Placeholder canvas

टी20 विश्व कप 2024 में Yuvraj Singh को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में नजर आयेंगे युवी, भारत-पाक मैच पर कही ये बात

YUVRAJ SINGH TEAM INDIA

Yuvraj Singh: टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े खिताब की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से होने जा रही है। टूर्नामेंट के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत की।

जहां टूर्नामेंट से जुड़ी अपनी यादों को फैंस के साथ शेयर किया साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला के बारे में भी बात कही।

Yuvraj Singh को टी20 विश्व कप 2024 में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टी20 क्रिकेट का ब्रांड एम्बेसेडर बनने के बाद कहा कि

“टी20 वर्ल्‍ड कप से मेरी कुछ अच्‍छी यादें हैं, जिसमें एक ओवर में लगातार छह छक्‍के लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी शामिल है। इसीलिए इसका हिस्‍सा बनना बहुत रोमांचक है। क्रिकेट खेलने के लिहाज से वेस्‍टइंडीज बहुत ही शानदार जगह है, जबकि क्रिकेट यूएसए में भी फैल रहा है। मैं टी20 वर्ल्‍ड कप के जरिए उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”

गौरतलब है कि पहली बार यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला लीग यूएसए में ही खेला जाएगा, जिसमें न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी और फ्लोरिडा जैसे शहर शामिल हैं। जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे।

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर Yuvraj Singh ने कही ये बात

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि

“न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाला मुकाबला इस साल दुनिया के सबसे बड़े मैच में से एक होने जा रहा है। इसीलिए इसका हिस्‍सा बनना और दुनिया के बेस्‍ट प्‍लेयर्स को एक नए स्‍टेडियम में खेलते हुए देखना सौभाग्‍य की बात है।”

आपको बता दें कि अब तक पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को केवल एक बार ही टी20 विश्व कप में हरा पाई है। वह साल 2021 का था, जबकि साल 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया था, इस दौरान विराट कोहली ने अकेले दम पर मैच पाकिस्तान से छीन लिया था।

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम की हुई घोषणा, पहली बार इन 2 खिलाड़ियों को मिला विश्व कप में मौका, ये खिलाड़ी बना कप्तान

ASIA CUP 2024: बीच IPL में एशिया कप का पूरा शेड्यूल हुआ ऐलान, इस दिन भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान टीमें, देखें शेड्यूल

ASIA CUP 2024

ASIA CUP 2024: इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है। जिसमें भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एशिया कप (ASIA CUP 2024) के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट जुलाई में खेला जाएगा। जिसमें जुलाई में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। हालांकि यह टूर्नामेंट में क्रिकेट नहीं बल्कि विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।

ASIA CUP 2024 में इस दिन होगा भारत-पाक मुकाबला

ASIA CUP 2024 टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। जिसमें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल की टीम है। वहीं ग्रुप- बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड है।  टूर्नामेंट में सभी टीमें ग्रुप के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेगी। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले श्रीलंका के दाबुंला में खेला जाएंगे।

इस टूर्नामेंट ASIA CUP 2024 की शुरुआत 19 जुलाई को पाकिस्तान और नेपाल के मुकाबले से होगी। वहीं टीम इंडिया का पहला मैच इसी तारीख को यूएई से होगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान की टक्कर 21 जुलाई को होगी। इसके बाद दोनों टीमों की टक्कर सेमीफाइनल या फाइनल में भी हो सकती है।

विश्व कप की तैयारियों से महत्वपूर्ण होगा मुकाबला

ASIA CUP 2024 भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के माध्यम से टी20 विश्व कप की तैयारियों को अपना अंतिम रूप देगी। टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों से भिड़ेगी और अपनी तैयारियों को जायजा लेगी।

यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

ALSO READ:Rishabh Pant: लगातार 2 हार से हताश हुए रिषभ पंत, कहा- अगर इस गेंदबाज नही की होती गलती तो जीत थी पक्की

T20 World Cup 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 4 ग्रुप्स में बंटी पांच-पांच टीमें, देखें भारत के ग्रुप में किन 5 टीमों को मिली जगह

T20 World Cup 2024 groups

T20 World Cup 2024 groups: इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका (Westindies and America) की धरती पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा. टी20 विश्व कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं. इस बार ये टी20 विश्व कप 2024  (T20 World Cup 2024 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाना है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

आईसीसी ने T20 World Cup 2024 के लिए 4 ग्रुप्स में किया 20 टीमों का विभाजन

आईसीसी ने भी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 20 टीमों के नाम की घोषणा कर दी है.

इस बार ज्यादा टीमें होने की वजह से आईसीसी ने 20 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप्स में रखा है, जिसकी वजह से हर ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है. एक बार फिर भारत को सबसे पहले ग्रुप ए में रखा गया है.

भारत के ग्रुप में इन 5 टीमों को मिली है जगह

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले ग्रुप ए में रखा गया है, इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और मेजबान टीम अमेरिका हैं. वहीं दूसरे ग्रुप बी की बार करें तो ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को जगह दी गई है.

तीसरे ग्रुप यानी ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को मौका दिया गया है, इस ग्रुप में टी20 की 3 सबसे मजबूत टीमों को रखा गया है. वहीं चौथे और आखिरी ग्रुप डी में श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल की टीम को जगह दी गई है.

ALSO READ:Cheteshwar Pujara ने Ranji Trophy 2024 में ठोका दमदार शतक, आलोचकों के मुंह में जड़ा जोरदार तमाचा, Team India में वापसी निश्चित

टी20 विश्व कप 2022 में भारत को इंग्लैंड के हाथो सेमीफाइनल में हारकर होना पड़ा था बाहर

इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में धूल चटाई थी. वहीं भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना कर बाहर होना पड़ा था.

अब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का सेमीफाइनल मुकाबला 26 और 27 जून को खेला जाएगा, वहीं 30 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा.

ALSO READ: BCCI के भेद भाव से थक गए हैं Team India के ये 3 खिलाड़ी, 2024 में भारत छोड़ दूसरे देश से खेलने का किया फैसला!