राशिद खान

GT vs KKR:आईपीएल के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से मात दी. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसके बाद केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बनाने में सफल हो सकी. इस मैच में गुजरात के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी फिरकी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 2 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया.

राशिद ने इन्हें माना जीत का असली हकदार

Rashid Khan MoTM KKR vs GT

कोलकाता के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राशिद ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 22 रन दे कर 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.5 का रहा. अपने इस मैच विन्निंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. मैच के बाद उन्होंने कहा कि,

“यह जीत हमारे लिए काफ़ी ख़ास है और हार्दिक जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो भी काफ़ी सराहनीय है. लॉकी और शमी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और विकेट भी चटकाए. जिस तरह से बल्लेबाज़ 99 पर बल्लेबाजी करता है और नर्वस होता हैं. ठीक उसी तरह मैं भी 100 विकेट हासिल करने के समय नर्वस था. जिस तरह से रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक बार ऐसा लगा कि वह हमसे मैच काफ़ी दूर लेकर चले जाएंगे लेकिन अंत में वह आउट हो गए.”

ALSO READ:IPL 2022 SRHvsRCB: ‘उसका विकेट लेकर बहुत मजा आया…”विराट कोहली नहीं इस बल्लेबाज के विकेट को मार्को जानसेन ने बताया बेहद खास

राशिद खान की फिरकी में फंसी केकेआर

Rashid 1

एक समय जब रसेल क्रीज़ पर मौजूद थे और बड़े बड़े शॉट्स लगा रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे वो केकेआर को जीत दिला देंगे. लेकिन मैच के अहम हिस्से में राशिद ने अपनी फिरकी का बखूबी जलवा दिखाया और रसेल को भी बड़े शॉट्स नहीं खेलने दिए. इसके बाद उन्होंने वेंकटेश अय्यर और शिवम मावी का विकेट चटका कर पूरी तरह से मैच का रुख पलट दिया. इस मैच में राशिद ने अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट भी पूरे किये. इस जीत के साथ गुजरात की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

ALSO READ: GT vs KKR: केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, टीम इंडिया में वापसी पर कही ये बात

Published on April 24, 2022 10:52 am