकिस्तान के खिलाफी मिली हार की गाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह

T20 World Cup 2021: इस खिलाड़ी पर गिरेगी पाकिस्तान के खिलाफी मिली हार की गाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं मिलेगी भारतीय टीम में जगह

INDIAN CRICKET TEAM

भारत बनाम न्यूजीलैंड: भारत के विश्वकप के दूसरे मैच में अभी कुछ दिन बाकी है। रविवार का मुकाबला हारने के बाद टीम को इस समय को मौके की तरह लेना चाहिए। अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, ये वही मैदान है जहां भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा इसके लिए टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ टीम चुनने में विराट कोहली से हुई गलती

2 11
विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जो प्लेइंग 11 चुना उसमे बतौर तेज गेंदबाजों तीन खिलाड़ियों को जगह दी, जोकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार थे। तीनों ही खिलाड़ी मैच में कोई खास प्रदर्शन नई कर पाए थे। रनरेट की गति के साथ-साथ एक विकेट लेने में भी असक्षम हुए।

इन तीन खिलाड़ियों में से भुवनेश्वर का प्रदर्शन सबसे खराब कहा जा सकता है। अपने तीन ओवर्स में भुवी ने 25 रन खर्चे और एक भी विकेट नही ले पाए। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

ALSO READ: ICC T20 WC: अफगानिस्तान की बम्पर जीत से भारत का खेल ख़त्म समझो, बिगड़ गया भारतीय टीम का गणित, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

प्लेइंग 11 में नहीं बनती है भुवनेश्वर कुमार की जगह

3 11
अगला मैच भारत के लिए प्वाइंट टेबल के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके चलते टीम में केवल प्रदर्शन को ही आगे रखा जाएगा। क्योंकि अगर हाल ही में हुए आईपीएल सीजन 2021 की बात कि जाए तो भूवी ने आईपीएल के कुल 11 मैचों में 42 ओवर डाले हैं। इन ओवर्स में उनकी इकोनॉमी 7.97 रही जोकि उनके बालिंग रुतबे से बिल्कुल मेल नहीं खाती है।

रविवार की रात के मुकाबले में भी भुवनेश्वर कुमार ऊंचे रनरेट के साथ अपने खेल के विपरीत कम रफ्तार में गेंदबाजी की और एक विकेट भी नही ले पाए, जिसके चलते वो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं।

ALSO READ:  ICC T20 Worldcup: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद प्लेइंग XI से बाहर होंगे ये तीन भारतीय खिलाड़ी

कौन होगा भुवनेश्वर कुमार का विकल्प?


4 10
क्रिकेट पंडितों की माने तो भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग 11 के लिए उपयुक्त नहीं थे। कई दिग्गजों ने उन्हें अपनी टीम में भी स्थान नहीं दिया था। ऐसे में दीपक चाहर जोकि हाल ही में सीएसके के साथ आईपीएल सीजन जीतकर आए है और अच्छे फॉर्म में भी है। उन्हें भुवनेश्वर की जगह प्लेइंग 11 में जगह डी जा सकती है।

ALSO READ: T20 World Cup: बदल सकती है टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, कौन करेगा पारी की शुरुआत

T20 World Cup: बदल सकती है टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी, कौन करेगा पारी की शुरुआत

ओपनिंग

 भारत के विश्वकप के पहले मैच में ही मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया का कोच समेत कप्तान विराट को आंकलन करने की जरूरत है। भारतीय टीम की स्थिति बाकी टीम से अच्छी है और उन्हें दुबई में पिछले कई दिनों से मैच खेलने का अनुभव भी है। इसलिए भारतीय टीम विश्वकप को प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है।

लेकिन टीम ने रविवार की रात को जिस तरह से प्रदर्शन किया वो स्वीकार्य योग्य नहीं था। विराट और उनकी सेना को शुरू से आंकलन कर टीम में ध्यान देने की जरूरत है। ओपनिंग जोड़ी के बारे में उठे सवाल के कारण विराट ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते है। जानिए इस स्तिथि में कौन लेगा टीम में ओपनर्स की जगह……

राहुल या ईशान, बड़ा सवाल 

ईशान किशन के एल राहुल

भारतीय ओपनर केएल राहुल जोकि टी20 के धुरंधर बल्लेबाज हैं और टी20 में शतक भी अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन रविवार की पारी में जिस तरह से राहुल मात्र 3 रन बना कर पवेलियन चले गए। लेकिन केएल राहुल की फॉर्म के चलते उन्हें ड्रॉप नही किया जा सकता है।

लेकिन वो मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते नजर आ सकते है। राहुल ने पहले भी इंटरनेशनल सीरीज में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की है। ऐसे में हम राहुल को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते देख सकते हैं।ऐसे में टीम में ही मौजूद ईशान किशन उनका ओपनिंग की जगह विकल्प बन सकते है।


बता दें, ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी करते हैं। अपने लंबे लंबे शॉट से ईशान मैच के रुख को बदलने की काबिलियत रखते है। आईपीएल के सीज़न में कई बार अपनी अकेले दम पर खेली पारी से उन्होंने मुंबई को जीत दिलाई है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले अभ्यास मैच में ईशान ने 46 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। टीम अगर ईशान का रुख करती है तो वह मिडिल या ओपनिंग दोनो जगह दम खान दिखाने का हुनर रखते हैं।

ALSO READ: रोहित शर्मा के भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनते ही टीम इंडिया में पक्की हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की जगह, तीनों हैं हिटमैन के पसंदीदा

रोहित रहेंगे ओपनर, विराट ने दिया संकेत।

virat kohli

रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद, जब विराट हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देने आए। तब उनसे रोहित को ड्रॉप करने का सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ‘ये बहुत बहादुरी वाला सवाल है। क्या आप रोहित को ड्रॉप करते वो भी तब जब उन्होंने पिछले मैच में ऐसा परफॉर्म किया हो ‘। विराट की इस बात ये साफ समझा जा सकता है कि आने वाले मैच में वो अपना पक्ष रोहित से नही हटाने वाले हैं। रोहित शर्मा अपनी पारी से कोई भी मैच बदल सकते है।

मिडिल ऑर्डर में बदलाव तो बनता है।

surya kumar yadav
मिडिल ऑर्डर की समस्या भारत के लिए काफी समय से बड़ी समस्या बनी हुई है। सूर्य कुमार और ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। सूर्यकुमार के पाकिस्तान के मैच में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ये उम्मीद करना गलत नही होगा कि अगले मैच में ईशान प्लेइंग 11 का हिस्सा हों।

ALSO READ: विराट कोहली और रोहित शर्मा के ये 3 करीबी विकेटकीपर टीम इंडिया से काट सकते हैं ऋषभ पंत का पत्ता

ICC T20 Worldcup: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद प्लेइंग XI से बाहर होंगे ये तीन भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया

भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला टी 20 विश्व कप का दोनो टीमों के लिए पहला मुकाबला था। लेकिन भारत को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया अपने बेहतरीन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी। लेकिन एक भी खिलाड़ी मैच में अपने रुतबे अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सका। जिसके चलते टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर को दुबई के इसी मैदान पर होना है। लेकिन इस बार टीम में कुछ फेर बदल देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते है वो कौन से खिलाड़ी विराट की सेना से बाहर हो सकते हैं और क्यों….

हार्दिक पंड्या

2 8

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और अपनी फिटनेस से बेहतरीन फील्डिंग करने वाले ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम के प्लेइंग 11 से बाहर करना लगभग तय ही है। हार्दिक को लंबे लंबे शॉट खेलते और बालिंग से करिश्माई प्रदर्शन करते देखा गया है। लेकिन जब पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे मैच में टीम को अपने बेहतरीन खिलाड़ी से उम्मीदें थी। तब वो अपनी फिटनेस के चलते बैटिंग, बालिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में फेल रहा। यहां तक की फील्डिंग के दौरान ईशान किशन उनकी जगह मैदान पर दिखे।


बता दे, हार्दिक लंबे समय से अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे है। अभ्यास मैचों के दौरान भी वो बालिंग करते नही दिखाई दिए थे। ऐसे में टीम प्रबंधन हार्दिक के विकल्प के रूप में मौजूद शार्दुल ठाकुर की ओर रुख कर सकती है। ठाकुर बालिंग, फील्डिंग के साथ अंतिम के ओवर्स में बैटिंग करने में भी सक्षम है।आईपीएल में सीएसके के लिए कई बार उन्हें ये कारनामा करते देखा गया है।

वरुण चक्रवर्ती

5 2

भारत बनाम पाकिस्तान में मुकाबले में विराट का आर अश्विन के स्थान पर वरुण चक्रवर्ती को खिलाना एक गैंबल था। जोकि पूरी तरह फेल हुआ। वरुण एक अच्छे ऑफ़ स्पिनर हैं और मिस्ट्री बॉलर की तरह देखे जाते है। लेकिन पाक के साथ मुकाबले में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे। ऊंचे रन रेट के वो कोई विकेट नही ले पाए। हालांकि फील्डिंग के समय चौक्कने दिखे। लेकिन वो टीम के ज्यादा काम नहीं आया।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: IND vs PAK: ये रही भारतीय टीम के हार के कारण, ऐसा नहीं होता तो कभी पाकिस्तान नहीं दे सकता था भारत को मात

बता दे, टीम ने काफी समय से टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी कर रहे आर अश्विन भी शामिल है। बड़े मैचों में अनुभव के साथ जाना चाहिए, ये कहा जाता है। विराट पाक टीम के साथ ये गलती कर चुके है। उम्मीद है न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ये गलती दुबारा नहीं दहराएंगे।

सूर्यकुमार यादव

3 8

मुंबई इंडियंस का ये मिडिल ऑर्डर बैट्समैन अपनी धमाकेदार पारियों के लिए जाना जाता है। लेकिन टीम इंडिया के पहले ही मुकाबले में ये ऐसा करने में फेल रहे। नंबर चार पर बैटिंग के लिए आय सूर्यकुमार ने एक 6 लगाया लेकिन फिर पवेलियन रवाना हो गए।

बता दे, टीम ने मुंबई इंडियंस का ही एक बल्लेबाज इनके विकल्प के तौर पर उपस्थित है। ईशान किशन एक विकेट कीपर बैट्समैन है। छोटे कद का ये बैट्समैन लंबे लंबे शॉट लगाने का हुनर रखता है। विराट सूर्य कुमार के विकल्प में ईशान को टीम का हिस्सा बना सकते हैं।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

T20 World Cup: अफगानिस्तान ने Points Table में लगाई छलांग, पाकिस्तान को पछाड़ा, देखिये किस स्थान पर है टीम इंडिया

AFGHANISTAN ranking

Group – 1 और Group – 2 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए हो रहे मुकाबलों में अफगानिस्तान भारत और पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। ग्रुप 1 में सभी टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हो चुका है। जबकि ग्रुप 2 में मात्र दो ही मैच खेले गए। आगे पढ़िए कौन टीम कर रही है अपने ग्रुप टॉप…

अफगानिस्तान भारत से आगे


a2 5
अफगानिस्तान भारत के साथ ही ग्रुप 2 का हिस्सा है। सुपर 12 मैच में ग्रुप 2 में सिर्फ दो मैच ही खेले गया है। जिसमे एक भारत बनाम पाकिस्तान और दूसरा अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड का मैच था। भारत पाकिस्तान से अपना मैच पूरे 10 विकेट से हारा था। जिसके चलते वह प्वाइंट टेबल में पिछड़ गया। साथ ही 25 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को हराया जिसके चलते वह प्वाइंट टेबल में ऊपर है। बता दे, आज न्यूजीलैंड जोकि ग्रुप 2 का ही हिस्सा है। आज अपने पहला मैच खेलेगी। भारत के साथ अगला मैच न्यूजीलैंड का ही होना है।


ग्रुप 1 का लेखाजोखा

a3 5

ग्रुप 1 में कुल पांच मुकाबले हुए है। इंग्लैंड की टीम 2 पॉइंट्स और +3.970 के साथ प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है और वेस्ट इंडीज की टीम अपना पहला मुकाबला हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। ग्रुप 1 में कुल 6 टीमें है। इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका,बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ग्रुप 1 का हिस्सा हैं। इंग्लैंड, श्री लंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 2-2 अंको के साथ प्वाइंट टेबल में ऊपर है। साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें अपना पहला मैच हारी है। जिसके चलते ये टीमें 0 प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में नीचे हैं।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक


गुप 2 पर नज़र

a4 4

ग्रुप 2 में भारत के साथ 5 टीमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नामीबिया और स्कॉटलैंड लैंड है। इन सभी टीमों में भारत और न्यूजीलैंड को टीमें सबसे मजबूत मानी जा रही है। लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान ने भारत को हराया था पाक टीम ने मजबूत टीम होने का दावा पेश किया है। वहीं न्यूजीलैंड आज अपना पहला मैच खेलेगी। ये मैच शारजाह के मैदान पर अपना मैच 10 विकेट से जीतकर आई टीम पाकिस्तान के साथ होगा। ग्रुप 2 में अभी अफगानिस्तान सबसे ऊपर और स्कॉटलैंड सबसे नीचे है। भारत की स्तिथि भी प्वाइंट टेबल में 5वे स्थान पर है। स्कॉटलैंड की टीम ही भारत एक स्थान में कम है। लेकिन इस ग्रुप के कई मुकाबले अभी होने शेष हैं।

ALSO READ: ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

ICC T20 WC: अफगानिस्तान की बम्पर जीत से भारत का खेल ख़त्म समझो, बिगड़ गया भारतीय टीम का गणित, मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

टीम इंडिया

ICC टी20 वर्ल्ड कप में सोमवार को हुए भिड़ंत में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड पर बड़ी अंतर से जीत हासिल की. अफगानिस्तान ने 130 रन से स्कॉटलैंड को हराया. इस जीत से अफगान टीम ने अपने ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल म टॉप पर पहुंच गयी हैं. वही पाकिस्तान की टीम भारत को 10 विकेट से मात देने के बाद पहले से दुसरे स्थान पर आ चुकी हैं. अब अफगानिस्तान की टीम के टॉप पर पहुंचने से टीम भारतीय टीम की राह मुश्किल हो गयी हैं.

अफगानिस्तान

भारत जिस ग्रुप 2 में हैं उसमे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नामीबिया, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड हैं. पकिस्तान से हार के पहले भारत को इस ग्रुप में सेमी फाइनल में बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अब रास्ता कठिन हो गया. हार के बाद भारत को बाकि के सभी मुकाबले जीतने होंगे. जिसमे हम अगर अफगानिस्तान, नामीबिया, स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत की जीत तय मनी जा सकती मगर जिस तरह से अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज की हैं, भारत के लिए उनको हराना आसान नहीं होने वाला है.

भारत का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ख़राब रिकॉर्ड

new zealand

26 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेली जानी है जिसमे अगर पाकिस्तान जीत जाती है तो उनका सेमीफाइनल का राह बहुत ही आसान हो सकता है और सेमी फाइनल में पहुँचने की संभवाना बढ़ जाएगी. वही भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से 31 अक्टूबर को होना है. लेकिन भारतीय टीम का रिकॉर्ड कीवी  टीम के खिलाफ बहुत ही खराब हैं. टी20 वर्ल्ड कप अब तक दोनों टीमों का 2 बार आमना सामना हुआ जिसमे न्यूज़ीलैंड ने ही बजी मारी हैं.

ऐसे में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जीत हासिल हर हाल में हासिल करना होगा जो कि ये एक नया इतिहास होगा.  यदि ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम का सेमी फाइनल में जाने का सपना टूट जायेगा. यही भारतीय टीम का खेल ख़त्म समझिये.

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

ऐसे समझिये सेमीफाइनल का गणित

point table

यदि न्यूज़ीलैंड मंगलवार को पाकिस्तान को हरा देता है और 31 अक्टूबर को भारत न्यूज़ीलैंड को हरा देता है. तब मामला देखने वाला होगा. तब बात आएगी नेट रनरेट पर, जिसका सबसे ज्यादा होगा वही सेमी फाइनल में प्रवेश करेगा. जो कि इस मामले पाकिस्तान को हो फायदा मिलेगा उन्होंने भारत को 10 विकेट से मात दी है.

ऐसे होगी भारत को मुश्किल

यदि न्यूज़ीलैंड भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा देती है तब भारत का खेल ख़त्म समझिये. और न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान सेमी फाइनल के लिए जायेंगे. अगर आज न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान से हार जाती है और भारत को हरा देती है तब भी सेमी फाइनल में न्यूज़ीलैंड पाकिस्तान ही जाएगी .

न्यूज़ीलैंड को हरान होगा

अगर भारत और पाकिस्तान दोनों टीम न्यूज़ीलैंड को हरा देती हैं तब कीवी टीम बाहर हो जायेगी. भारत और पकिस्तान सेमी फाइनल में जा सकती हैं.

ALSO READ: ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

TEAM INDIA T20

आईसीसी के टी 20 टूर्नामेंट की लिस्ट जारी करने के बाद से ही भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला बहुचर्चित था। लेकिन जब ये महा मुकाबला हुआ तो इंडियन फैंस के चेहरे पर मनोरंजन नही दिखा। शुरुआत से लेकर आखिर तक भारतीय टीम अपने असली अंदाज में नही दिखाई दी। इस पर ऑल राउंडर हार्दिक की फिटनेस की दिक्कत ने फैंस को और नाराज कर दिया।

अनफिट हार्दिक को मुकाबले में उतरने की जल्दी क्यों?

hardik pandya

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक को लेकर रविवार की रात पाकिस्तान के साथ मुकाबले में एक जुआ खेला, वो सफल नहीं रहा। हार के बाद हार वजह ढूंढ ही की जाती है। लेकिन ये बड़ा सवाल है कि जब हार्दिक पांड्या मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे। तब उस दशा में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा क्यों बनाया गया, जिस तरह से टीम इंडिया के विकेट गिरे तब हार्दिक से उनकी पिछली पारी, जोकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अकेले मोर्चा संभालते खेली थी। फैंस उसी तरह की पारी की अपेक्षा कर रहे थे। लेकिन हार्दिक वैसे बैटिंग न कर पाने में असफल रहे। साथ ही क्रीज पर रन लेने के दौरान भी पीड़ा में दिखे।

ALSO READ: ICC T20 World Cup 2021: भारत को हराने के बाद, पाकिस्तान के कमेंटेटर ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, भारतीय टीम को बोला काफिर, भड़के फैंस

भारत के पास है शार्दुल ठाकुर का विकल्प

 HARDIK PANDYA AND SHARDUL THAKUR

टीम इंडिया की 15 लोगो की स्क्वाड में ऑल राउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर भी मौजूद थे, जोकि हाल ही में आईपीएल सीजन जीती टीम सीएसके का हिस्सा भी थे। ईशान किशन भी हार्दिक का अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे। लेकिन विराट के हार्दिक में विश्वास को सही समझा और उन्हें टीम में ले लिया। भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान से शायद आज टीम के लिए चुनाव करते समय ये गलती हो गई। ऑल राउंडर हार्दिक की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में स्थान देना चाहिए था।

ALSO READ: ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

बैटिंग, बालिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में फेल रहे हार्दिक

ishan kishan and hardik pandya

हार्दिक से पहले सर जडेजा मैदान पर उतरे, लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। हार्दिक जब मैदान पर आए तब टीम की स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन हार्दिक की गिनती उन खिलाड़ियों में की जाती है जोकि एक दो ओवर में ही मैच का रुख बदल देते हैं। लेकिन इस बार हार्दिक ऐसा के कुछ नही कर पाए। साथ ही बालिंग में भी कोई खास कमाल नहीं किया। फिल्डर के तौर पर हार्दिक टीम इंडिया के नही बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन आज उनकी फिटनेस के चलते ईशान किशन उनकी जगह फील्डिंग करते नजर आए। मैच के दौरान उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: पाकिस्तान की जीत पर भारत में मना जश्न, गौतम गंभीर ने कहा ये शर्म की बात है

T20 World Cup 2021: Ind vs Pak: पाकिस्तान की जीत पर भारत में मना जश्न, गौतम गंभीर ने कहा ये शर्म की बात है

GAUTAM GAMBHIR

भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला खत्म हो गया है, लेकिन इस मुकाबले के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है। रविवार की रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारत को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। भारत में कई जगह टीवी तोड़ी गई, तो कई जगह फैंस की आंखे नम थी। लेकिन भारत की हार पर कई जगह पटाखे भी फोड़े गए। जिस पर भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने सवालिया निशान उठाए और किस भारतीय क्रिकेटर को किया गया ट्रोल। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं…..

गंभीर बोले पटाखे फोड़ना है शर्मनाक

Gautam Gambhir
भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले के बाद टीम इंडिया पूरे 10 विकेट से हारी थी। हार के बाद भारत के कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे जलाकर टीम का विरोध किया। जिस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर खुलकर सामने आए और एक हरकत को शर्मनाक बताया। बतौर गंभीर

” ये शर्मनाक बात है कि आप भारत में रहते हैं और जब विरोधी टीम पाकिस्तान जीतता है तो पटाखे छोड़कर जश्न मनाते हैं। यह बात बहुत शर्मनाक है। अगर भारत में कहीं भी ऐसी घटना होती है तब ये पूरी तरह गलत है और स्वीकार्य योग्य नहीं है।”

ALSO READ: गौतम गंभीर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर खिलाड़ी


हार के बाद ट्रोल हुए शमी

Mohmmad Shami

मैच में हार के बाद गुस्साए भारतीय फैंस ने भारतीय क्रिकेटर शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल शमी की मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ मिलाने और गले मिलने की बात भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पसंद नही आई और फैंस ने शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिस पर गौतम गंभीर ने कहा कि जब आप किसी टीम से हार या जीत के बाद हाथ मिलाते हैं या गले मिलते हैं तो उसमें कोई गलत बात नहीं है। जब हम मैच खेल रहे होते हैं तब कोई दोस्ती या दुश्मनी नहीं होती है।

आगे उन्होंने कहा

” जो क्रिकेटर भारत के लिए खेलता है। वह भारत के लिए ही खून पसीना बहाता है। को इतने वक्त से टीम इंडिया के लिए खेलकर भारत को मैच जीताता आया हो। सिर्फ उसकी कम्यूनिटी की वजह से इस पर सवाल उठना गलत है।”

ALSO READ: Ind Vs Pak 2021 WC: जब कोहली-पंत की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बन रही थी मुसीबत, मोहम्मद रिजवान मैदान में ही पढ़ने लगे थे नमाज़, वीडियो वायरल

टीम को सपोर्ट करने की अपील

Indian Cricket Fans

अपनी बातचीत में गंभीर ने आगे कहा कि भारतीय टीम को इस वक्त हमारे इस वक्त भारतीय टीम को आपने सपोर्ट की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि ऐसे पहले भारत पाकिस्तान के विरूद्ध 12 मैच जीता है। ऐसे में एक मैच हार जाने पर ये प्रतिक्रिया नहीं होनी चाहिए।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक

ICC T20 WC : तालिबान को दिखाया आयना, मैदान पर उतरी अफगानिस्तान टीम अफगान झंडे के साथ, रो पड़े मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच में सोमवार को कुछ ऐसी दृश्य सामने आई जिसे देखकर दिल पसीज गया. कट्टरपंथी तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान देश की टीम भी आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. अफगानिस्तान देश की हालात की बात करें तो कट्टरपंथियों का शासन हैं और अब वहां पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा. यहां तक की देश के झंडे को प्रदर्शित करने पर भी मौत के घाट उतार दिया जाता हैं. ऐसे परिस्थियों में अफगान टीम मैदान पर जब अफगान झंडे के साथ उतरी तो कई खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाए.

राष्ट्रगान गाते वक़्त रो पड़े मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच में अफगानिस्तान ने अपना राष्ट्रगान गया और अपना झंडा भी लहराया. ऐसे में सभी खिलाड़ी भावुक भी हो गए. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी तो अपनी भावनाओ पर नियंत्रण भी नहीं कर पाए और रोने लोगे.

वीडियो में रोते दिखें कप्तान

https://twitter.com/MohsinAmin_/status/1452637257463128074

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

वीडियो में अफगानिस्तान खिलाड़ी काफी भावुक नजर आये. वीडियो में देखा जा सकता है राष्ट्रगान ख़त्म होते  ही कप्तान मोहम्मद नबी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाते और मैदान में रोने लगते हैं. ये पल क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी भावुक कर देने वाले था. आप इस वीडियो में देख सकते हैं मोहम्मद नबी अपनी आंसुओ को पोछते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं. उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मैं हमारे क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं।’

सालेह ने तालिबान पर कसा तंज

अमरुल्लाह साहेल ने आगे लिखा, ‘खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबान आतंकवादी अत्याचार के खिलाफ अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तालिबान शासन की अपनी कोई आवाज नहीं है और उसके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसकी न कोई सीवी है और न कोई आवाज।’

ALSO READ: तालिबान ने महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन, राशिद खान को चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

ICC T20 World Cup 2021: भारत को हराने के बाद, पाकिस्तान के कमेंटेटर ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, भारतीय टीम को बोला काफिर, भड़के फैंस

KUFFAR TO TOOT GAYA

भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट का मुकाबला खत्म होने के बाद एक नई कंट्रोवर्सी सामने आई है। मैच के बाद दिए जा रहे इंटरव्यू में टीम के कैप्टन बाबर आजम के इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो फैंस को ना गवारा गुजरा। टीम इंडिया को बुलाया कुफ्र फैन को लगा काफ़िर। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं?

क्या पाकिस्तानी कप्तान ने भारत को कहा काफिर?

 

भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला भारत की 10 विकेट की करारी हार के बाद खत्म हुआ। मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के कैप्टन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा लिया। जहां पाक टीम के कैप्टन बाबर आज़म से संवाददाता से बात की। संवाददाता बाज़िद ख़ान ने बाबर से कहा कि ” लेकिन कुफ्र तो टूट गया” जिस के जवाब में बाबर ने कहा ” ये तो अल्लाह का करम है”।

ये बात सोशल मीडिया पर काफ़िर शब्द के साथ वायरल होने लगी, जिसपर भारतीय फैंस ने बीसीसीआई और बाबर आज़म को ट्रोल किया।

ALSO READ: Ind vs Pak: एक बार विश्व कप मैच क्या जीत गया पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दी ये बड़ी बात

कुफ्र और काफिर में अंतर

a2 4

कुफ्र एक कहावत का हिस्सा है। कुफ्र टूटना जिससे अंग्रेजी भाषा में जिंक्स ब्रेक करना कह सकते हैं। “लेकिन कुफ्र तो टूट गया” ये अंदाजे बयां में इस्तेमाल किया गया था। वैसे इस कहावत को तोड़ मरोड़ का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन असल में इसका मतलब किसी तरह का दुर्भाग्य खत्म करना होता है। जोकि पाक टीम ने रविवार की रात को किया था।

ALSO READ: Ind Vs Pak 2021 WC: जब कोहली-पंत की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बन रही थी मुसीबत, मोहम्मद रिजवान मैदान में ही पढ़ने लगे थे नमाज़, वीडियो वायरल

टी 20 वर्ल्ड कप में भारत से मैच जीतने के बाद टी 20 में कभी ना जीतने के कुफ्र (रिकॉर्ड) को तोड़ा था। काफिर का शाब्दिक अर्थ होता है ईश्वर या अल्लाह को ना मानने वाला। ईश्वर या अल्लाह की मौजूदगी से इनकार करने वाला व्यक्ति काफिर कहा जाता है, लेकिन प्रेजेंटेशन में इस शब्द का कहीं भी जिक्र नहीं हुआ है।

क्यों हुआ जिक्र

rohit sharma against pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले से टी 20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम कभी ये कारनामा नही कर पाई थी। इस लिए जब ये रिकॉर्ड टूटा तब एंकर ने कुफ्र का इस्तेमाल कर लिया। जोकि वायरल होने का कारण बन गया।

ALSO READ: IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक

Exit mobile version