tim southee on kane williamson

टिम साउथी: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज नेपियर में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच टॉस की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी हैं। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत को हासिल करके 1-0 से अपने भारत को आगे बढ़ाया है। ऐसे में दोनों ही टीमें आखिरी मुकाबले को जीतने की हर संभव कोशिश करती हुई नजर आएंगी।

इस वजह से न्यूजीलैंड ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

टिम साउथी ने टॉस जीतने के बाद बयान देते हुए कहा है कि-

“हम बल्लेबाजी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है। हम वास्तव में मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, लेकिन इस मैदान का इतिहास अच्छी बल्लेबाजी परिस्थितियों का सुझाव देता है। पिछली रात हमारी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ नहीं थी, लेकिन स्काई को श्रेय जाता है। आप उन स्थानों पर गौर करो जहां हम एक टीम के रूप में सुधार कर सकते हैं, केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन आज टीम का हिस्सा होंगे।”

गौरतलब है कि कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है और वो वनडे सीरीज में एक बार फिर न्यूजीलैंड की कमान सम्भालेंगे, टिम साउथी ने बताया अंतिम टी20 में उनकी जगह मार्क चैपमैन को मौका दिया गया है।

मौसम बन सकता है मुश्किल?

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में नेपियर में शाम के वक्त 98 प्रतिशत बादल होंगे और आर्द्रता 64 प्रतिशत हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। पहला मैच बारिश के कारण हो नहीं सका था और दूसरा मैच 27 मिनट बारिश के कारण प्रभावित रहा था।

अगर आज का ये मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो इसका सीधा फायदा भारतीय टीम को होगा और भारतीय टीम 1-0 से ये टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी, इसी के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत, कीवी टीम को न्यूजीलैंड में ही मात दे देगी।

Read More : IND vs NZ : तीसरे टी20 से पहले न्यूजीलैंड को लगा दोहरा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड : टिम साउथी (कप्तान), डेन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर , ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, लोकी फर्ग्यूसन।

भारत : इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Read More : न्यूजीलैंड की बैंड बजाने के बाद सूर्या दे रहे थे इंटरव्यू, ऋषभ पंत बीच में आकर कह गए ये चार शब्द, देखें वीडियो

Published on November 22, 2022 1:01 pm