IPL 2022: आईपीएल को इन 2 शहरों से मिलीं 2 नई टीम, जानिए कौन है किस टीम का मालिक

ipl TWO new team

इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे कामयाब क्रिकेट लीग है। इंटरनेशनल खिलाड़ियों की उपस्तिथि और नेशनल खिलाड़ियों के साथ मिलकर ये लीग दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों की लिस्ट में शुमार है। आईपीएल के मनोरंजन का समय माना जाता है और इसी में अब दो नई टीम अहमदाबाद रेनेगेटेड और लखनऊ स्कॉर्चर्स को भी आईपीएल 2022 से सीजन का हिस्सा बना दिया जाएगा। आइए जानते हैं आईपीएल को दो नई टीमों के बारे में…

लखनऊ स्कारचर्स ( Lucknow Scorchers)

lucknow scorchers


भारत के टॉप बिजनेस मैन गौतम अदानी और संजीव गोयनका ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई, लेकिन संजीव गोयनका ने अडानी एंड अडानी ग्रुप को मात देकर सोमवार को दुबई में चल रही बिडिंग में एक फ्रेंचाइजी अपने नाम किया।

संजीव गोयनका पहले भी पुणे वारियर्स के मालिक रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी टीम का नाम लखनऊ स्कारचर्स रखा है। बता दें, बीसीसीआई ने टेंडर भरने से पहले टीम के ओनर के तौर पर सालाना टर्न ओवर 3000 करोड़ होना चाहिए ये शर्त शामिल किया था। आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

अहमदाबाद रेनेगेटेड ( Ahmedabad Renegates)

Ahmedabad Renegates

वहीं सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद टीम को 5600 करोड़ रुपये में खरीदा। अहमदाबाद रेनेगेटेड ने अपनी टीम खरीद आईपीएल की 10वीं टीम बन गई है। इस टीम के बाद से आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ जाएगी या फिर टी20 विश्व कप की तरह टीम को 2 ग्रुप में बांट दिया जाएगा। और हर ग्रुप की 2 टॉप टीम सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।

ALSO READ: Ind vs Pak: एक बार विश्व कप मैच क्या जीत गया पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दी ये बड़ी बात

आईपीएल 2022 में होंगी 10 टीमें, 9 ग्रुप बिडिंग का हिस्सा

ipl AUCTION

इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 सीजन से नियमों में कुछ बदलाव होने की संभावना है। मैच के दिनो का समयांतराल बढ़ जायेगा। आईपीएल सीजन 2022 में कुल 10 टीम आपस में भिड़ती नजर आएंगी। आपको बता दें कि आईपीएल की बिडिंग में कुल 9 ग्रुप ने हिस्सा लिया। इन ग्रुप के नाम अडानी ग्रुप, टोरेंट फार्मा, ऑरोबिंदो फार्मा, RP संजीव गोयनका ग्रुप, हिंदुस्तान टाइम्स ( मीडिया), जिंदल स्टील, रॉनी स्क्रूवाला और तीन प्राइवेट इक्विटी से जुड़े हुए लोग शामिल थे।

ALSO READ: Ind Vs Pak 2021 WC: जब कोहली-पंत की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बन रही थी मुसीबत, मोहम्मद रिजवान मैदान में ही पढ़ने लगे थे नमाज़, वीडियो वायरल

Ind Vs Pak 2021 WC: जब कोहली-पंत की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बन रही थी मुसीबत, मोहम्मद रिजवान मैदान में ही पढ़ने लगे थे नमाज़, वीडियो वायरल

रिजवान नमाज़ वीडियो

रविवार की रात 24 अक्टूबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर बहुचर्चित महामुकाबला खेला गया। जहां विराट कोहली और ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दोनो प्लेयर्स आपस में बातचीत कर रहे थे। लेकिन सबका ध्यान रिज़वान ने अपनी ओर खींचा जब लाइव मैच के दौरान वो ग्राउंड पर ही नमाज अदा करने लगे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिज़वान की नमाज

रिजवान नमाज़
पाकिस्तान के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा किया जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। अपने ओपनर्स को गवाकर ऋषभ पंत और कप्तान विराट बैटिंग कर रहे थे। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान दोनो आगे की रणनीति बना रहे थे कि सबका ध्यान विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान की तरफ गया। जहा वो लाइव मैच में नमाज पढ़ते दिखाई दिए। जबकि अन्य पाकिस्तानी प्लेयर्स ड्रिंक ब्रेक पर एक साथ खड़े रणनीति बना रहे थे।


वायरल वीडियो


इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच हो और वायरल वीडियो न हों ऐसा बहुत कम ही होता है। लेकिन इस बार कोई फैन नही बल्कि पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी रिज़वान वायरल हो रहे है। फैंस बड़ी खुशी के साथ उनका नमाज पीडीटीए वीडियो वायरल कर रहे हैं। रिज़वान ने भारत के खिलाफ अच्छी बैटिंग का प्रदर्शन भी किया। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में 27 वर्षीय रिज़वान को फैंस का बहुत प्यार मिला।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती


उस समय टीम इंडिया की स्थिति

मोहम्मद रिजवान

टीम इंडिया की स्थिति मैच में शुरुआत से ही खराब थी। पहले कैप्टन विराट टॉस हारे, फिर ओपनर रोहित शर्मा शून्य पर पर आउट हो गए। राहुल भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए। ऋषभ पंत ने कुछ आस जगाई लेकिन वो भी 39 रन बना कर आउट हो गए। फिर कोई खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। मात्रा विराट ही अर्धशतक बना पाए। रिज़वान की नमाज के समय भारत 140 का आंकड़ा हो पर कर पाई थी।

Ind vs Pak: एक बार विश्व कप मैच क्या जीत गया पाकिस्तान, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह दी ये बड़ी बात

पाक पीएम इमरान खान

24 अक्टूबर की शाम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम पाकिस्तान का बहुचर्चित मुकाबला खेला गया। दोनो को देशों के फैंस को आईसीसी के द्वारा टी 20 शेड्यूल जारी करने के बाद से इस मैच का इंतजार था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को करारी हार का स्वाद चखाया है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान प्रधानमंत्री ने जीत के बाद फूले नहीं समाए और पाकिस्तान टीम को ट्वीटर पर बधाई दी।

पाक पीएम का ट्वीट

 

2 6

पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व में क्रिकेटर भी रह चुके है। ऐसे में जब पाकिस्तान टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत को हराया हो, तब पीएम भला बधाई संदेश देने में पीछे नहीं रह सकते है। वो भी तब जब पाक टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर की करार तोड़ दी। बतौर प्रधानमंत्री ट्वीट में कहा कि ” पाकिस्तान टीम और खासकर बाबर आज़म को बहुत बधाई जिन्होंने टीम को सामने से लीड किया। रिज़वान और शाहीन ने ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। राष्ट्र को आप सभी पर नाज है”। ट्वीट में पीएम की साफ तौर पर पाकिस्तान टीम की भारत से मिली जीत की खुशी देखी जा सकती है।

ALSO READT20 World Cup 2021: IND vs PAK: ये रही भारतीय टीम के हार के कारण, ऐसा नहीं होता तो कभी पाकिस्तान नहीं दे सकता था भारत को मात


पीसीबी के चीफ रमीज राजा का ट्वीट


1 5
पाकिस्तान की जीत में भले ही मैन ऑफ द मैच शाहीन को मिला हो, लेकिन एक टीम में सभी का बराबर का योगदान होता है। भारत की हार के कई वजह थे। लेकिन पाकिस्तान टीम एक टीम की तरह खेली और रिकॉर्ड को बदलकर सुनहरी जीत अपने खाते में लिखकर ले गई।

बता दे पाकिस्तान टीम ऐसे पहले टी 20 वर्ल्ड कप में कोई भी मुकाबला भारत के विरूद्ध नहीं जीती थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने भी ट्वीट कर टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा ” ये पहला मैच था, लेकिन सबसे शानदार था। लेकिन ये याद रखे कि सफर की बस शुरुआत हुए है। पाकिस्तानियों के लिए ये बहुत गर्व का पल था। लडको का बहुत शुक्रिया जो उन्होंने ये मौका संजोने के लिए दिया” ।


दोनो टीमों का प्रदर्शन

4 5

टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए। रोहित गोल्डन डक का शिकार हुए और राहुल भी तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। पूरा बैटिंग ऑर्डर धीरे धीरे आउट हो गया। भारतीय टीम विराट के अर्धशतक और ऋषभ पंत के 39 रन के साथ 152 का लक्ष्य देकर लौटी।
दूसरी पारी के लिए पाकिस्तान के बॉलर्स ने पहले ही करिश्मा कर दिया था। शाहीन ने विराट, रोहित और केएल राहुल को आउट किया था। जिससे 152 का आसान लक्ष्य यू ही मिल सका। बाद में टीम के कप्तान बाबर आज़म और रिज़वान ने मिलकर बिना कोई विकेट गवाए स्कोर को हासिल कर लिया।

T20 World Cup 2021: IND vs PAK: ये रही भारतीय टीम के हार के कारण, ऐसा नहीं होता तो कभी पाकिस्तान नहीं दे सकता था भारत को मात

viral-alert-urvashi-rautela-caught-on-camera-cheering-for-rishabh-pant-and-team-india-during-ind-vs-pak-t20-world-cup-2021-game-check-asap

Ind Vs Pak: भारतीय टीम टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा, ये बात आईसीसी के मैच शेड्यूल जारी करने के बाद से चर्चा का हिस्सा थी। लेकिन रविवार की रात को 10 विकेट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान टीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर जीत को अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के जीत या भारतीय क्रिकेट टीम की हार के कई कारण थे। आइए जानते हैं कि वो कौन से कारण थे, जिनके चलते हारी टीम इंडिया।

भारतीय टीम से हुईं ये गलतियां

VIRAT KOHLI AND MOHMMAD SHAMI
• भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल सस्ते में निपटे।
• विराट कोहली ने सूझबूझ भरी कप्तानी पारी का पचासा लगाया।
• 10 ओवर में तीन विकेट खोकर सिर्फ 60 रन बना पाई टीम इंडिया।
• ऋषभ पंत की ने 39 रन की अच्छी पारी खेली।
• हार्दिक से पहले जडेजा क्रीज पर आए, लेकिन दोनो ही सस्ते में आउट हो गए।
• टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करके 151 रनों का स्कोर बनाया।
• शाहीन अफरीदी ने लिए रोहित, राहुल और विराट के विकेट।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: “अंपायर मैच फिक्सिंग में शामिल है…उस समय सो रहा था” केएल राहुल के नो बॉल पर आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस

पाकिस्तान के पक्ष में रही ये चीजें

India-vs-Pakistan-T20-WC-2021
• टॉस जीतकर भारतीय टीम से पहले कराई बल्लेबाजी।
• बालिंग डिपार्टमेंट ने बनाए प्लान को पूरी तरह लागू किया।
• रोहित, केएल राहुल और विराट को शाहीन ने आउट किया
• पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले ओवर में एक 4 और 6 के साथ अपने इरादे दर्शा दिए और पूरे मैच में कही भी धीरज नई खोया।
• ओपनर अंत मैच तक क्रीज पर टिके रहे।
• रिज़वान ने कप्तान बाबर का खूब साथ निभाया।
• भारतीय टीम पर शुरू से ही दबाव बनाकर रखा, एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली पाक टीम।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: भारत पर मिली जीत के बाद बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

भारत के हार की वजह

KL RAHUL
भारत की हार की वजह साफ तौर पर टीम का अपने स्तर पर ना खेलना था। टॉस के वक्त कप्तान विराट ने साफ कर दिया था कि टॉस जीतना किसी के बस कि बात नही है। प्रोफेशनल की तरह खेलना होगा, लेकिन विराट की सेना शायद ये बात नही समझ पाई। टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया एक अन मैनेज टीम की तरह परफॉर्म करती दिखाई दी। रोहित के शून्य पर आउट होते ही राहुल, सूर्यकुमार और टीम के बाकी खिलाड़ी में पवेलियन की ओर निकल गए। बालिंग डिपार्टमेंट में भी विकेट को लेकर कोई खास प्रयास नही दिखाई दिए। भारतीय टीम की हार की वजह साफ तौर पर अपने स्तर जैसा न खेलना था।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद आगबबुला हुए भारतीय फैंस, इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग

पाकिस्तान की जीत की वजह

SHAHIN SHAAH AFRIDI
पाकिस्तान के पास सबसे बड़ा शस्त्र टॉस था। दुबई के ग्राउंड पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम का बोलबाला रहता है। ऐसे में टॉस जीतना बहुत जरूरी हो जाता है। इसलिए जब पाक टीम ने टॉस जीता तो जीत का मोमेंटम अपनी तरफ मोड़ लिया। इस पर शाहीन अफरीदी और पाकिस्तानी बॉलर्स ने भारतीय बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी। जिसके चलते भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नही बना पाई और 20 ओवर में मात्रा 152 का लक्ष्य ही से पाई। अपनी बैटिंग के समय भी टीम में कोई जल्दबाजी नहीं देखने को मिली। बल्कि पाक टीम एक प्लान के साथ धीरज के साथ खेल रही थी। इसी के चलते वह भारत को 10 विकेट से हराने में कामयाब रही।

ALSO READ: T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

T20 World Cup 2021: क्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को किया जाएगा बाहर? विराट कोहली के जवाब ने जीत लिया दिल

virat kohli

Ind Vs Pak: रविवार की शाम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर टी 20 वर्ल्ड का बहुचर्चित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला गया। भारत का टूर्नामेंट में ये पहला मुकाबला था। लेकिन इस मुकाबले में भारत टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। ओपनर रोहित शर्मा के गोल्डन डक के बाद टीम इंडिया पवेलियन की टीसीएएफ जाते दिखाई दी। ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस में विराट से किए गए तीखे सवालों का विराट ने क्या जब दिए। आइए जानते हैं

क्या रोहित शर्मा को ड्रॉप करेंगे?

virat kohli and rohit sharma
भारत की पाकिस्तान से मिली 10 विकेट से इस करारी हार के बाद विराट कोहली और उनकी सेना से भारतीय क्रिकेट फैंस कुछ नाराज हैं। दुबई ग्राउंड पर भारत और पाक के मुकाबले में पाक टीम ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच को अपने नाम किया। पाकिस्तान टी 20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से हारा था।

हार के बाद इंडियन कैप्टन से प्रेस कान्फ्रेस में कई सवाल पूछे गए। उसमे एक सवाल था क्या रोहित शर्मा को अगले मैच से ड्रॉप किया जायेगा? उस पर विराट कोहली ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कहा

” ये तो बहुत बहादुरी वाला प्रश्र है? क्या आप रोहित शर्मा को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ड्रॉप करते, वो भी तब जब उन्होंने पिचलीच में ऐसा प्रदर्शन किया किया” विराट ने प्रेस कांफ्रेंस में सवालों का जवाब बहुत गंभीरता से दिया।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: भारत पर मिली जीत के बाद बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

शाहीन शाह अफरीदी की रफ्तार के आगे भारत पस्त

shaahin shah afridi
भारत बनाम पाक में इंडिया कुछ कमाल नहीं कर पाई। लेकिन पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स ने जबरदस्त कमाल किया। इस मैच के हीरो पूरी तरह से पाकिस्तान के बॉलर शाहीन अफरीदी रहे। जोकि रोहित, राहुल और विराट के सबसे महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए। दरअसल, रोहित शर्मा मैच के शुरुआत में पहले ओवर में ही गोल्डन डक का शिकार हुए। बाद में शाहीन ने अपने दूसरे ओवर और टूर्नामेंट की पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली बाल पर केएल राहुल को चलता किया। शाहीन ने शुरुआत में ही मैच का रुख अपनी टीम की ओर कर लिया। अंतिम ओवर्स में जब विराट डगमगाती टीम इंडिया को संभाल रहे थे तब शाहीन ने उन्हें भी आउट कर दिया।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

भारत ने इन खिलाड़ियों को दिया था मौका

indian cricket team

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद आगबबुला हुए भारतीय फैंस, इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग

ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद आगबबुला हुए भारतीय फैंस, इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग

FANS TROLL INDIA

भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 151 रनों पर रोक दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए मैच अपने नाम किया और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फैंस के उम्मीदों को भी तोड़ दिया.

भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को जमकर ट्रोल किया गया. फैंस ने कुछ ऐसे मीम्स शेयर किए जिसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन को क्यों नहीं दिया मौका?

भारत की हार से गुस्साए  भारतीय फैंस ने कप्तान विराट कोहली को जमकर लताड़ लगाई. भारतीय फैंस ने कप्तान विराट कोहली से पूछा जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं, तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को क्यों मौका नहीं दिया गया. शार्दुल ठाकुर को मौका न देना भारतीय टीम के हार की एक वजह रहा क्योंकि भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज तिकड़ी मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह एक विकेट भी टीम इंडिया के लिए नहीं निकाल सके.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट और मीम्स:

https://twitter.com/SRKxABD_/status/1452327782814470157

https://twitter.com/DevedAlex/status/1449016437801168901

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: भारत पर मिली जीत के बाद बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: भारत पर मिली जीत के बाद बाबर आजम ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

BABAR AAZAM PC

भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच कल रात दुबई में महा मुकाबला देखने को मिला,लेकिन भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को ये मैच गंवाना पड़ा. भारतीय टीम पुरे मैच में लय में नजर नहीं आई, जिसकी वजह से पहली बार भारत को विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा. भारत पर पहली बार मिली जीत की वजह से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी उत्साहित हैं.

बाबर आजम ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

BABAR AAZAM

बाबर आज़म ने मैच में अपनी कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी का भी परिचय दिया. मैच के अंत में प्रेजेंटेशन के समय उन्होंने कहा कि

“पूरी टीम ने प्लान को पूरी तरह से अनुकरण किया. पूरा क्रेडिट पाक टीम के बॉलर्स को जाता है. खासतौर पर शुरुआत में जिस तरह से शाहीन ने गेंदबाजी की थी. बैटिंग में कप्तान खुद और रिज़वान चीजों को आसान रखना चाह रहे थे. एक बार मैदान पर आने के बाद सोचा कि अंत तक बैटिंग करके वापस जाऊंगा. ये सिर्फ टूर्नामेंट की पहली जीत है. टूर्नामेंट में एक एक गेम पर ध्यान देना चाहेंगे.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

विराट कोहली ने ड्यू को बताया हार का जिम्मेदार

PAKISTAN CRICKET TEAM

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद ड्यू को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि

“ओस आने के बाद बैटिंग करना आसान था और हम ये जानते थे कि एक बार जब ओस आ जाएगी बैटिंग करना और आसान हो जाएगा. हमने बोर्ड पर 15- 20 रन काम लगाए थे. अब अगले मैच के लिए इन बातों का ध्यान रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.”

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि

” ये वो शुरुआत नहीं थी, जो हम चाहते थे और मैं ये मानता हूँ कि पाकिस्तान अच्छा खेली। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और जब ओस आ जाती है उस कंडीशन पर बैटिंग करना आसान नहीं होता है. पाकिस्तानी टीम एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली और एक भी गलती नही की.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

virat-kohli-pc-lost

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा. टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी के लिए निमन्त्रण दिया. पाकिस्तान के गेंदबाजो ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम के 3 शुरुआती बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन की राह दिखा दिया. भारत के तरफ से रोहित शर्मा खाता ही नहीं खोल सके, तो केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी जल्दी पवेलियन पहुंच गये.

भारतीय कप्तान ने कहा 15-20 रन रह गये कम

VIRAT KOHLI PC LOSS

पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली जब मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में आए तो उन्होंने इस हार पर बात करते हुए कहा कि, उनकी टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जैसा वो चाहते थे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा

” ये वो शुरुआत नहीं थी, जो हम चाहते थे और मैं ये मानता हूँ कि पाकिस्तान अच्छा खेली। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और जब ओस आ जाती है उस कंडीशन पर बैटिंग करना आसान नहीं होता है. पाकिस्तानी टीम एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली और एक भी गलती नही की.”

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: “अंपायर मैच फिक्सिंग में शामिल है…उस समय सो रहा था” केएल राहुल के नो बॉल पर आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस

विराट कोहली ने ओस को माना हार की असली वजह

VIRAT KOHLI AND RIZWAN

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि उनका टॉस हारना हार की असली वजह रही. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि जब मैदान पर ओस आ जाती है, तो गेंदबाजी उतनी आसान नहीं रहती है. विराट कोहली ने ड्यू फैक्टर पर बात करते हुए कहा कि

“ओस आने के बाद बैटिंग करना आसान था और हम ये जानते थे कि एक बार जब ओस आ जाएगी बैटिंग करना और आसान हो जाएगा. हमने बोर्ड पर 15- 20 रन काम लगाए थे. अब अगले मैच के लिए इन बातों का ध्यान रखेंगे और उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में अच्छा करेंगे.”

ALSO READ:ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: विराट कोहली की एक छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा पाकिस्तान के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना, जानिए कहां हुई गलती

pakistan beat india t20 wc

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया है. इस मैच में टॉस जीत कर बाबर आज़म ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाई. जवाब में पाकिस्तान टीम ने 17.2 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली.

भारत ने दिया 152 रनों का लक्ष्य

virat kohli shahin shah afridi

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पाकिस्तान टीम के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने भारत की कमर तोड़ दी. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (0) और केएल राहुल (3) जल्दी पवेलियन लौटे गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं सके और 11 रन बना कर आउट हो गए. दूसरे छोर से भारतीय कप्तान विराट कोहली (57) ने अच्छी बल्लेबाजी की और पारी को संभाला. उनका साथ दिया विकेटकीपर बल्लेबाज़  ऋषभ पंत (39) ने, जिन्होंने मध्यक्रम में आ कर कुछ बड़े बड़े शॉट्स खेले और भारत के स्कोर को 151 तक पहुंचाया.

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: IND vs PAK: भारतीय टीम को हराने पर पाकिस्तान पर होगी पैसे की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रूपये

10 विकेट से जीता पाकिस्तान

babar azam and rizwan

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को सलामी बल्लेबाज़ बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से भारत को हरा दिया. जहां बाबर आज़म ने 52 गेंदों में 68 रन बनाए, वहीं रिजवान ने 55 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की गेंदबाजी इन दोनों बल्लेबाजों के सामने बिल्कुल बेबस नज़र आई और एक भी विकेट नहीं हासिल कर सकी. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत को पहली बार मात दी है.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल, सो रहा था अंपायर, फैंस का फूटा गुस्सा!

विराट कोहली की एक छोटी सी गलती बनी हार की वजह

virat kohli babar azam

भारतीय कप्तान विराट कोहली का अति आत्मविश्वास भारत के हार का कारण बना. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, तो वहीं फॉर्म की तलाश कर रहे सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को टीम में जगह दिया, वहीं युवा खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती को अनुभवी रविचंद्रन अश्विन से पहले मौका दिया. भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकते थे, तो वहीं सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती थी.

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: “अंपायर मैच फिक्सिंग में शामिल है…उस समय सो रहा था” केएल राहुल के नो बॉल पर आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस

ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: “अंपायर मैच फिक्सिंग में शामिल है…उस समय सो रहा था” केएल राहुल के नो बॉल पर आउट होने पर भड़के भारतीय फैंस

KL RAHUL NOT OUT NO BALL

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले मैच के दौरान फैंस और खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर पर भी काफी प्रेशर देखने को मिला. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 20 ओवर में 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही. हालांकि इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा आया, जब भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान अंपायर से एक बड़ी गलती हो गई और नो बॉल पर भारतीय ओपनर को पवेलियन लौटना पड़ा.

भारतीय फैंस अंपायर के फैसले से हुए निराश

KL RAHUL NOT OUT NO BALL

केएल राहुल का नो बॉल पर आउट होना भारतीय फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने जमकर अंपायर पर गुस्सा निकाला. दरअसल भारतीय पारी के 2.1 ओवर के दौरान शाहीन शाह अफरीदी का पैर लाइन से बाहर थी और उसी गेंद पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया.

ALSO READ: ICC T20 WORLDCUP 2021: IND vs PAK: भारतीय टीम को हराने पर पाकिस्तान पर होगी पैसे की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे इतने रूपये

यहाँ देखें कुछ मजेदार ट्वीट:

 

https://twitter.com/MujahirAli19/status/1452301452009934867

https://twitter.com/TheBobbyM/status/1452315691479076893

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP 2021: IND vs PAK: नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल, सो रहा था अंपायर, फैंस का फूटा गुस्सा!

Exit mobile version