पिछले 8 महीने में 6 कप्तानों के साथ खेल चुकी है भारतीय टीम, कोच राहुल द्रविड़ का छल्का दर्द कप्तान बदलने पर कही ये बात
पिछले 8 महीने में 6 कप्तानों के साथ खेल चुकी है भारतीय टीम, कोच राहुल द्रविड़ का छल्का दर्द कप्तान बदलने पर कही ये बात

भारतीय टीम में बीते 8 महीनों में जितने कप्तान बदले उतने शायद इससे पहले कभी नहीं बदले गए. सिर्फ 8 महीनों के अंतराल पर इंडिया टीम ने 6 अलग-अलग कप्तानों को ज़िम्मेदारी दी है. इंडिया टीम के कोच राहुल द्रविड़ (RHUL DRAVID) ने 2021 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया टीम की कोचिंग की ज़िम्मेदारी ली थी. उनके टीम का कोच बनने के बाद टीम में विराट कोहली (VIRAT KOHLI) से लेकर हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) (आने वाले आयरलैंड दौरे के लिए इंडिया टीम के कप्तान) तक कप्तानी कर चुके हैं.

भारतीय टीम ने उतारे कई कप्तान

RAHUL DRAVID

टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार सपोर्ट्स से बात करते हुए कहा,

‘यह चुनौतीपूर्ण भी रहा है, हमने अंतिम 8 महीनों में 6 कप्तान उतारे, जो वास्तव में योजना नहीं थी. लेकिन हम जितने मैच खेल रहे हैं, यह उसकी वजह से हुआ है.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘कोविड-19 के कारण मुझे कुछ लोगों के साथ काम करना पड़ा जो शानदार रहा. कई खिलाड़ियों को टीम की अगुआई का मौका मिला, हमें ग्रुप में और ‘कप्तान’ तैयार करने का मौका मिला.’

ALSO READ:ENG vs IND: इंग्लैंड टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव निकला सबसे बड़ा मैच विनर

अफ्रीका दौरे पर हाथ लगी थी निराशा

RAHUL DRAVID UMRAN MALIK

दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज गवाने के बाद टीम काफी निराश दिखाई दे रही थी. राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘हम लगातार बेहतर करने की कोशिश करते हैं, हमने विभिन्न लोगों के साथ काफी कोशिश की. पिछले 8 महीनों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से थोड़ा निराशाजनक रहा. हमारा सफेद गेंद का क्रिकेट अच्छा है, इससे टीम का जज्बा झलकता है.’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाजी प्रतिभायें देखना शानदार था, विशेषकर कुछ गेंदबाज काफी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे. काफी युवाओं को अपना कौशल दिखाने का मौका मिला और काफी ने अच्छा किया जो भारतीय क्रिकेट के लिये काफी अच्छा संकेत है.’

ALSO READ: IND vs SA: राहुल द्रविड़ बर्बाद कर रहे इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, प्रतिभाशाली होने के बाद भी नहीं दे रहे मौका