Placeholder canvas

Women’s T20 Challenge: डेब्यू मैच में ही लेडी सहवाग शेफाली वर्मा पर भारी पड़ी ये भारतीय महिला खिलाड़ी, टूटने से बचा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में ही लेडी सहवाग शेफाली वर्मा पर भारी पड़ी ये भारतीय महिला खिलाड़ी, टूटने से बचा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड

Women’s T20 Challenge : Velocity VS Trailblazers : महिला टी20 चैलेंज में लीग का तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच खेला जाना है। वेलोसिटी ( Velocity) की कप्तान दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) की कप्तान स्मृति मांधना ( Smriti Mandhana) टॉस में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए, बदले में वेलोसिटी को 14 रन से हार मिली है।

ट्रेलब्लेज़र्स ने खड़ा किया 190 रन का लक्ष्य

smriti mandhana
smriti mandhana

महिला टीम में ट्रेलब्लेज़र्स टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी और अच्छी शुरुआत के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। कप्तान स्मृति मांधना एक रन के स्कोर पर आउट हो गई, जिसके बाद सब्भिनेनी मेघना ने अपने डेब्यू मैच में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी अच्छी पारी खेली।

सब्भिनेनी मेघना ने 47 गेंदों में 155 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 गेंद पर 150 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली है। जिसके अलावा कप्तान स्मृति मांधना (1 रन), हेली मैथ्यूज (27 रन) , सोफिया डंकले (19 रन) और ऋचा घोष एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वेलोसिटी ( Velocity) टीम की तरफ से 20 ओवर्स में खेल में 7 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया। जिसमें स्नेह राणा ने अपने पूरे सात ओवर्स में डाले हैं। जिसमें उन्होंने 37 रन डालकर एक विकेट भी लिया है। वहीं केट क्रॉस ने तीन ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट, अयाबाँगा खाका ने तीन ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट और सिमरन दिल बहादुर ने तीन ओवर्स में 31 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं।

ALSO READ: IPL 2022: रोहित शर्मा ने दिलाया था विराट कोहली की टीम RCB को प्लेऑफ का टिकट, अब VIRAT KOHLI ने हिटमैन को कह दी ये बड़ी बात

टीम वेलोसिटी की 14 रन से हार

SHAFALI VERMA

विरोधी टीम ट्रेलब्लेज़र टीम की तरफ से 191 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम वेलोसिटी ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। ट्रेलब्लेज़र की तरफ से किरण नवगीरे ने 34 गेंद पर 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। इनके अलावा शेफाली वर्मा ( 29 रन), यास्तिका भाटिया (19 रन), लौरा वोलवार्ड ( 17 रन), कप्तान दीप्ति शर्मा ( 2 रन), स्नेह राणा ( 11 रन), राधा यादव ( 2 रन), सिमरन दिल बहादुर ( 6 रन) और केट क्रॉस ( 6 रन ) बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद वेलोसिटी को 16 रन से हार का समाना करना पड़ा।

ट्रेलब्लेज़र की तरफ से सात गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया। जिसमें रेणुका सिंह ने 4 ओवर्स 32 रन देकर एक विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर्स में 44 रन देकर दो विकेट और सोफिया डंकले में दो ओवर्स में 8 रन देकर एक विकेट लिया है। पूनम यादव ने चार ओवर्स में 33 रन देकर दो विकेट निकाले हैं। हेली मैथ्यूज ने दो ओवर्स में 20 रन देकर एक विकेट और सलमा खातून ने दो ओवर्स में 22 रन देकर एक विकेट निकाला है।

ALSO READ: Ranbir Kapoor से शादी कर बुरी फंसी Alia Bhatt, सास नीतू कपूर नहीं मानती हैं उन्हें बहू

Womens T20 Challange: लेडी सहवाग के सामने बेकार हुई हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, 10 गेंद पहले ही खत्म कर दिया शेफाली वर्मा ने मैच

लेडी सहवाग के सामने बेकार हुई हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी, 10 गेंद पहले ही खत्म कर दिया शेफाली वर्मा ने मैच

महिला टी20 चैलेंज वाला दूसरा मैच मंगलवार को खेला गया। ये मैच सुपरनोवा (Supernovas Women) और वेलोसिटी ( Velocity) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Maharastra Cricket Association Stadium) में खेला गया है। इस मैच में टीम वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद सुपरनोवा  Supernovas Women) पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर्स में 150 रन बनाए। बदले में वेलोसिटी ने 18.2 ओवर्स में ही तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए और 10 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से ये मैच जीत लिया। इस मैच में सुपरनोवा की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने और वेलोसिटी की तरफ से शेफाली वर्मा ने अच्छी पारी खेली है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी के बाद भी मिली हार

harmanpreet kaur supernovas

टॉस हारकर सुपरनोवा की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई। जिसके बाद सुपरनोवा ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए है। टीम की शुरुआत ही काफी खराब रही, विरोधी टीम ने पावरले में ही तीन खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया। जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी की संभाला और एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद की।

हरमनप्रीत कौर ने 51 गेंदों में 139 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। जिसमें सात चौके और तीन छक्के शमिल हैं। इसके साथ ही विकेट कीपर खिलाड़ी तानिया भाटिया 32 गेंदों में 36 रन की पारी खेली हैं। वेलोसिटी की तरफ से केट क्रॉस ने चार ओवर्स में 24 रन देकर 2 विकेट लिए और कप्तान दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया है।

ALSO READ: IPL 2022, RR vs GT: रविचन्द्रन अश्विन ने डाली अब तक की सबसे तेज गेंद, बड़े-बड़े तेज गेंदबाज भी रह गये इनकी स्पीड के आगे पीछे

लेडी सहवाग ने जिताया मैच, पहले ही मैच में जीते 2 अंक

VELOCITY

वेलोसिटी टीम ने पारी की अच्छी शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा जोकि लेडी सहवाग के नाम से भी जानी जाती हैं, उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज के आउट हो जाने के बाद भी पारी को धीमा नहीं होने दिया। उन्होंने 33 गेंद पर 154 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए हैं। वेलोसिटी की ओर से जीत की नीव रखने वाली भारतीय बल्लेबाज शेलाफी वर्मा की पारी के बाद लौरा वोलवार्ड ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद 18.2 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना दिए।

जिसके साथ ही सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेले गए महिला टी20 चैलेंज के इस दूसरे मुकाबले को दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली वेलोसिटी ने जीतकर 2 अंक हासिल कर लिए हैं। याद दिला दें, सुपरनोवा ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 में जीत दर्ज की है। वही वेलोसिटी टीम ने एक मैच खेला और उसमें जीत अपने नाम कर ली। वहीं ट्रेलब्लेजर्स ने एक मैच खेला है और उसमें हार का सामना किया है। अब 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच खेला जाना है।

ALSO READ: IPL 2022, RR vs GT: “औकात अफ़रीदी जैसी और एटीट्यूड विराट कोहली वाला” जॉस बटलर के साथ बदतमीजी करना रियान पराग को पड़ा भारी