Placeholder canvas

IPL2022, GT vs KKR: ‘उनकी वजह से ही हमे ये जीत मिली’ प्लेयर ऑफ़ द मैच लेते हुए राशिद खान ने दिखाई खेल भावना, इन्हें दिया इस जीत का पूरा श्रेय

राशिद खान

GT vs KKR:आईपीएल के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसके बाद केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बनाने में सफल हो सकी. इस मैच में गुजरात के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 2 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

राशिद ने इन्हें माना जीत का असली हकदार

Rashid Khan MoTM KKR vs GT

कोलकाता के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राशिद ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन दे कर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.5 का रहा. अपने इस मैच विन्निंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

“यह जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास है और हार्दिक जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो भी काफ़ी सराहनीय है. लॉकी और शमी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और विकेट भी चटकाए. जिस तरह से बल्लेबाज़ 99 पर बल्लेबाजी करता है और नर्वस होता हैं. ठीक उसी तरह मैं भी 100 विकेट हासिल करने के समय नर्वस था. जिस तरह से रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक बार ऐसा लगा कि वह हमसे मैच काफ़ी दूर लेकर चले जाएंगे लेकिन अंत में वह आउट हो गए.”

ALSO READ:IPL 2022 SRHvsRCB: ‘उसका विकेट लेकर बहुत मजा आया…”विराट कोहली नहीं इस बल्लेबाज के विकेट को मार्को जानसेन ने बताया बेहद खास

राशिद खान की फिरकी में फंसी केकेआर

Rashid 1

एक समय जब रसेल क्रीज़ पर मौजूद थे और बड़े बड़े शॉट्स लगा रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे वो केकेआर को जीत दिला देंगे. लेकिन मैच के अहम हिस्से में राशिद ने अपनी फिरकी का बखूबी जलवा दिखाया और रसेल को भी बड़े शॉट्स नहीं खेलने दिए. इसके बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी का विकेट चटका कर पूरी तरह से मैच का रुख पलट दिया. इस मैच में राशिद ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट भी पूरे किये. इस जीत के साथ गुजरात की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

ALSO READ: GT vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

GT vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

GT vs KKR: आईपीएल में शनिवार को हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी. इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने कप्तान की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. हालांकि इस रोमांचक जीत के बाद भी कप्तान हार्दिक खुश नज़र नहीं आए हैं.

बल्लेबाजों से निराश दिखे हार्दिक

thequint 2022 04 ad468ee0 b433 4b0d a66e 6f0b5e38eb08 PAN 5012 scaled

इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शरुआत खराब रही और शुभमन गिल पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद हार्दिक ने मैदान में आकर पारी को संभाला और साहा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर क्रीज़ पर टिक नहीं सका और गुजरात की टीम 20 ओवर में सिर्फ 156 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान ने कहा कि,

“ईमानदारी से कहूं तो हम गेम को खत्म करने में काफ़ी बढ़िया रहे हैं. हमारे सभी खिलाड़ियों ने अहम मौक़ों पर बढ़िया खेल दिखाया है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले मैच से पहले मैं पूरी तरह से फ़िट हो जाऊंगा. आज के मैच में हमने 15-20 रन कम बनाए. अंतिम के ओवरों में हमने काफ़ी कम रन बनाए. हालांकि हमारे गेंदबाज़ों ने काफ़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, मैच को हमारे पासे में ला दिया.”

ALSO READ:GT vs KKR: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

pandyahardik

इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों की अहम पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हार्दिक के अलावा रिद्धिमान साहा ने 25 और डेविड मिलर ने 27 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अगर गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद शमी, यश दयाल और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ गुजरात की टीम एक बार फिर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है.

ALSO READ: IPL 2022 SRHvsRCB: ‘उसका विकेट लेकर बहुत मजा आया…”विराट कोहली नहीं इस बल्लेबाज के विकेट को मार्को जानसेन ने बताया बेहद खास

GT vs KKR: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

GT vs KKR: आईपीएल में शनिवार को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात के हाथों 8 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने कप्तान हार्दिक की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. गुजरात के हाथों मिली इस करारी शिकस्त के बाद केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में सिर्फ 3 जीत और सिर्फ 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है.

खिलाड़ियों पर जमकर बरसे श्रेयस अय्यर

Rinku Singh and Andre Russell

गुजरात के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद कप्तान अपने खिलाड़ियों से काफी निराश नज़र आए और उनका मानना था कि उनकी टीम ने ना तो अच्छी बल्लेबाजी की और ना ही अच्छी गेंदबाजी. मैच के बाद श्रेयस ने कहा कि,

“हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ना ही गेंदबाजी. इस मैदान पर 160 का स्कोर अच्छा होता है. गुजरात को हमने इसके अंदर ही रोक दिया. कहीं ना कहीं हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. टी20 में सभी मैच करीबी होते हैं. आपको बस आगे बढ़ते रहना होगा. दो तीन हमारे बहुत करीबी मैच हुए हैं. हम अपनी रणनीति को मैच में नहीं बना पाते हैं लेकिन हम इसी एनर्जी के साथ अगले मैच में वापसी करेंगे.”

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs SRH: लगातार 5वीं जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया अब तक की सभी जीत का श्रेय

आंद्रे रसेल ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

91033955

गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. रसेल ने पहले गुजरात की पारी का आखिरी फेंकते हुए एक ही ओवर में 4 विकेट दिए और टीम एक बड़े  स्कोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई. इसके बाद बल्ले से रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 48 रनों की विष्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. हालांकि वो आखिरी ओवर में आउट हो गए और ऐसा करने में नाकाम रहे.

ALSO READ: RCB VS SRH: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपनी पारी का श्रेय देते हुए, अभिषेक शर्मा ने कही ये बात