KL RAHUL NOT OUT

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 का ये बेहद रोमांचक मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ही खराब रही. भारत के हिटमैन रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गये. उसके बाद केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में आउट हो गये.

केएल राहुल के आउट होने पर खड़ा हुआ विवाद

KL RAHUL NOT OUT

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर की पहले गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया, उसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहले गेंद पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन केएल राहुल के आउट होने पर विवाद तब खड़ा हुआ, जब रिप्ले में देखा गया कि जिस गेंद पर केएल राहुल आउट हुए वो गेंद नो बॉल थी.

उस गेंद पर भारत को फ्री हिट मिलना चाहिए था न कि विकेट गिरना चाहिए था. हालांकि अंपायर का ध्यान उस वक्त इस पर नहीं गया और केएल राहुल भी कुछ समझ नहीं पाए, वहीं उनके साथ नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान विराट कोहली से भी गलती हुई और वो भी देख नहीं पाए.

केएल राहुल के इस तरह से आउट होने पर भारतीय फैंस काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने अंपायर को काफी भला बुरा भी कहा.

यहाँ देखें कुछ ट्वीट

वहीं कुछ फैंस ने कहा नहीं ये नो बॉल नहीं था. अंपायर ने सही फैसला दिया है.

https://twitter.com/itsjust_rishi/status/1452280436642787338

Published on October 24, 2021 10:00 pm