गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार
गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, कहा इसकी वजह से मिल रही हार

GT vs KKR: आईपीएल में शनिवार को श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को गुजरात के हाथों 8 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने कप्तान हार्दिक की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. गुजरात के हाथों मिली इस करारी शिकस्त के बाद केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में सिर्फ 3 जीत और सिर्फ 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है.

खिलाड़ियों पर जमकर बरसे श्रेयस अय्यर

Rinku Singh and Andre Russell

गुजरात के खिलाफ मिली इस करारी हार के बाद कप्तान अपने खिलाड़ियों से काफी निराश नज़र आए और उनका मानना था कि उनकी टीम ने ना तो अच्छी बल्लेबाजी की और ना ही अच्छी गेंदबाजी. मैच के बाद श्रेयस ने कहा कि,

“हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, ना ही गेंदबाजी. इस मैदान पर 160 का स्कोर अच्छा होता है. गुजरात को हमने इसके अंदर ही रोक दिया. कहीं ना कहीं हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. टी20 में सभी मैच करीबी होते हैं. आपको बस आगे बढ़ते रहना होगा. दो तीन हमारे बहुत करीबी मैच हुए हैं. हम अपनी रणनीति को मैच में नहीं बना पाते हैं लेकिन हम इसी एनर्जी के साथ अगले मैच में वापसी करेंगे.”

ALSO READ: IPL 2022, RCB vs SRH: लगातार 5वीं जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया अब तक की सभी जीत का श्रेय

आंद्रे रसेल ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

91033955

गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया. रसेल ने पहले गुजरात की पारी का आखिरी फेंकते हुए एक ही ओवर में 4 विकेट दिए और टीम एक बड़े  स्कोर तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई. इसके बाद बल्ले से रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 48 रनों की विष्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. हालांकि वो आखिरी ओवर में आउट हो गए और ऐसा करने में नाकाम रहे.

ALSO READ: RCB VS SRH: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपनी पारी का श्रेय देते हुए, अभिषेक शर्मा ने कही ये बात

Published on April 24, 2022 9:41 am