Placeholder canvas

‘मेरे पास कमरा नहीं था, उन्होंने अपना बिस्तर मुझे दिया खुद नीचे सो गए’- हार्दिक पांड्या

हार्दिक पंड्या

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी उनके लिए हमेशा से एक भाई की तरह रहे हैं और इसी वजह से वो उन्हें हर मुश्किल घड़ी में याद करते हैं. उनके अनुसार धोनी ही एकलौते ऐसे इंसान हैं जो उनकी भावनाओं को समझते हैं और उन्हें शांत करा सकते हैं. हार्दिक ने साल 2016 में धोनी की ही कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.

विवाद के दौरान धोनी ने की मदद

हार्दिक पांड्या धोनी

हाल ही में ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ हुई एक बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने साल 2019 में एक टीवी शो के दौरान हुए एक विवाद को याद किया, जिसके चलते उन्हें और केएल राहुल को सस्पेंड कर दिया गया था. पूरी जांच हो जाने के बाद ही उन पर लगा बैन हटाया गया था और उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे पर भेजा गया था. हार्दिक ने अब कहा है कि इस पूरे विवाद के दौरान धोनी ने उनकी काफी मदद की थी.

HARDIK pandya in show

उन्होंने कहा कि, “धोनी एक ऐसे शख्स हैं जो मुझे शुरू से ही समझते हैं. मैं कैसा आदमी हूं. मुझे क्या चीजें पसंद नहीं है. जब जनवरी 2019 में बैन हटने के बाद मुझे न्यूज़ीलैंड भेजा गया तो वहां शुरूआत में मेरे लिए होटल में रूम नहीं था. बाद में मुझे कॉल आया कि धोनी ने मेरे लिए रूम का इंतज़ाम कर दिया है. फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ. एमएस ने कहा कि वो बिस्तर पर नहीं सोते हैं. वो नीचे सोयेंगे और मैं उनके बिस्तर पर. वो एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा मेरी मदद के लिए तैयार रहते हैं.”

भाई की तरह हैं धोनी – हार्दिक

hardik pandya MEETS dhoni

हार्दिक ने कहा कि वो एमएस धोनी का काफी सम्मान करते हैं और वो उनके भाई की तरह है. उन्होंने आगे कहा कि, वो मुझे काफी गहराई से समझते हैं. मैं उनके काफी करीब हूं. वो एक मात्र शख्स हैं जो मुझे शांत करा सकते हैं. जब मेरे साथ इतना सारा विवाद हुआ तो उन्हें लगा कि मुझे मदद की जरूरत है. इसके बाद करियर में उन्होंने कई बार मेरी मदद की. मेरे लिए माही मेरे भाई की तरह हैं. मैं इसलिए उनका सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने उस वक्त मेरी मदद की जब मुझे जरूरत थी.”

अक्षर पटेल को बाहर कर क्यों शार्दुल ठाकुर को दिया गया टी20 विश्व कप में मौका, असली वजह आई सामने

शार्दुल ठाकुर

ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने जो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की है, उसने टीम मैनजमेंट से काफी समय चर्चा करने के बाद शार्दुल ठाकुर को ICC T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह दी है. अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से हटाकर स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. असल में शार्दुल ठाकुर को लाने का असली उद्देश्य हार्दिक पंड्या की भरपाई करना था, जिनका टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करना कठिन है.

फिटनेस से जूझ रहे हैं हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya 16b501c7e6a medium

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाजी आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर लगातार सस्पेंस पैदा होता जा रहा है. बात अगर शार्दुल ठाकुर की करें तो वो भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं.

ALSO READ: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान का काम तमाम करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पाक के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला

शार्दुल ठाकुर ने खुद को बतौर आलराउंडर किया है साबित

Shardul Thakur 2

शार्दुल ठाकुर की वजह से अब हार्दिक पंड्या की जगह मुश्किलों में है और उनका टीम इंडिया से पत्ता भी कट सकता है. शार्दुल के काम से खुद कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए हैं. अभी इस समय में भारतीय टीम के पास हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर एक खिलाड़ी हैं, जो कि टीम में ऑलराउंडर का रोल अदा करते हैं.

वैसे तो शार्दुल ठाकुर टीम में बतौर तेज गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन यदि उनकी बल्लेबाजी शैली को देखा जाए तो वह खुद को कई बार भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच और आईपीएल के मैचों में खुद को साबित कर चुके हैं. बात करें शार्दुल ठाकुर के करियर की तो उन्होंने 22 T20 इंटरनेशनल मैचों में 34.50 की औसत और 197 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाये हैं, जो कि टी-20 में काफी अच्छा माना जाता है.

ALSO READ: 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले भारतीय टीम के 11 सदस्यीय टीम की हुई भविष्यवाणी, जानिए कौन करेगा पारी की शुरुआत

शार्दुल ठाकुर का मौजूदा फॉर्म है शानदार

shardul thakur

अभी शार्दुल ठाकुर अपने फॉर्म में है, जो कि काफी शानदार है और वो टीम इंडिया (Team India) के लिए एक तगड़े ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. अब अगर हार्दिक पंड्या नहीं खेलते हैं तो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिलना तय हो चुका है. अभी हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 4 में से 2 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 3 पारियों में 39.00 की बल्लेबाजी औसत और 102.63 स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

इस टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से भी ज्यादा रन बनाए थे, अजिंक्य रहाणे ने 4 मैचो में 109 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो इसमें भी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 पारियों में 22.00 की औसत से 7 विकेट लिए हैं. इस दौरान शार्दुल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 2/22 रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर के विकेटो की संख्या रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी ज्यादा रही. रविन्द्र जडेजा ने इस सीरीज में कुल 6 विकेट चटकाए थे.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी, ये 2 टीम जीत सकती हैं टी20 विश्व कप

विश्व कप के लिए ये है भारतीय टीम

Thangarasu Natarajan
CANBERRA, AUSTRALIA – DECEMBER 02: Thangarasu Natarajan of India celebrates with his team after taking the wicket of Marnus Labuschagne of Australia during game three of the One Day International series between Australia and India at Manuka Oval on December 02, 2020 in Canberra, Australia. (Photo by Mark Kolbe/Getty Images)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी है.

स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने चुने विश्व के 5 सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाज, धोनी रोहित को नजरअंदाज कर इस भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

AYqLf3bv

17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कर का आगाज यूएई और ओमान में होने जा रहा है। इस विश्व कप से पहले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने दुनिया के टॉप-5 ,टी20 क्रिकेटरों का नाम बताया, जिसमें दो भारतीय क्रिकेटरों का नाम भी शामिल है.  राशिद की इस लिस्ट में पांच में वेस्टइंडीज , न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर भी शामिल है। राशिद ने टी20 XI के लिए अपनी टॉप-5 पसंद का कारण भी बताया।

विराट कोहली

kohli 2 86

T20: 10,136 रन, 41.20 औसत, 133.57 स्ट्राइक रेट

T20I: 3159 रन 52.65 औसत, 139.04 स्ट्राइक रेट

राशिद ने विराट के लिए कहा, ‘विराट का खेल पिच पर निर्भर नहीं करता. विराट ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आगे बढ़कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हैं।’

केन विलियमसन

2019 11image 21 58 521401639kanewilliamson ll

T20: 5429 रन 31.47 औसत, 124.86 स्ट्राइक रेट

T20I: 1805 रन 31.66 औसत, 125.08 स्ट्राइक रेट

राशिद ने विलियमसन के लिए कहा, ‘वह काफी शांत खिलाड़ी हैं और टीम में उनके रहने से काफी calmness आएगी।’

एबी डिविलियर्स

navbharat times 2

T20: 9424 रन, 37.24 औसत, 150.13 स्ट्राइक रेट

T20I: 1672 रन, 26.12 औसत, 135.16 स्ट्राइक रेट

राशिद के अनुसार एबीडी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको किसी भी स्टेज पर तेजी से रन दिला सकते हैं। उनके मुताबिक एबी डिविलियर्स किसी भी विकेट पर कोई भी गेंदबाज के खिलाफ, हर शॉट खेल सकते हैं। राशिद ने एबीडी को कप्तान के तौर पर काफी सपोर्टिव बताया.

ALSO READ: टी20 विश्व कप 2021 के बाद हमेशा के लिए खत्म हो सकता है इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर

कीरोन पोलार्ड

kieron pollard 6421647 835x547 m

T20: 11,236 रन, 31.56 औसत, 152.62 स्ट्राइक रेट, 300 विकेट, 24.75 औसत, 8.21 इकॉनमी रेट

T20I: 1378 रन, 24.60 औसत, 137.93 स्ट्राइक रेट, 38 विकेट, 27.34 औसत, 8.42 इकॉनमी रेट

राशिद खान का मानना है कि कीरोन पोलार्ड की बैटिंग और बॉलिंग उन्हें खास बनाती है और टी20 फॉर्मेट में उनकी उपयोगिता बहुत ज्यादा है।

हार्दिक पांड्या

1604653131

T20: 2728 रन, 27.28 औसत, 141.49 स्ट्राइक रेट, 110 विकेट, 27.45 औसत, 8.14 इकॉनमी रेट

T20I: 484 रन, 19.36 औसत, 145.34 स्ट्राइक रेट, 42 विकेट, 26.45 औसत, 8.17 इकॉनमी रेट

राशिद खान ने हार्दिक के ऑलराउंडर होने की वजह से उन्हें टीम में जगह दी है. हार्दिक पंड्या अपनी दमदार पारी से मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं.’

ALSO READ: दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल खेलने के सपने को मिट्टी में मिला सकते हैं केकेआर के ये 3 खिलाड़ी

इस भारतीय खिलाड़ी की वजह से टी20 विश्व कप गंवा सकती है भारतीय टीम: सुनील गावस्कर

gavaskar team india ap ians

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही कई खिलाड़ियों द्वारा दिये गये बयान चर्चा का विषय बने हुऐ है. यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर सभी खिलाड़ी अपनी अपनी राय दे रहें हैं. वहीं अब हार्दिक पांड्या को लेकर सुनील गावस्कर ने चिंता जताते हुऐ कहा है, कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी न करना सबसे बड़ी चिंता का विषय है. ऑलराउंडर होने के बावजूद अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो भारत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

sunil gavaskar 1200

हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है. गावस्कर के मुताबिक, अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करेंगे तो हार्दिक का यह फैसला टीम के लिए खतरा बन सकता है.  इस फैसले से टीम के कप्तान के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता, ऐसे में टीम का संतुलन बिगड़ सकता है.

आपकों बता दें कि, 2 साल पहले हार्दिक के पीठ की सर्जरी हुई थी और इसी कारण उन्हें न के बराबर गेंदबाजी करते देखा गया है. इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक ने अभी तक एक बार भी गेंदबाजी नहीं की है. हालांकि, सेलेक्टर्स ने उनका चयन करते समय यह बताया था कि, अब हार्दिक ठीक हैं और गेंदबाजी कर सकते हैं. वहीं श्रीलंका के खिलाफ पांड्या ने कुछ ओवर के लिए ही गेंदबाजी की थी.

क्यों किया गया है हार्दिक को टीम में शामिल?

03india1

सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना है, क्योंकि वह अकेले अपने दम पर मैच को कभी भी पलटने का दम रखते हैं कहा जा रहा है कि ,हार्दिक पांड्या अपनी सर्जरी के दर्द से उबर चुके हैं, लेकिन अब मैदान पर उन्हें अपनी फिटनेस को साबित करना होगा.

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी है अनफिट नहीं खेल सकेगा टूर्नामेंट, इस क्रिकेटर की खुली किस्मत

Thangarasu Natarajan

अगले महीने यूएई और ओमान में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इस साल वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगी. लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट इस पहले भारतीय टीम के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

ये खिलाड़ी ले सकता है हार्दिक पंड्या की जगह

123125 zvifgqeipa 1562137173

दरअसल आईपीएल के दूसरे चरण में हार्दिक पांड्या चोट के चलते शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल सके थे. ऐसे में  टी20 वर्ल्ड कप शरू होने से पहले हार्दिक कितने फिट होंगे ये कहना इस समय बेहद मुश्किल है. इसी वजह से टीम में हार्दिक की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. इस समय शार्दुल शानदार फॉर्म में हैं और वो धीरे-धीरे भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं. यही वजह है कि जब टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुनी गई थी तो शार्दुल को मुख्य टीम में ना देखकर सभी भारतीय फेंस को काफी हैरानी हुई थी. ALSO READ: IPL 2021: विराट कोहली से मिली शर्मनाक हार के बाद अपने इन 2 खिलाड़ियों पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन को लेकर कह दी ऐसी बात

हार्दिक पंड्या हैं चोटिल

Hardik Pandya 16b501c7e6a medium

मुंबई इंडियंस टीम के मैच विनर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी समय से इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल के यूएई लेग के शुरूआती दो मुकाबले भी मिस किए थे. इसी कारण मुंबई के फैंस काफी टेंशन में हैं, क्योंकि हार्दिक के फिट न होने का असर सीधे तौर पर मुंबई के प्रदर्शन पर भी देखा जा सकता है.

इस बीच मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान ने हार्दिक पंड्या की इंजरी पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि,

“हम प्रैक्टिस सेशन करेंगे और देखेंगे इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे. हार्दिक ने अभ्यास शुरू किया है और यही बात फिलहाल हम आपसे शेयर कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि वो फिट होंगे और आरसीबी  के खिलाफ मुकाबले के लिए मौजूद रहेंगे.”

ALSO READ: CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स से जीता हुआ मैच हारने के बाद कप्तान ओएन मॉर्गन ने इस खिलाड़ी को माना हार का जिम्मेदार, आंद्रे रसेल के लिए कही ये बात