Placeholder canvas

SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को खलेगी इन 2 खिलाड़ियों की कमी, टेस्ट टीम का नहीं हैं हिस्सा!

VIRAT KOHLI SAD TEST TEAM INDIA

भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) पहुंच चुकी है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों देशों के दरम्यान तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Ravindra Jadeja न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गई थी। वहीं, Rohit Sharma मुंबई में आयोजित किए गए भारतीय टीम के कैंप के दौरान अभ्यास करते चोटिल हो गए थे। अब रोहित और जडेजा रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।

अच्छी फॉर्म में थे Rohit Sharma

rohit

Rohit Sharma ने 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं और 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शर्मा ने 256 गेंदों में 127 रनों की पारी खेल शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया था। 

ALSO READ:पहली बार सामने आया विराट कोहली की बेटी वामिका का चेहरा, क्यूटनेस में अनुष्का शर्मा को भी दे रही है मात

भारतीय टीम को खलेगी Jadeja की कमी

17148ec4ad81cd7009c4b0ca5e7007ef original

भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त ऑलराउंडर Ravindra Jadeja चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए है। ऐसे में कोहली का मानना है कि ऑलराउंडर के न होने से सीरीज में टीम को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह खेल के तीनों विभागों में अच्छा योगदान देते है, जो विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में अमूल्य है। 

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी, रिद्धिमान साहा, और दिनेश कार्तिक में से कौन है बेहतरीन विकेटकीपर, अश्विन ने बताया नाम

साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज. प्रियांक पांचाल

स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला

MS DHONI की एक्स गर्लफ्रेंड प्रियंका झा की तस्वीरें आईं सामने, तेजी से हो रही वायरल

ms-dhoni-priyanka-jha

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज Mahendra Singh Dhoni आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस के मन मे अक्सर MS Dhoni की पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल उठता रहता है। धोनी पर आधारित फिल्म ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ के जरिए फैंस को धोनी की लाइफ से जुड़ी कई बातों को पता चला था।

MS Dhoni की कामयाबी के पीछे उनकी पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा का बहुत बड़ा हाथ था। MS Dhoni उनसे बेहद प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्यवश प्रियंका की कार एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी। Dhoni ने प्रियंका के साथ जिंदगी के सबसे खुबसूरत पल बिताए थे। इस बीच MS Dhoni की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह एक लड़की के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह उनके 40वें जन्मदिन के मौके पर एक फोटो वायरल हो रही थी। इस फोटो में आप धोनी को साफ पहचान सकते हैं, लेकिन उनके साथ जो लड़की है उसे पहचानना मुश्किल है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह लड़की कोई और नहीं बल्कि प्रियंका झा ही हैं।

फिल्म से लोगो ने जाना कौन है प्रियंका झा

MS DHONI & GF PRIYANKA JHA/ महेंद्र सिंह धोनी और प्रियंका झा

‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने प्रियंका झा का किरदार निभाया था। वह फिल्म धोनी की देखरेख में ही बनी थी और फिल्म को देखने के बाद यूजर्स को पता चला थी कि धोनी की लाइफ में साक्षी के अलावा भी कोई लड़की थी जो उनके इतने करीब थी जिसे धोनी अब तक नहीं भुला पाए हैं।

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी नहीं और रोहित शर्मा नहीं ये दिग्गज है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान, देखें कौन हैं टॉप 5

IPL 2022 में फिर नजर आएंगे धोनी

MS DHONI & RAVINDRA JADEJA/ महेंद्र सिंह धोनी और रविन्द्र जडेजा

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी IPL में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। IPL 2021 में भी धोनी चेन्नई के लिए खेलते नजर आए थे। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। धोनी के फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि इस IPL 2022 में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और फिर से उनका पसंदीदा हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिलेगा।

ALSO READ:CSK के धाकड़ बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad इस अभिनेत्री के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड, जल्द आएगी शादी की खबर!

महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा नहीं ये दिग्गज है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान, देखें कौन हैं टॉप 5

IPL TEAM LIST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया भर में सबसे रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक है। भारत में सभी पेशेवर खेल लीगों में इसकी दर्शकों की संख्या सबसे अधिक है। क्रिकेट में यदि कोई कप्तान अपनी टीम को सफलता नहीं दिला पाता है, तो वह फ्रैंचाइजी जल्दी ही बाहर हो जाती है। IPL में कई कप्तान ऐसे हैं जो लंबे समय से एक ही फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करते आ रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी अगुआई में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खुद कप्तान भी आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन कर टीम को प्रेरित कर रहे हैं। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल 5 कप्तानों के बारे में। 

5.गौतम गंभीर

गौतम गंभीर/ GAUTAM GAMBHIR

गंभीर आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान में से एक है क्योंकि वह अपनी टीम को कई IPL खिताबों तक पहुंचाने वाले सिर्फ तीन कप्तानों में से एक है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की, जहां उन्होंने कप्तान के रूप में एक सहित तीन सीज़न बिताए।

गंभीर की कप्तानी का औसत रहा है 55.42 का। गंभीर ने 2009 से 2018 तक 129 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें से उन्होंने 71 मैच में टीम को जीत दिलाई है और 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2016 और 2017 में, दिल्ली लौटने से पहले गंभीर ने कोलकाता को दो और प्लेऑफ़ बर्थ तक पहुँचाया।

4.सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर/ SACHIN TENDULKAR

IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले नेशनल टीम के लिए बतौर कप्तान सचिन तेंदुलकर ज्यादा सफल नहीं हुए। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में मुंबई को साल 2010 में फाइनल में एंट्री मिली थी जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

IPL में सचिन तेंदुलकर ने कुल 51 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें से 30 में उन्हें जीत मिली है। तेंदुलकर की कप्तानी में मुंबई की जीत का प्रतिशत 58.82 रहा है। उन्होंने 78 IPL मैचों में 2334 रन बनाए हैं। 

3.रोहित शर्मा

रोहित शर्मा/ ROHIT SHARMA

वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से अपना पहचान बना चुके मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में उनकी फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है। रोहित शर्मा पिछले 8 साल से मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं।

ALSO READ:IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम हुआ तय, ये दिग्गज होगा हेड कोच

उन्होंने 129 मैचों में मुंबई के लिए कप्तानी की है। जिसमें 75 मैच अपने नाम किए हैं और 50 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।  जीत प्रतिशत की बात करें तो ये है 59.68 का। अपनी कप्तानी में मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया है।

2.महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी/ MS DHONI

महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक एक ही टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपरकिंग्स ने चार  बार खिताब (2010, 2011, 2018, 2021) जीते हैं।

धोनी ने 204 मैचों में एक कप्तान के तौर पर धोनी ने 121 में जीत दर्ज की है। और 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जीत प्रतिशत की बात करें तो 59.60 है।

1. शेन वार्न

 शेन वार्न/ SHANE WARNE

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने अपना नाम IPL के इतिहास में दर्ज कराया जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी जितवाई।

ALSO READ: “खत्म कर दूंगा तेरा करियर” Sachin Tendulkar ने सौरव गांगुली को दी थी धमकी, इस वजह से हुआ था झगड़ा

वार्न ने कप्तान के रूप में अपने 55 मैचों में 30 मैचों में 54.54 के जीत प्रतिशत के साथ जीत का स्वाद चखा। उन्हें आईपीएल के दिग्गज कप्तानों में से एक माना जाता है। वार्न के बाद राजस्थान की टीम एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई। 

CSK के धाकड़ बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad इस अभिनेत्री के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड, जल्द आएगी शादी की खबर!

RUTURAJ AND SAYALI SANJEEV

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाल मचा दिया और काफी सुर्खियां बटोरी, आजकल फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार चर्चा Ruturaj Gaikwad की लव लाइफ से जुड़ी है। पिछले कुछ वक्त में खबरें सामने आईं कि Ruturaj Gaikwad मराठी अभिनेत्री सयाली संजीव के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि, दोनों की तरफ से इस मामले पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है।

कौन हैं सयाली संजीव?

991295 sanjeev sayli

सयाली संजीव का जन्म 31 जनवरी 1993 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ। सयाली ने अपनी स्कूली शिक्षा नासिक के आरजेसी बाइटको हाई स्कूल से पूरी की। उन्होंने नासिको में एचपीटी आर्ट्स और आरवाईके साइंस कॉलेज से स्नातक किया है। कॉलेज के एक कार्यक्रम में सयाली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और तभी उन्होंने अभिनय में अपना करियर बनाने का फैसला किया। जहां तक ​​उनके कामकाजी जीवन का सवाल है, उन्होंने डेंट्ज़, क्विकर, स्वारोवस्की जेम्स और बिरला आईकेयर जैसे ब्रांडों के लिए काम किया है। 

सयाली ने फिल्म जगत में एक संगीत वीडियो के माध्यम से अपनी शुरुआत की, जिसमें सुशांत शेलारी ने भी अभिनय किया। सयाली को अपना पहला बड़ा प्रोजेक्ट जी मराठी के टीवी धारावाहिक ‘काहे दिया परदेस’ के रूप में मिला।

ALSO READ:महेंद्र सिंह धोनी नहीं और रोहित शर्मा नहीं ये दिग्गज है आईपीएल का सबसे सफल कप्तान, देखें कौन हैं टॉप 5

उन्होंने इसमें ‘गौरी’ की भूमिका निभाई। सयाली ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें राजू पारसेकर की फिल्म ‘पुलिस लाइन्स – एक पूर्ण सत्य’ शामिल है। मॉडल के पास अतपदी नाइट्स, द स्टोरी ऑफ पैठानी, मन फकीरा और एबी एंड सीडी जैसी फिल्में हैं। 

जारी है घरेलू क्रिकेट में Ruturaj Gaikwad का धमाल

ruturaj gaikwad 1639230144

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम को आईपीएल ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, इस साल आईपीएल के शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी का बल्ला लगातार रनों का अंबार लगा रहा था। अब  घरेलू टूर्नामेंट में भी  इस खिलाड़ी का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। Ruturaj Gaikwad ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच में 4 शतक और 70 बाउंड्री की मदद से  603 रन ठोक चुके हैं।

ALSO READ: विवादों के बाद BCCI ने अब विराट कोहली का इस तरह से किया अपमान, फैंस भी भड़के

“खत्म कर दूंगा तेरा करियर” Sachin Tendulkar ने सौरव गांगुली को दी थी धमकी, इस वजह से हुआ था झगड़ा

गांगुली सचिन

अक्सर क्रिकेट टीम के कप्तान और टीम के खिलाड़ियों के बीच मतभेद हो जाते हैं। भारतीय टीम से भी खिलाड़ियों और कप्तान के बीच अनबन के किस्से सामने आते रहते हैं। लेकिन Sachin Tendulkar और सौरव गांगुली के बीच के टकराव की कहानी के बारे में शायद आपको नहीं पता होगा। फैंस को यही लगता है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि इन दोनों के बीच एक बार बहुत कहासुनी हो गई थी। Sachin Tendulkar ने तो सौरव गांगुली को करियर खत्म करने तक की धमकी दे डाली थी।

ये था असल में मसला

 

दरअसल, 1997 में Sachin Tendulkar की अगुवाई में भारतीय टीम कैरेबियाई दौरे पर गई थी, उस समय वेस्टइंडीज की टीम में एक से बढ़कर खिलाड़ी थे। इस दौरे पर भारतीय टीम जीता हुआ एक टेस्ट मैच हार गई थी। सीरीज का तीसरा मुकाबला बारबाडोस में खेला गया, जिसमें भारत वेस्टइंडीज से 38 रनों से हार गया। 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 81 रन पर सिमट गई। Sachin Tendulkar को इस मैच में जीत का भरोसा था और उन्होंने एक रेस्तरां के मालिक को जीत के बाद  पार्टी के लिए एक शैम्पेन तैयार रखने के लिए कहा था।

दे दी थी करियर खत्म करने की धमकी

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर/ SOURAV GANGULY & SACHIN TENDULKAR

इस मैच के बाद Sachin Tendulkar सौरव गांगुली से बहुत नाराज हो गए थे, क्योंकि वह बहुत ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे। यह घटना सौरव गांगुली के टेस्ट डेब्यू के 1 साल बाद की ही है। उस समय गांगुली अपने करियर को संवारने में लगे थे।

ALSO READ: टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर Ravindra Jadeja का आया जवाब, अलग अंदाज में दिया जवाब

मैच के अगले दिन Sachin Tendulkar ने गांगुली को मॉर्निंग वॉक पर साथ चलने को कहा था, लेकिन गांगुली नहीं आए। सौरव गांगुली का ये बर्ताव Sachin Tendulkar को पसंद नहीं आया और उन्होंने गांगुली को करियर खत्म करने की धमकी दे दी। Sachin Tendulkar ने गांगुली को कहा था कि वो उन्हें घर भेज देंगे और उनका क्रिकेट करियर खत्म कर देंगे। 

कप्तानी में रिकॉर्ड अच्छा नही, पर खिलाड़ी के रूप में सचिन थे महान

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर तो वो अपने करियर में खूब सफल रहे, लेकिन कप्तान के तौर पर वो ज्यादा सफल नहीं हो पाए। Sachin Tendulkar के कप्तान के तौर पर जो आंकड़े हैं वो निराश करते हैं। भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में उन्होंने 98 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें से भारत को सिर्फ 27 मैचों में जीत मिली थी और 52 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

ALSO READ:  IPL 2022: लखनऊ टीम के कोच का नाम हुआ तय, ये दिग्गज होगा हेड कोच

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर Ravindra Jadeja का आया जवाब, अलग अंदाज में दिया जवाब

17148ec4ad81cd7009c4b0ca5e7007ef original

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए हैं। इस बीच उनकी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें सामने आई। Ravindra Jadeja ने ट्विटर पर इन अटकलों को हवा देने वालों लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने दो ट्वीट करके साफ कर दिया कि उनका टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का कोई मूड नहीं है। विराट कोहली ने बुधवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में माना कि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को जडेजा की कमी खलेगी। 

Ravindra Jadeja ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

 

Ravindra Jadeja ने टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में अपना फोटो डालकर लिखा, ‘अभी जाने में लंबा वक्त है।’ इससे पहले उन्होंने अपने एक और ट्वीट में यह भी लिखा कि फेक फ्रेंड्स अफवाहों में यकीन रखते हैं लेकिन सच्चे दोस्त आप में यकीन रखते हैं। 

ALSO READ: रविन्द्र जडेजा की पत्नी और बहन के बीच हुई लड़ाई, 2 ग्रुप में बंट गया है पूरा परिवार

टीम के पास है जडेजा के विकल्प 

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने माना कि दौरे पर टीम इंडिया को जडेजा की कमी खलेगी लेकिन उनके विकल्प टीम के पास हैं। विराट कोहली ने कहा, 

“जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिये काफी अहम खिलाड़ी रहे हैं। वो खेल के तीनों विभागों में योगदान करते हैं जो काफी महत्वपूर्ण है, खासतौर पर विदेशी परिस्थितियों में। उनकी निश्चित रूप से कमी खलेगी।”

टेस्ट में जडेजा है अहम खिलाड़ी

33 साल के Ravindra Jadeja हाल ही में हुए विदेशी दौरों में इंडिया की टेस्ट टीम की खासी पसंद रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर आर अश्विन की बजाय उन्हें चारों टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया गया था। रविंद्र जडेजा ने 57 टेस्ट मैच में 232 विकेट लिए हैं। पिछले कुछ सालों से वे बल्ले से भी अच्छे रन बटोर रहे हैं। वे 57 टेस्ट मैचों में एक शतक और 17 अर्धशतकों के साथ 2195 रन बना चुके हैं।

ALSO READ: REPORTS: रविन्द्र जडेजा के करीबी दोस्त का खुलासा जल्द क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं जड्डू

“आपका कितना बड़ा है?” Isha Guha ने कमेंट्री के दौरान एडम गिलक्रिस्ट से पूछा डबल मीनिंग सवाल, मिला ये जवाब

Isha Guha

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों उसकी मशहूर टी20 लीग बिग बैश (BBL) की शुरुआत हो चुकी है। इस लीग में कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कमेंट्री कर रहे हैं। इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर Isha Guha और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट कमेंट्री का हिस्सा थे। इस दौरान इशा के मुंह से एक ऐसी ‘डबल मीनिंग’ बात निकल गई। फिर तीनों कमेंटेटर जोर-जोर से ठहाके मारने लगे। 

कमेंट्री बॉक्स में Isha Guha से निकल गई डबल मीनिंग बात

996010 isaguha

12 दिसंबर को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर का मुकाबला मैक्सवेल की अगुवाई वाले मेलबर्न स्टार्स से हुआ। यह थंडर्स के लिए एक घरेलू खेल था और सिडनी शो डाउन स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इसी बीच कमेंट्री बॉक्स में कैरम गेंद को लेकर चर्चा चल रही थी। Isha Guha और एडम गिलक्रिस्ट ने अपने साथी कमेंटेटर के रूप में ध्यान से सुना कि कैरम-गेंद एक गेंदबाजी करने में क्या मदद करता है।

ALSO READ: इशांत शर्मा का करियर ख़त्म करने उनके साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर गया ये गेंदबाज

उन्होंने कहा, 

“इन दिनों कोच उस गेंदबाज को इस गेंद के लिए चुनते हैं, जिसके हाथ की बीच वाली उंगली ज्यादा लंबी होती है उसे ही संभावित उम्मीदवार माना जाता है।” 

यहां तक तो बात साधारण लय में चल रही थी लेकिन इस पर गुहा ने नए सवाल ने मामले की दिशा ही मोड़कर रख दी और कमेंट्री बॉक्स भी ठहाकों से गूंज उठा। 

Isha Guha ने अपने साथी कॉमेंटेटर की राय जानने के बाद सवाल पूछा था, 

“हाऊ बिग इज योर्स (यानी आपका कितना बड़ा है?)।”

उनका यह सवाल हाथ की मिडल फिंगर को लेकर था, लेकिन पहले गिलक्रिस्ट ने इसे कहीं ओर ‘डबल मीनिंग’ अर्थ से जोड़ दिया और फिर सभी हंसने लगे। Isha Guha को भी जब मामला समझ आया तो वह भी जोर-जोर से हंसने लगीं और फिर शर्मा गईं। उनका यह वीडियो ट्वीटर पर भी खूब वायरल होने लगा। 

ALSO READ:  6 6 6 6…. और 4 4 4 4 4 4…के साथ 70 बाउंड्री की मदद से Ruturaj Gaikwad ने बनाये 603 रन, लगातार 4 शतक लगा रचा इतिहास

IPL 2022 Mega Auction: 2 हैट्रिक लेने वाले इस भारतीय गेंदबाज को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, माही का है पसंदीदा

IPL

IPL 2022 के लिए आठ टीमों की रिटेंशन लिस्‍ट सामने आ चुकी है। एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी CSK ने अपने चार धुरंधर रिटेन कर लिए हैं। वहीं बाकी खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं। सीएसके ने पहला रिटेंशन रविंद्र जडेजा का दिया है, इसके बाद दूसरे नंबर पर कप्‍तान एमएस धोनी हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मोईन अली और चौथे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया गया है। अब टीम जब मेगा ऑक्‍शन में जाएगी तो पहले तो अपने पुरानी ही खिलाड़ियों को फिर से खरीदने की कोशिश करेगी, वहीं इसके अलावा भी कई खिलाड़ी इस टीम के टारगेट पर होंगे। 

इसी बीच एक गेंदबाज ऐसा है, जिस पर CSK और महेंद्र सिंह धोनी की नजर होगी। हालांकि इस गेंदबाज का कुछ समय से प्रदर्शन खराब चल रहा है, फिर भी धोनी इस खिलाड़ी को सीएसके में शामिल करना चाहेंगे। 

शानदार फॉर्म में थे कुलदीप यादव

KULDEEP YADAV

हम बात कर रहे हैं कुलदीप यादव की। कुलदीप यादव वह गेंदबाज है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। वह वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 15 गेंदबाजों में शुमार हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट चटकाने का भी कारनामा कर चुके हैं। 

सबने यह देखा की कुलदीप यादव का करियर कुछ समय से गिरता चला गया और उसके बाद वह चोट के चलते मैदान से बिल्कुल दूर हो गए। उनके करियर में गिरावट का कारण उन्होंने बताया, जो था एमएस धोनी का संन्यास लेना। 

ALSO READ:विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भड़के कपिल देव, कहा- ‘याद रखो देश से बढ़कर कुछ नहीं है, मुझे भी तकलीफ हुई

कुलदीप यादव ने मीडिया के सामने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके करियर में गिरावट का एक बड़ा कारण था महेंद्र सिंह धोनी का संन्यास लेना है। कुलदीप यादव ने कहा कि धोनी के संन्यास लेने के बाद उन्हें धोनी के मार्गदर्शन और धोनी की सलाह मिलनी बंद हो गई। वह अब भी मैदान पर धोनी के गाइडेंस को मिस करते हैं। 

CSK कर सकती है कुलदीप को अपने खेमे में शामिल

IPL 2022 CSK MS DHONI AND KULDEEP YADAV

फिलहाल धोनी CSK के लिए खेल रहे है और टीम के कप्तान भी है। हो सकता है कि धोनी कुलदीप को CSK में शामिल करना चाहे और उनके कहने पर मेगा ऑक्शन में उन्हें CSK खरीद भी ले। यदि ऐसा होता है तो कुलदीप यादव की फिरकी का जादू हमे फिर से देखने को मिल सकता है और जल्द ही वह फिरे भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं। IPL 2021 के दूसरे फेज में वह चोट के कारण भाग नहीं ले सके थे लेकिन IPL 2022 तक उनके मैदान पर लौटने की उम्मीद है, वो भी शायद सीएसके की तरफ से। 

ALSO READ: IPL 2022: नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की भिडंत से BCCI को होगा करोड़ो का नुकसान, सीजन से पहले आई बुरी खबर

IPL 2022: नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की भिडंत से BCCI को होगा करोड़ो का नुकसान, सीजन से पहले आई बुरी खबर

ipl 2022 2 new teams auction date 36 48 55

IPL के मेगा ऑक्शन में अब एक महीने का समय ही रह गया है। जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल के मेगा ऑक्शन का आयोजन तय माना जा रहा है। इस बार नीलामी बड़ी होगी। वही, IPL का आयोजन मार्च-अप्रैल के आस पास होने की संभावना है। साथ ही साथ जिन चैनलों पर IPL दिखाया जाएगा वह भी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्सुक होंगे क्योंकि IPL से खूब टीआरपी आती है, लेकिन इस बार चैनल वालों की खुशी में खलल डाल सकता है। 

चुनाव और IPL हो सकते हैं एक साथ

IPL 2022

खबरे आ रही है कि मार्च और अप्रैल के समय चुनाव हो सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो IPL से जितनी टीआरपी की उम्मीद होगी, उस पर फर्क पड़ सकता है। जब दो बड़े आयोजन एक साथ होते हैं तो टीआरपी पर असर पड़ने का डर रहता है। 

ALSO READ:विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भड़के कपिल देव, कहा- ‘याद रखो देश से बढ़कर कुछ नहीं है, मुझे भी तकलीफ हुई

टीवी के एक एक्सपर्ट ने बताया कि कुछ साल पहले टीवी शो, कौन बनेगा करोड़पति की टीआरपी बहुत ऊंची जा रही थी लेकिन इसी बीच कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नये एपिसोड चले तो कौन बनेगा करोड़पति की टीआरपी की गिर गई। तो ऐसे में यदि दो बड़े आयोजन एक साथ हो तो टीआरपी गिरने का दर बढ़ जाता है। 

बदल सकता है IPL का शेड्यूल

IPL 2022 AUCTION

हाल ही में यह खबरें आई हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते में पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो सकती है। ये चुनाव मार्च तक होने की पूरी उम्मीद है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, पंजाब शामिल हैं। पांच राज्यों में चुनाव का मतबल लगभग पूरे देश में चुनावी माहौल होगा। ऐसे में टीआरपी पर असर न पड़े तो बीसीसीआई शायद IPL के मैच थोड़ा समय बाद में कर सकती है। ऊपर से इस बार आईपीएल काफी बड़ा होने वाला है, 10 टीम इस साल हिस्सा होंगी, तो बीसीसीआई शायद कोई रिस्क न लेके शेड्यूल में कोई बदलाव कर सकती है। 

ALSO READ: IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ही बढ़ी टीमों की परेशानी, सिर्फ इन विदेशी खिलाड़ियों को खरीदना होगा फायदेमंद

IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले ही बढ़ी टीमों की परेशानी, सिर्फ इन विदेशी खिलाड़ियों को खरीदना होगा फायदेमंद

IPL 2022

IPL 2022 के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। अगले साल जनवरी में मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। टीमें अपनी जरूरत और पर्स लिमिट को देखते हुए ऑक्शन में से प्लेयर्स का चुनाव करेंगी। किसी टीम को कप्तान की जरूरत है तो किसी को तेज गेंदबाज या फिर स्पिनर्स की जरुरत है। ऐसे में सभी टीमों की नजर बेस्ट से बेस्ट प्लेयर को अपने साथ जोड़ने पर नजर रहेगी। 

सिर्फ यही नही, सभी टीम अपनी रणनीति बना रही होंगी कि किस विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में ले और किसे नही, क्योंकि सबसे कठिन काम विदेशी खिलाड़ी चुनने में होने वाला है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस बात का नाता जुड़ा है कोरोना से, जिसके कारण कोई न कोई द्विपक्षीय सीरीज या टूर्नामेंट स्थगित हो जाता है। 

कोरोना ने बढ़ाई दिक्कतें

SRH IPL 2021

IPL 2021 की शुरुआत भारत में हुई लेकिन आईपीएल के बीच में ही कोरोना महामारी का असर बढ़ने लगा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जैंपा आईपीएल के बीच में ही वापस चले गए। ऑस्ट्रेलिया वापस जाकर उन्होंने कोरोना महामारी के बीच अव्यवस्था का भी आरोप लगाया। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण ही आयोजन बीच में रोकना पड़ा। 

कुछ महीने बाद दुबई में IPL के बचे हुए मैच हुए। हालांकि दुबई में आयोजन से पहले भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें कोरोना के कारण अंतिम टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका था। इसके बाद इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों ने आईपीएल के मैचो में खेलने से मना कर दिया था। तीनों खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया लेकिन तमाम क्रिकेट प्रेमी ये मानते रहे के भारत के अंतिम टेस्ट नहीं खेलने के कारण बायकॉट किया गया है।

ALSO READ: विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भड़के कपिल देव, कहा- ‘याद रखो देश से बढ़कर कुछ नहीं है, मुझे भी तकलीफ हुई

सोच समझ कर चुनने होंगे विदेशी खिलाड़ी

Mumbai Indians Ipl

वैसे तो IPL 2022 का आयोजन इस बार बहुत ही ज्यादा ध्यान से किया जाएगा, जिससे पिछले साल हुए कांड से बचा जा सके। ऊपर से IPL इस बार भारत में होना है, खासकर एक बार फिर महामारी के केस बढ़ते नजर आ रहे है, जिसका कारण है नया वेरिएंट ओमिक्रोन। 

ऐसे में IPL फ्रेंचाइजी टीमों को डर हो सकता है कि कई फिर से कोई विदेशी खिलाड़ी बीच आयोजन में वापस जाने की बात न करें। बड़ा दर तो ये भी हो सकता है कि ज्यादा संक्रमण बढ़ा तो खिलाड़ी आने से ही मना कर दे। इस डर को देखते हूए टीमें फूंक-फूंककर कदम रखेंगी और किसी भी विदेशी खिलाड़ी पर बोली लगाने से खूब ध्यान रखेंगी। 

ALSO READ: Virat Kohli और Anushka Sharma के बॉडीगार्ड की सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश, 1 महीने के लिए लेता है इतने पैसे