Placeholder canvas

IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी में ये 3 टीमें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को कर सकती हैं टारगेट

आईपीएल 2023 की नीलामी में ये 3 टीमें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को कर सकती हैं टारगेट

IPL 2023: जिंबाब्वे को भारत तीन मैचों की हो रही वनडे सीरीज के आखिरी मैच के दौरान 13 रनों से हराने में कामयाब रहा। जिसके चलते केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम द्वारा मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया गया। भारतीय टीम द्वारा तीसरे वनडे मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 289 रनों का स्कोर खड़ा किया गया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे टीम 49.3 ओवरों में 276 रन के स्कोर पर सिमट कर रह गई।

एक समय सिकंदर रजा की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो यह मैच जिंबाब्वे की टीम आसानी से जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। रजा के इस मैच से आउट होते ही जिंबाब्वे यह मैच हार गया। इस मैच के दौरान सिकंदर रजा 95 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से 115 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। पिछली 6 वनडे पारियों के दौरान सिकंदर रजा का यह तीसरा शतक है।

अब ऐसी स्थिति में सिकंदर रजा आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजरों में आ चुके हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तीन ऐसी टीमों के बारे में बताएंगे, जिनके द्वारा आईपीएल 2023 के दौरान सिकंदर रजा को टारगेट किया जा सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, और नाकाम साबित हुई। मिडिल ऑर्डर में कोलकाता नाइट राइडर्स काफी संघर्ष करते नजर आए। इसके नियमित रूप से विदेशी खिलाड़ी भी कामयाब नहीं हो सके। और दबाव के चलते अपना विकेट देकर पवेलियन की ओर लौट गए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रजा का शामिल होना इस टीम के लिए एक बोनस की तरह साबित हो सकता है। नंबर 4 और 5 की स्थिति में रजा श्रेयस और रिंकू सिंह का साथ दे सकते हैं। जिनके द्वारा इस सीजन के दौरान अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया गया है।

मिडिल ऑर्डर में एक शानदार बल्लेबाज के रूप में मौजूद सिकंदर रजा अटैक करके खेलने की भी क्षमता रखते हैं। टीम में उनके शामिल होने से टीम को काफी मजबूती भी मिल सकेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स

रविंद्र जडेजा को लेकर अनबन की अफवाहों के चलते हो सकता है। जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ दें, ऐसी स्थिति में विदेशी खिलाड़ी रजा को अपनी टीम में शामिल करने का सोच सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में रजा बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ-साथ उन्हें उपयोगी गेंदबाजी का भी ज्ञान है। रजा एक शानदार फिनिशर भी हैं। चेन्नई टीम में इस खिलाड़ी के शामिल होने से धोनी के कंधों का भार कम हो जाएगा।

मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के साथ-साथ सिकंदर रजा उपयोगी गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। वह एक शानदार फिनिशर भी हैं। चेन्नई टीम में इस खिलाड़ी के आने से धोनी के कंधों का काफी भार कम हो जाएगा।

ALSO READ: टेस्ट में 100 छक्के लगा सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, ऋषभ पंत नहीं ये भारतीय खिलाड़ी सबसे पहले कर सकता है ये कारनामा

मुंबई इंडियंस

आगामी सीजन के दौरान पोलार्ड फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे, अथवा नहीं, अभी इस बारे में कुछ भी तंय नहीं है। अब ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस जो कि पांच बार की चैंपियन रह चुकी है। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को तलाशने के बारे में सोच सकती है। ऐसी स्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए सिकंदर रजा को शामिल करना एक सही विकल्प साबित हो सकता है।

फ्रेंचाइजी के लिए रजा एक सही फिनिशर भी साबित हो सकते हैं। इस सीजन के दौरान फिनिशर की कमी मुंबई को बहुत अधिक खली है।

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर रजा के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो उनके द्वारा अभी तक 58 मैच खेले गए हैं जिसने 125.45 के स्ट्राइक रेट की सहायता से 1040 रन बनाने में कामयाब रहे। उनका बल्ला भी इस दौरान पांच अर्धशतक बनाने में कामयाब रहा। वही गेंदबाजी के दौरान उनके द्वारा 7.32 की इकोनामी रेट की सहायता से 28 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई गई।

ALSO READ-ASIA CUP 2022: रोहित शर्मा के सबसे बड़े हथियार थे ये 2 खिलाड़ी, एशिया कप में हिटमैन को खलेगी इनकी कमी

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे से लौटे केएल राहुल ने किया खुलासा, अंतिम मैच में इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देख बढ़ गईं थीं दिल की धड़कने

"मै अब थक गया हूँ" जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार से बचे केएल राहुल तो भर आईं आंखे, शुभमन गिल की तारीफों के बांधे पूल

IND vs ZIM: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिंबाब्वे के खिलाफ खेला जा रहा तीसरा वनडे मुकाबला भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत कर सीरीज को अपने नाम किया। भारतीय टीम के जीतने के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल द्वारा सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की गई। केएल राहुल का कहना था कि पहली बार वह बतौर कप्तान भारतीय टीम को जिताने में कामयाब रहे जिसके बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।

राहुल का कहना था कि टीम एक पॉजिटिव सोच के साथ खेलने के लिए उतरी थी और वह चाहते थे कि मैच काफी पहले ही खत्म हो जाए पर केएल राहुल ने बताया कि जिंबाब्वे के बल्लेबाजों द्वारा भी करारी बल्लेबाजी की गई। राहुल का कहना था कि जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा की बल्लेबाजी ने सभी की धड़कनें बढ़ा दी थी।

साथ ही केएल राहुल ने शुभमन गिल की तारीफ करी और कहा कि आईपीएल के बाद से ही शुभमन गिल बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके चलते वो काफी आकर्षक नजर आते हैं। साथ ही केएल राहुल ने बताया कि शुभमन गिल का आत्मविश्वास भी गजब का है और उनका कहना था कि इसके लिए संयम की आवश्यकता होती है, जिससे कि पता चलता है की शुभमन गिल का स्वभाव भी काफी अच्छा है।

भारतीय टीम द्वारा करी गई बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

50 ओवर फॉर्मेट में जिंबाब्वे को सबसे ज्यादा बार हराने का रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। 54 बार जिंबाब्वे को पाकिस्तान द्वारा 50 ओवर के फॉर्मेट में हराया गया है।

भारतीय टीम ने यह सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, अब भारतीय टीम भी जिंबाब्वे को 54 मैचों में हार का मुंह दिखा चुकी है।

पूरी सीरीज के दौरान रहा भारतीय टीम का दबदबा

पहले ही मैच में जिंबाब्वे को 10 विकेट से हराकर भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत करी थी और दूसरे मैच में भी शानदार खेल दिखाते हुए भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को 5 विकेट से मात दी।

बात करें तीसरे मैच की तो भारतीय कप्तान केएल राहुल के द्वारा टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया था और उसके बाद भारतीय टीम द्वारा लाजवाब प्रदर्शन करते हुए जिंबाब्वे को 290 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में जिंबाब्वे की टीम मात्र 276 रन ही बना पाई और 49.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई हालाकी जिंबाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा द्वारा 115 रनों की शतकीय पारी भी खेली गई थी।

Read Also:-लिमिटेड ओवर्स के लिए शुभमन गिल हैं पूरी तरह तैयार, लेकिन इस वजह से रोहित शर्मा और चेतन शर्मा नहीं देंगे जगह

ZIM VS IND, 3rd ODI STATS: मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल और सिकंदर रजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल

मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शुभमन गिल और सिकंदर रजा ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने गिल

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय टीम के सामने आज जिम्बाब्वे की टीम शुरू से ही भारी पड़ती नजर आई. भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और शिखर धवन आज संघर्ष करते नजर आए, तो वहीं ईशान किशन और शुभमन गिल को छोड़कर नीचे के बल्लेबाज भी जिम्बाब्वे के सामने टिक नहीं सके.

भारत ने जीता मैच लेकिन जिम्बाब्वे ने जीता दिल

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की शतकीय और ईशान किशन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 289 रन बनाने में सफल रही, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने 8 विकेट गंवाने पड़े. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने गजब की शुरुआत दी और भारतीय टीम को अंत तक कड़ी टक्कर देती रही.

जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने आज भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन 49वें ओवर में वो आउट हुए और एक बार फिर मैच भारत के पक्ष में चला गया.यहीं से भारतीय टीम ने वापसी की और 1 ओवर बाद 50वें ओवर में ही जिम्बाब्वे को आल आउट कर मैच 13 रनों से अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: ZIM vs IND: “धवन और केएल राहुल को शर्म आनी चाहिए” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग

जिम्बाब्वे के शानदार प्रदर्शन के साथ ही हुई रिकॉर्ड की बारिश

जिम्बाब्वे ने आज जिस तरह से भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, उसे देखकर तो यही लगता है कि जिस दिन उनका दिन हो उस दिन ये जिम्बाब्वे की टीम किसी भी टीम को मात देने का दमखम रखती है. आज के इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कुछ रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. जिम्बाव्बे के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर का चौथा वनडे अर्धशतक जमाने के साथ पहला शतक भी जमाया. उन्होंने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. गिल ने इस मैच में 97 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और 1 छक्का की मदद से 130 रन बनाकर ब्रैड इवांस का शिकार बन बैठे.

2. जिम्बाव्बे के खिलाफ ईशान किशन ने भी दमदार पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया. ईशान ने 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और 6 चौके की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हो गए.

3. भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ब्रैड इवांस ने शानदार गेंदबाजी की और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह उनके करियर का पहला 5 विकेट हॉल था.

4. शुभमन गिल(130) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर(127) के नाम था.

5. शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सिर्फ 9 पारियों में 66.67 की औसत से 400 रन पूरे कर चुके हैं. साथ ही वे वनडे में 1000 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं.

6. वहीं, गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने. उनसे पहले 2010 में रोहित शर्मा और 2016 में केएल राहुल इस कारनामें को अंजाम दे चुके हैं.

ALSO READ: मुझसे शादी करोगे? लाइव शो में लड़की ने किया प्रपोज तो सबके सामने ही कुछ ऐसा कह गया पाकिस्तानी क्रिकेटर

7. वहीं, गिल पहली 9 वनडे पारियों में 4 अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले श्रेयस अय्यर और नवजोत सिंह सिद्धू ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

8. वनडे में विदेशी धरती पर शतक बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

  • 22 साल 41 दिन – ऑस्ट्रेलिया में युवराज सिंह
  • 22 साल 315 दिन – इंग्लैंड में विराट कोहली
  • 22 साल 348 दिन – जिम्बाव्बे में शुभमन गिल*
  • 23 साल 28 दिन – जिम्बाव्बे में रोहित शर्मा

9. सिकंदर रजा ने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा. उन्होंने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. रजा ने इस मैच में 95 गेंदों का सामना किया और 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 115 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन बैठे. बता दें कि रजा का भारत के खिलाफ यह पहला शतक भी था.

10. ज़िम्बाव्बे और भारत (ZIM vs IND) के बीच खेली गई यह लगातार चौथी सीरीज है जहाँ भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. 2016 के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली वनडे सीरीज खेली गई.

ALSO READ: ZIM vs IND: “धवन और केएल राहुल को शर्म आनी चाहिए” भारत की जीत के बाद भी बीसीसीआई पर भड़के फैंस, इस खिलाड़ी को एशिया कप से बाहर करने की उठी मांग