Placeholder canvas

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा त्रिकोणीय सीरीज, खुद PCB अध्यक्ष रमीज राजा करेंगे सौरव गांगुली से बात

सालों बाद इस सीरीज में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, हो गया ऐलान इस तारीख को खेला जायेगा यह महामुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच सरहदी तनावों के चलते कोई आपसी क्रिकेट सीरीज नही खेली जाती है। पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। लेकिन जल्द ही पाकिस्तान टीम भारतीय टीम के साथ में त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज का हिस्सा बने, इसके लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बातचीत करने की बात की है। जिसके लिए उन्होंने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के पाकिस्तानी टीम के मैच के टिकट की बिक्री चंद मिनटों में हो जाने की बात का भी हवाला दिया है। जानिए क्या है पूरी बात…

त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तानी टीम के साथ भारत भी शामिल हो : रमीज राजा

Ramiz Raja PAKISTAN

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने आने वाले समय में इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तानी और भारतीय टीम को शामिल कर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज कराने की पेशकश रखी है। जिसके लिए उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने उनकी बात पर हामी भर दी है। जिसके बाद अब पीसीबी के अध्यक्ष बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बात करना चाहेंगे। उन्होंने आगामी एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में सौरव गांगुली से मुलाकात कर इस विषय में बातचीत के लिए कहा है। रमीज राजा ने कहा है कि, ” मैं चार देशों के त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज टूर्नामेंट के बारे में सौरव गांगुली से बात करूंगा।”

त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज को बताया क्रिकेट का भविष्य

IND vs PAK

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय सीरीज को आने वाले कल के लिए क्रिकेट का भविष्य बताया है। जिसके लिए उन्होंने कहा कि, ” आगे आने वाले समय के लिए क्रिकेट का भविष्य त्रिकोणीय और चार देशों की प्रतियोगिताओं में ही है। T20 लीग के चलते द्विपक्षीय क्रिकेट से आंखे हटा रही है, जिसमे नवीनता का पहलू कम होता जा नजर आ रहा है”।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के लिए बातचीत की जरूरत

ind vs pak

आगे अपनी बातचीत में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज न होने को लेकर उसे अनुचित बताया है। इस सीरीज के लिए राजनीति से हटकर संपर्क करने की बात कही है। उन्होंने कहा,

” इसके लिए मुझे ऐसा लगता है कि दर्शको को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से दूर रखना बिलकुल अनुचित है। भारत-पाकिस्तान मैच की T20 वर्ल्ड कप 2022 के टिकट एक दिन में बिक गई थी। हम लोगों ( क्रिकेटर्स) के पास चीजों को लेकर राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं है। अगर कोई साथी क्रिकेटर BCCI का नेतृत्व कर रहा है। तब हमें एक-दूसरे से संपर्क स्थापित करना चाहिए आखिर हम राजनीति नहीं जानते हैं”।

ALSO READ:IPL 2022: अनुभवहीन लग रही है Mumbai Indians, रोहित शर्मा के टीम की यह है सबसे बड़ी कमजोरी और मजबूती

आगे कहा कि आईसीसी के नियम को देखते हुए अगर  ये चार टीम आपस में खेलती है तब नियमों पर बात की। उन्होंने कहा कि हमें आईसीसी के नियमों को देखना होगा। लेकिन मेरा मानना ये है कि चार देशों ( इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और पाकिस्तान) के टूर्नामेंट को चलाने के लिए एक अलग CEO होना चाहिए। जिसे हर साल 15 दिनों की विंडो में आयोजित भी किया जाना चाहिए। इसका मतलब है कि प्रत्येक प्रतिभागी टीम बारी-बारी से इसकी मेजबानी करे। जिसके बीच का राजस्व को क्रिकेट बोर्ड के बीच बराबर साझा किया जाए। इसके लिए हमें तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

ALSO READ:ICC WTC में जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज, ऋषभ पंत ने कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ा, देखिये पूरी रैंकिंग

PCB अध्यक्ष रमीज राजा देखने लगे दिन में सपने, बोले- देखता हूं कौन विदेशी खिलाड़ी खेलता है IPL

रमीज राजा

PCB Chairman Statement on IPL : इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग होने का रूत्बा प्राप्त है। साथ ही साथ इस आईपीएल संस्करण के साथ IPL 15वां इंडियन प्रीमियर लीग IPL का इतिहास रचने वाला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड भी है। अब जिसका मुकाबला चिरप्रतिव्दंदी बोर्ड पाकिस्तान बोर्ड करना चाहता है। इसका खुलासा खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा ने किया है। जानिए क्या कहा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने….

अगले साल निलामी के आधार पर मॉडल की तैयारी

PSL

एक स्पोटर्स वेबसाइट से बातचीत करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा ने कहा कि अभी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी और PSL के अलावा फंड आने का कोई और साधन नहीं है। जिसके बाद अब अगले साल लीग को निलामी मॉडल के आधार पर करने के बारे में सोच विचार की जा रहा है। रमीज रजा ने कहा कि,

“’एक बोर्ड के तौर पर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए हमें और संम्पति की जरुरत है, अभी PSL और आईसीसी के फंड के अलावा हमारे पास और कुछ नहीं है। आने वाले साल से मॉडल को निलामी के अधार पर करने के बारे में चर्चा, हम चाहते हैं कि मॉडल को निलामी के आधार पर बदल दिया जाए। मार्केट भी इस लिहाज से बिलकुल ठीक है। लेकिन फिर भी हम फ्रेंचाइजी टीम के मालिक के साथ बैठकर बात करेंगे। ये पैसों का खेल हैं। जिससे ना सिर्फ क्रिकेट की इकोनॉमी बढेगी, बल्कि हमारा सम्मान भी बढेगा”।

ALSO READ:Women’s WC Points Table: वर्ल्ड कप में लगातार हार के बाद पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, अब भारत पहुंचा इस स्थान पर

फिर हम देखेंगे कि कौन विदेशी खिलाड़ी IPL खेलने जाता है

रमीज रजा

पाकिस्तान के क्रिकेट अध्यक्ष रमीज रजा ने आगे अपनी बातचीत में कहा कि वो पाकिस्तानी लीग को मॉडल के आधार पर बदल देंगे, जिसके बाद वो देखना चाहेंगे कि कौन सा विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तानी लीग को छोड़कर आईपीएल खेलने के लिए जाता है। उन्होंने आगे कहा कि,

“निलामी आधार मॉडल का मुख्य केंद्र पीएसएल ही है। अगर हम पीएसएल को निलामी मॉडल में डाल दे और पर्स की रकम को बढ़ा दें, तो हम देखेंगे कि कौन पीएसएस छोड़कर IPL खेलने जाता है। हम अगले साल के लिए चाहते हैं कि पीएसएल के मुकाबलों को होम और अवे मैच के हिसाब से रखा जाए। इससे लीग से जो रकम आएगी वो कमाल की होगी। पीएसएल इस समय जिस तरह चल रहा है, इसे बेहतर बनाते हुए आगे बढ़ाया जाए”।

बता दें, IPL के बाद पाकिस्तान में लीग की शुरुआत 2015 में हुई थी। जबकि IPL 2008 में दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है। आईपीएल की प्राइज मनी 20 करोड़ है। जबकि पीएसएल को 3.40 करोड़ प्राइज मनी दी जाती है।

ALSO READ:PSL को क्यों नजरंदाज कर देते हैं David Warner, खुद बताया पाकिस्तान लीग में हिस्सा न लेने की वजह

10 साल बाद अब भारत-पाकिस्तान का होगा आमना-सामना, PCB चीफ रमीज रजा ने कही ये बात

बाबर आजम और विराट कोहली

विश्व क्रिकेट में दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वी देश भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से क्रिकेट मैच के नाम पर केवल आईसीसी टूर्नामेंट के साथ ही एशिया कप में ही आमना-सामना होता है। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह का क्रिकेट मैच देखने को नहीं मिल रहा है।

इंडो-पाक के बीच नहीं होते ज्यादा मैच

IND VS PAK

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब मैदान में एक-दूसरे के सामने हो तो ये रोमांच ना केवल दोनों ही देशों के दर्शकों में नजर आता है. बल्कि पूरा क्रिकेट जगत इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह में दिखता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2012-13 के बाद से अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के अलावा कभी भी आपस में एक-दूसरे से मुकाबला करती नहीं देखी गई।

रमीज रजा की इच्छा, भारत-पाक हर साल खेले एक-दूसके के साथ

Ramiz-Raja

लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज रजा ने इच्छा जताई है कि हर साल किसी ना किसी तरह से भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला हो। जी हां… रमीज रजा अपने मन की ये बात ट्वीटर पर साझा की है।

ALSO READ:IPL 2022: अहमदाबाद या लखनऊ नहीं बल्कि इस आईपीएल टीम के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर

रमीज रजा का मानना है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 अन्य देश ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ मिलकर एक सुपर सीरीज खेले। ये सीरीज हर साल हो, और इसका आयोजन रोटेशन के हिसाब से एक-एक करके चारों देशों में कराया जाए।

रमीज रजा ने दिया सुपर सीरीज का आइडिया, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया भी हो शामिल

Ramiz Raja PAKISTAN

यहां रमीज रजा का मानना है कि सुपर सीरीज में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें शामिल हो, जिसमें होने वाले रेवेन्यू को आईसीसी के साथ ही चारों ही देशों की बोर्ड में बांट लेना चाहिए, जिसका आयोजन एक-एक साल इन चारों देश में हो।

रमीज रजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि

“हेलो फ्रेंड्स! मैं भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सुपर सीरीज का प्रस्ताव रखूंगा, जो हर साल खेली जाए। इसको होस्ट चारों देश रोटेशन के हिसाब से करेंगे, इसका रेवेन्यू मॉडल अलग तरह का होगा, जिसमें सभी हिस्सा लेने वाले देश आईसीसी के साथ प्रॉफिट शेयर करेंगे।”

ALSO READ: RSA vs IND: सोशल मीडिया पर दिखा मोहम्मद शमी का जलवा, एक ही ओवर में समेटे 2 विकेट, विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड