Placeholder canvas

‘विराट कोहली एक नंबर का लोफर और नालायक है हमेशा लड़कियों के पीछे घूमता रहता है’: रवीश कुमार

‘विराट कोहली एक नंबर का लोफर और नालायक है हमेशा लड़कियों के पीछे घूमता रहता है’: रवीश कुमार

विराट कोलही (VIRAT KOHLI) को इन दिनों अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाएं तो झेलनी ही पड़ रही है. साल 2019 से विराट ने वो काम नहीं किया है, जिसके लिए वो मशहूर हैं. साल 2019 में विराट (VIRAT KOHLI) ने अपना 70वां शतक लगाया था. अब लोग उनके उनके 71वें शतक का सालों से इंतज़ार कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच सभी की नज़रे विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के बल्लें पर रहेंगी. सिर्फ टेस्ट ही नहीं सभी फॉर्मेट में उनका बल्ला खामोश है. हाल ही में गुज़रा आईपीएल (IPL 2022) उनके लिए अभी तक का सबसे खराब आईपीएल (IPL) रहा था.

रवीश कुमार ने कोहली को बोल दिया नालायक

ravish kumar tweet ON VIRAT KOHLI IN 2012

भारतीय मशहूर जर्नलिस्ट रवीश कुमार (RAVISH KUMAR) ने साल 2012 में विराट को लेकर एक ट्वीट किया था, जो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है. रवीश कुमार (RAVISH KUMAR) अपने इस ट्वीट में विराट कोहली(VIRAT KOHLI) को खरी खोटी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा,

‘ये विराट कोहली को कोई क्यों नहीं बताता कि लफंदर का विज्ञापन बंद करे. हर विज्ञापन में यह लोफर बनता है और लड़की पटाता है. नालायक क्रिकेटर.’

रवीश पर भड़के थे फैंस

Ravish Kohli Tweet

रवीश कुमार के इस ट्वीट को देखकर विराट कोहली के फैंस बुरी तरह से भड़क गए थे. लोगों का ऐसा कहना था कि एक पत्रकार के उपर ऐसी बोली सूट नहीं करती हैं. आप एक जाने-माने जर्नलिस्ट हैं. आपको ऐसे शब्द इस्तेमाल करने से पहले सोचना चाहिए. किसी भी खिलाड़ी को यूं खुले आम नालायक बोल देना अच्छी बात नहीं होती है.

ALSO READ: पिछले 8 महीने में 6 कप्तानों के साथ खेल चुकी है भारतीय टीम, कोच राहुल द्रविड़ का छल्का दर्द कप्तान बदलने पर कही ये बात

इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं विराट

virat kohli

इन दिनों विराट कोहली इंडिया टीम के साथ इंग्लैंड दौरे की तैयारी में लगे हुए हैं. इंडिया टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी हैं और वहां पहुंच कर टीम ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में एक बचा हुआ टेस्ट जीतकर इंडिया सीरीज अपने नाम कर ना चाहेगी.

ALSO READ: IND vs ENG: अगर बर्मिंघम में हारी टीम इंडिया तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होगा भारी नुकसान, फाइनल खेलने का टूट जाएगा सपना

“भारतीय क्रिकेटर होते तो इनवर्टर और बैटरी के विज्ञापन में लगे होते” रवीश कुमार ने विराट, धोनी और रोहित शर्मा पर कसा तंज

"भारतीय क्रिकेटर होते तो इनवर्टर और बैटरी के विज्ञापन में लगे होते" रविश कुमार ने विराट, धोनी और रोहित शर्मा पर कसा तंज

श्री लंका (Sri lanka) इस समय अपने इकॉनमी के सबसे बुरे समय से जूझ रहा है। पेट्रोल और डीजल ही नही खाने पीने की आम चीजों की कीमत भी आसमान पर हैं। तो वही श्री लंका (Sri lanka) की जनता पर लगातार हमले की खबरे भी हैं। पिछले कुछ लंबे समय से इंटरनेशनल मीडिया के लिए भी ये बड़ी खबर बनी हुई हैं। जिससे बाद हाल ही में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा से चुके श्री लंका (Sri lanka) के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के एक ट्वीट के बाद इस बात पर जमकर आलोचना हुई।

वहीं श्री लंका (Sri lanka) की इस घटना के बाद जाने माने भारतीय पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने भारतीय प्रसिद्ध से प्रसिद्ध खिलाड़ियों की देश में चल रहे गंभीर मुद्दों के सवाल पर कन्नी काटने की आदत को आड़े हाथ लेते हुए एक ट्वीट किया हैं। जिसमे फैंस के असीम प्यार और सम्मान के बाद कैसे खिलाड़ियों का क्या व्यवहार होता है। इस पर बात की है। जरूर जानें क्या कहा रवीश कुमार ने…

महिंदा राजपक्षे के ट्वीट पर भड़के कुमार संगाकरा

महिंदा राजपक्षे के ट्वीट पर भड़के कुमार संगाकरा

श्री लंका (Sri lanka) के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।। जिसके बाद उन्होंने आर्थिक संकट से जूझ रहे नागरिकों से संयम और शांति बनाए रखने के लिए एक ट्वीट किया है। जिसके बाद श्री लंका (Sri lanka) टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि ” आपके समर्थक, गुंडों और ठगों ने हिंसा को अंजाम दिया है, जो शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हमला करने से पहले आपके दफ्तर में आए थे”।

ALSO READ: IPL 2022: केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें हुई चूर-चूर, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी हुआ आईपीएल 2022 से बाहर

रवीश कुमार ने कहा कि भारत के क्रिकेटर्स होते तो बैटरी के विज्ञापन में लगे होते

रविश कुमार - संगकारा ट्वीट

भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग काफी होती है। जिसके बाद भी खिलाड़ी एक नागरिक होने के नाते जल्दी देश में चल रहे किसी हिंसा या सरकार के खिलाफ बोलते कभी नजर नहीं आए हैं। जिसके बाद एशिया (Asia)का नोबल प्राइज कहा जाने वाला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार जीतने वाले भारतीय पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में भारतीय क्रिकेटर्स के इस तरह की घटना पर क्या करते वो साथ ही जनता भी उनके इस व्यवहार के बाद भी उन्हें सिर आंखों पर रखती इस बात का जिक्र किया है।

ट्वीट में उन्होंने श्री लंका (Sri Lanka) की आर्थिक स्थिति पर क्रिकेटर्स का सरकार के प्रति विरोध के एक आर्टिकल की तस्वीर शेयर की है और साथ ही लिखा है ” श्री लंका के क्रिकेट खिलाड़ी जनता के साथ खड़े हैं। सरकार की आलोचना कर रहें हैं कि वो भाड़े के गुंडे भेजकर जनता पर हमला करवा रहें हैं। भारत के खिलाड़ी होते तो बैटरी और इन्वर्टर के विज्ञापन में लगे होते। जनता भी मार खाने के बाद इन चुप रहने वाले क्रिकेटर्स पर दिल लुभाती रहती। समय सबका साक्षी है”।

ALSO READ: हार्दिक पंड्या की बढ़ी मुसीबत, आईपीएल 2022 से भारतीय टीम को मिले धोनी जैसे मैच फिनीशर, नंबर 1 हर मामले में HARDIK PANDYA से है बेहतर